एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें? – Truth Ideas

Rate this post

जैसा की दोस्तो आप जानते होंगे। की Affiliate Marketing भी एक ऐसा प्रोग्राम है। जहा लोग आज के दौर में सबसे ज्यादा पैसा कमा रहे है। ऐसे में हमारे पास भी ऐसा कोई विकल्प नहीं होता है। या समझ नही आता है। की हम भी कैसे पैसे कमा सकते है।

आज Affiliate Marketing ki shuvaat kaise kare? का उपयोग करके ऐसे कही लोग है। जो की अच्छा खासा अपना कमीशन कमा लेते है। सिर्फ कुछ घंटे काम करके ही। कियुकी आज अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग Affiliate Marketing का उपयोग करके पैसे कमा रहे है। और फिलहाल अभी भारत में Affiliate Marketing काफी कम लोग जानते है। लेकिन आने वाले ही कुछ सालो में Affiliate Marketing भी भारत में तेजी से बड़ने वाला है। कियुकी आज के दौर में कही भारतीय ने शुरू भी कर दिया है। और लाखो रुपए तक भी कमा रहे है।

ऐसे में आज हम आपके लिए ‘Affiliate Marketing कैसे शुरू कर सकते है?’ बताने वाले है। की आप भी अपने घर बैठे पैसे कमा सकते है। वह भी आसानी से। आइए जानते है। कैसे

Table of Contents

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहा आप दूसरों के प्रोडक्ट, सर्विस को प्रमोट कर सकते है। जिसमे आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट, सर्विस, वेबसाईट,ब्लॉग, सोशल मीडिया चैनल या ईमेल मार्केटिंग के जरिए प्रमोट करते है। जिससे अगर कोई कस्टमर आपके लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है। तोह आपको उसका कमीशन मिलता है। जिसे ही Affiliate Marketing कहा जाता है।

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे?

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू कर सकते है?

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले उसके लिए नीच सिलेक्ट करनी होगी। की आप किस नीच में इंटरेस्ट है। या आप को किसी भी प्रकार की चाहे वह हेल्थ, टेक्नोलॉजी, ब्रांड, प्रोडक्ट जिस में आपका इंटरेस्ट है। या आप को अच्छी तरीके से कर सकते है। आप को वह काम आता है। या आप को लगता है। हा हम कर सकते है। तोह आप आसानी से शुरू कर सकते है।

नोट आपको वही नीच चुने जिसमे आप बेहतर तरीके से या आपको Experience है। आप एक ही नीच पर काम करे। जिसमे आप कर सकते है। अगर आप Already किसी ऐसी नीच पर काम कर रहे है। तो आप उसी से शुरू कर सकते है।

Affiliate Program कैसे ज्वाइन करे?

आपको सबसे पहले उस जिस नीच पर आप काम करना चाहते है। उस नीच को सिलेक्ट करे। जिस में आप को इंटरेस्ट हो।

जिसके बाद आपको जिस नीच पर आप काम करना पसंद करते है। उस काम को करने के लिए आपको Affiliate Program ज्वाइन करने के लिए आप पॉपुलर Affiliate Palteform पर जाकर उन्हें ज्वाइन कर सकते है। जैसे- Amazon Associates,Sharesale,Clickbank इत्यादि Palteform है। जहा आप जुड़कर प्रोडक्ट या सर्विस सेल करके आप कमीशन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Affiliate Program Sing Up करे?

आप एफिलिएट प्रोग्राम पर जाकर जिस नीच पर आप काम करना चाहते है। आप को उस पर Sing Up करना होगा। जिसमें आपको कॉन्टेक्ट Details के अलावा payment method जिसमे आपका PayPal Account भी होना चाहिए। यह सब आपको भरके सबमिट करना होगा।

Affiliate Link generate करे?

अब आपको जब आपके Sign Up हो जाए। आपका पूरा Account set up हो जाता है। जिसके बाद आप जिस पर Affiliate Marketing करना चाहते है। आपको Affiliate Link मिलेगी। जिसको आप अपने promotions में use कर सकते है।

Affiliate Product Select करे?

अब आप अपने नीच के हिसाब से जिस भी प्लेटफॉर्म में काम करना चाहते है। आप उसे सिलेक्ट करके आप जिस भी प्रोडक्ट, सर्विस को सिलेक्ट करके उसकी Affiliate Link को प्रमोट कर सकते हैं। जो आपके आपने Account में प्रोडक्ट, सर्विस की Link मिल जायेगी। जिसे आप प्रमोट कर सकते है।

Affiliate Program के Promotion शुरू करे?

अब आप अपनी वेबसाईट, यूट्यूब चैनल,ब्लॉग,Email Marketing के जरिए शुरू कर सकते है। आपके Affiliate Link को अगर यूट्यूब है। तोह उसके डिस्क्रिप्शन में add करे या कोई ब्लॉग, आर्टिकल हो तो उसमे एड करे। जिसके माध्यम से कोई भी कस्टमर जब आपकी चैनल या वेबसाईट पर आता है। तोह उस लिंक के माध्यम से वह जायेगा। और उसे परचेज करेगा। जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलेगा।

आप इन सभी बातों को ध्यान रख कर शुरु कर सकते है। इसके अलावा भी आपको जब आप पूरी तरीके से Affiliate Marketing में Successful होने के लिए आपको अपने नीच के हिसाब से प्रोडक्ट, सर्विस को सिलेक्ट करे। जिसके बाद आप अपने कंटेंट के माध्यम से अपने ऑडियंस को वैल्यू provide करना होता है। और अपने कंटेंट को वास्तविक या सहायक बनाए रखना होता है। इसके अलावा आपको धैर्य, निरंतरता,और अच्छी मेहनत की जरूरत होती है। जिसके बाद ही आपको इसमें कुछ समय जरूर लगता है। पर आप इसे शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इन्हें भी पढ़े?

Affiliate मार्केटिंग के फायदे?

अब अगर हम एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बात करे। तोह ऐसे कही फायदे है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने का मौका

Affiliate Marketing आपको घर बैठे ही पैसे कमाने का मौका देता है। जिसमे आप अपने घर बैठे ही पैसे कमा सकते है। जिसमे आप किसी भी प्रकार के कोई भी Affiliate Marketing के प्रोग्राम या प्रोडक्ट, सर्विस को मार्केटिंग करके जब आप प्रमोट करते है। तोह आप को उसका कमीशन मिलता है।

किसी भी तरह के प्रोडक्ट, सर्विस को Affiliate कर सकते है।

आप Affiliate Marketing के जरिए किसी भी प्रकार के जिसमे आप अच्छी तरीके से रुचि रखते है। आप उस प्रॉडक्ट को बेच सकते है। आपके पास काफी प्रॉडक्ट होते है। जिसमे आप अपने हिसाब से प्रॉडक्ट, सर्विस को चयन करके उन्हें Affiliate Marketing के ज़रिए बेच सकते है। जो की आप अपने घर बैठे ही दुनिया के किसी भी कोने में या आप भारत में बैठे लोगो को टारगेट करके भी प्रॉडक्ट, सर्विस को बेच सकते है।

Affiliate Marketing में किसी भी प्रकार की निवेश की आवश्यकता

Affiliate Marketing में किसी भी प्रकार की कोई भी निवेश की जरुरत नही होती है। बस आपको Affiliate Program में ज्वाइन करना होता है। जिसके बाद आप प्रॉडक्ट, सर्विस को प्रमोशन करना होता है। जिसके बाद कोई भी आपकी Affiliate Link se खरीदता है। तोह आपको कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing के लिए टिप्स?

Affiliate Marketing जब आप शुरू करते है। तोह आपको कुछ टिप्स जरूर समझनी चाहिए। जैसे –

अपने निच से रिलेटेड प्रॉडक्ट, सर्विस चुनें?

आपको अगर एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होना है। तोह आपको उन प्रॉडक्ट को चुनना होगा। जिसमे आपको काम करने में भी मजा आए। और आप उसे अच्छे तरीके से कर सकते है। जी हां दोस्तो आपको और लोगो को जिनको आप टारगेट करके बेचेंगे। जिस से आपको भी उन प्रॉडक्ट को प्रमोट करना आसान होगा। कियुकी आप उस को अच्छे से समझ सकते है। की लोगो को क्या जरूरत है। और आप उन्हे किस प्रकार की वैल्यू दे रहे है।

सोशल प्लेटफार्म का उपयोग करे।

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है। या कोई ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपको भी लगता है। हा में इस काम को कर सकता हु और अपने ऑडियंस को टारगेट कर सकता हु तो आपको काफी आसानी होगी। इसके अलावा भी जिन लोगो के पास कोई भी ऐसा प्लेटफार्म नही है। जहा से वह Affiliate Marketing करके पैसा कमाए।

ऐसे में वह फेसबुक ग्रुप, वॉट्सअप के जरिए भी उनमें कुछ यूनिक कंटेंट बना कर डाल सकते है। जिससे आप पैसे कमा सकते है। ऐसे ही की तरह की प्लेटफार्म है जहा से आप अच्छा खासा अर्न कर सकते है।

प्रॉडक्ट , सर्विस को एक्सप्लेन करे।

आप जब Affiliate Marketing करना शुरू करते है। तब आपको एक बात का जरूर ध्यान देना जरूरी है। की आपको प्रॉडक्ट, सर्विस को अपने कंटेंट में पूरी तरह से जो लोगो को अच्छी से समझ आए और आपके प्रॉडक्ट को खरीदने के बाद उसे किस तरह का benefits (फायदा) हैं। जिसे उस प्रॉडक्ट, सर्विस को काफी लोग खरीदे। जिसे भी आपको Affiliate Marketing se अच्छा कमीशन मिलेगा।

निष्कर्ष

उम्मीद है। की आपको हमारा आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। अगर आपको किसी भी तरह कोई डाउट्स है। तोह आप हमे कॉमेंट करके जरूर पूछ सकते है अगर आपको हमारा आर्टिकल helpful लगा हो तो आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं।

FaQ:

एफिलिएट मार्केटिंग में एक शुरुआत करने वाला कितना कमा सकता है?

एफिलिएट मार्केटिंग में कमाई अलग अलग उत्पादों पर निर्भर करती है। की उत्पाद की कीमत, ऑडियंस, आपने प्रॉडक्ट किस प्रकार का लिया है। ऐसे में कही लोग महीने के हजारों भी कमा ते है। तोह कही लोग लाखो रुपए तक भी कमाते है। यह सब काम करने के तरीके पर निर्भर करता है। की आप उसे वैल्यू वाला प्रॉडक्ट दे रहे हैं।

शुरुआती लोगों के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

  • प्रॉडक्ट , सर्विस को चुने
  • अपना कमीशन तय करे।
  • एफिलिएट नेटवर्क से जुड़े।
  • अपनी वेबसाईट या ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक जोड़े

एक एफिलिएट कितना कमीशन बनाता है?

एफिलिएट के लिए हर प्रॉडक्ट, सर्विस पर अलग अलग कमीशन होता है।जिसमे आपको 1 से 10% तक कमीशन देखने को मिल जाता है। जैसे प्रॉडक्ट अगर 100 डॉलर का है तो आपको 10 डॉलर मिलेंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में कैसे करें?

  • सोशल मीडिया का उपयोग करें।
  • ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करे।
  • ब्लॉगिंग करे।

Leave a Comment