अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | Agarbatti Business kaise shuru kare

Rate this post

Agarbatti ka business kaise shuru kare: जी दोस्तों अगर आप भी अगरबत्ती का बिजनेस के बारे में हम आपको बताने वाले है कि आप किस प्रकार से अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करके कमा सकते है ढेर सारा मुनाफा।

आज भारत देश में अगरबत्ती कि मांग बढती जा रही है। क्युकी यह एक सभी के घर होती है हर शुभ काम से लेकर धार्मिक कार्यक्रम तक शुरू अगरबत्ती से होती है। कियुकी अगरबत्ती कि मांग भारत देश में सबसे ज्यादा रही है सबसे ज्यादा हर काम शरू करने से पहले अगरबत्ती को ही लगाया जाता है।

अगरबत्ती को सबसे अच्छा एयर फ्रेशनर माना जाता है। अगरबत्ती का उपयोग हवा और आसपास की दुर्गंध को दूर करने के लिए किया जाता है। घरों, होटलों, मंदिरों, कारों और कार्यालयों में अगरबत्ती का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। अगरबत्ती का धार्मिक महत्व भी है। जिसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है।

हामरे देश एक धर्मनिरपेक्ष देश होने के साथ साथ यहाँ हर धर्म कि पूजा पाठ के लिए कुछ ने कुछ चीजो कि जरुरत रहती है जिसमे एक अगरबत्ती है जिसका ज्यादातर उपयोग हिन्दू धर्म में होता है क्युकी कोई भी त्यौहार हो जिसमे अगरबत्ती का उपयोग जरुर होता है। अगरबत्ती का काम सुंगनधित खुसबू फ़ैलाने का काम रहता है।

एक भारत देश ही जहा सबसे ज्यादा उपयोग अगरबत्ती का रहता है जिससे आए दिन इसकी मांग मार्किट में रहती है और हर कोई चाहता है कि बिजनेस करे जिसमे से एक बिजनेस अगरबत्ती का है अगरबत्ती का बिजनेस पुरे साल इसकी मांग मार्किट में बनी रहती है जिसके तहत आप भी इसे शुरू कर सकते है।

अगरबत्ती का बिजनेस किस प्रकार शुरू करे

अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इसके बारे में अपने एरिया कि मार्किट में राय जरुर ले कि मार्किट में इसकी डिमांड कैसी है वैसे इसकी डिमांड तो रहती है। आपको इसके बारे में बिजनेस शुरू करने से पहले अच्छी राय लेना आवश्यक है क्युकी यह एक आपको अच्छी सलाह के बाद आप अच्छा बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको इसके बारे में अच्छे से पता होना जरुरी है।

अगरबत्ती सबसे अधिक लाभदायक व्यावसायिक विचारों में से एक है। कि इसकी स्टिक के कितने रुपए में मिल रही है इसका मटेरियल कितने रुपए का है इसके बारे में आप पूरी जानकारी लेने के बाद आप आसानी से शुरू कर सकते है।

 

ताकि आपको कोई परेशानी ना हो आप आसानी से शुरू कर सके इसके लिए आपके बिजनेस शुरू करने के लिए मार्किट के बारे में,इसके मटेरियल के बारे में,इसकी मांग के बारे में हर चीज कि सम्पूर्ण जानकरी होना आवश्यक है तभी आप शुरु करे नहीं तो हर कोई बिना जानकारी लिए शुरू करने के बाद वह नहीं सोच पता है कि अब क्या करे और वह उसके मुताबिक काम करता है।

जो कि एक बिजनेस के बारे में कुछ सिखने और नहीं सिखने वालो के लिए भी काफी फर्क होता है इसलिए आप बिजनेस शुरू करने के पूर्व जानकारी अवश्य ले।

मार्किट में अगरबत्ती कि मांग

अगरबत्ती एक ऐसा व्यवसाय है जहाँ आप बड़ी कमाई कर सकते हैं, यह एक फेमस बिजनेस है। अगरबत्ती किसी भी पारंपरिक, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपयोग में आने वाली है। अगरबत्ती व्यवसाय एक बढ़ता हुआ उद्योग है।

अगरबत्ती की बाजार में काफी मांग है, बाजार में इसकी भारी मांग है। यह वह व्यवसाय है जिसे आप एक छोटे से निवेश से शुरू कर सकते हैं और आप इस व्यवसाय से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

खासकर एशिया में बाजार में अगरबत्ती की मांग तेजी से बढ़ रही है। वैसे तो कई धार्मिक परंपराओं में अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल खुशबू और चेतना को बदलने की एक विधि के रूप में भी किया जाता है – इसलिए जैसा कि आप देख सकते हैं, बाजार में अगरबत्ती की मांग बढ़ रही है।

दुनिया की बढ़ती आबादी के साथ बाजार में अगरबत्ती की मांग तेजी से बढ़ रही है। अगरबत्ती का उपयोग मंदिरों, घरों और अन्य स्थानों में धार्मिक उद्देश्यों के लिए और गंध के लिए भी किया जाता है। बाजार में उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण मांग तेजी से बढ़ रही है।

अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल

हमें अगरबत्ती बनाने के साथ उसकी मांग को पूरा करने के लिए हमें कच्चे माल कि जरुरत भी होती है इसके लिए हमें कच्चे माल के लिए उसकी जरुरत को पूरा करने के लिए कि कच्चा माल कहा मिलता है जहा मिलता है। वहां आप सम्पर्क करे आप एक अच्छी कौलेटी का माल चुने जिसमे आप उसे और कुवालिटी बेस्ट बनाने के लिए करे।

आप किस प्रकार कर सकते है अगरबत्ती बनने के लिए आपको कुछ सामग्री कि जरुरत होती है जैसे-

अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री एक विशेष सामग्री है जिसका उपयोग अगरबत्ती और अगरबत्ती बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, इसे धूप पेस्ट कहा जाता है। यह एक प्रकार का पेस्ट है जो विभिन्न सामग्रियों, जैसे राल, गोंद, चंदन पाउडर आदि से बनाया जाता है।

यह सामग्री एक प्रकार का सूखा गोंद है जिसका उपयोग अगरबत्ती या अगरबत्ती बनाने के लिए अगरबत्ती, चूरा और अन्य सामग्री को एक साथ चिपकाने के लिए किया जाता है। तो, अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल एक विशेष सामग्री है जिसका उपयोग अगरबत्ती बनाने के लिए किया जाता है। जिनमे से मुख्य है-

  • चन्दन पाउडर
  • गोंद
  • सफ़ेद चिपट पाउडर
  • बांस स्टिक
  • परफयूम (अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने में उपयोग कि जानी वाली )
  • जिगात डस्ट पाउडर
  • कुप्पम डस्ट
  • चारकोल पाउडर
  • केमिकल पाउडर
  • अगरबत्ती खुशबु रहित तेल

अगरबत्ती बनाने में खर्च कितना आता है

आमतोर पर अगरबत्ती बनाने में खर्च रुपए कि बात करे तो आप इससे शुरू में खर्च जरुर करना पड़ता है लेकिन आप एक बार खर्च करके इससे कमाए पैसे को इसी में इन्वेस्ट करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

क्युकी कोई भी बिजनेस में शुरू में इन्वेस्ट करके बाद में आपको रिटन मिलता है आप जो भी पैसा कमाते है आप इसी में आपना बिजनेस बड़ा कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते है जो कि एक अच्छा स्कोप है यह बिजनेस कभी भी खत्म होने वाला बिजनेस नहीं है यह हमेशा से इसकी बाज़ार में मांग रही है और लोग अच्छा पैसा भी कमा रहे है आप भी इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

अगरबत्ती बनाने की मशीन को चुने

अगर हम बात करे की अगरबत्ती बनाने कि मशीन की तो आप इसके लिए मशीनों का सहारा ले सकते है जो एक बहुत स्पीड से अगरबत्ती बनाने कि प्रक्रिया है हम अपने लागत अनुसार मशीन ले सकते है। जो की एक बहुत जरुरी है वेसे हम बात करे की मशीन के टाइप कि मशीन को 3 प्रकार की होती है मेनुअल मशीन,सेमी आटोमेटिक मशीन,हाई स्पीड मशीन है। चलिए विस्तार से जानते है मशीनों के बारे में।

मेनुअल मशीन अगरबत्ती की मशीन

यह मशीन एक व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है इसे चलाना काफी आसान होता है इससे ओपरेट करना काफी आसान होता है बस इस मशीन को चलाने के लिए इसके निचे पैडल मारकर चलाया जा सकता है यह काफी सस्ती और टिकाऊ होती है यह बिजली से नहीं चलती है।

यह एक घंटे में 1,2 किलो अगरबत्ती बना सकती है यह अगरबत्ती की मशीन 13000 से 15000 तक में मिल जाती है।

ओटोमेटिक अगरबत्ती की मशीन

आटोमेटिक मशीन यह आपको इसके नाम से ही पता चलता है कि यह अगरबत्ती कि मशीन पूरी तरीके से ओटोमेटिक चलने वाली मशीन है इसे ओपरेट करने की जरुरत नहीं पड़ती है बस इसमें आप इसके कच्चे मटेरियल और इसमें बांस की स्टिक को डालकर इसे सेट कर दे फिर यह खुद अगरबत्ती बना कर बहार कर देती है।

जिसे आप एक केरेट में इकट्ठा कर ले यह मशीन एक मिनिट में 150,200 अगरबत्ती काड़ी के आसपास बना देती है यह मशीन कई तरह कि साइज़ कि होती है जिसमे अलग अलग तरह के रेट होते है।

इसकी कीमत कि बात करे तो इसकी कीमत 70 हजार से 85 हजार तक में मिलती है।

हाई स्पीड अगरबत्ती की मशीन

इस मशीन के नाम से ही पता चलता है। इस मशीन कि क्या स्पीड होगी इसमें आपको बस कच्चा माल मटेरियल तेयार करना होता है जिसके बाद आप अपना कच्चा माल तेयार करके इस मशीन में डाल दे जिसके बाद यह खुद ही अगरबत्ती बनाना शुरू कर देती है।

आपको कोई कर्मचारी मजदुर कि जरुरत नहीं पड़ती है। और आप आसानी से आपना काम कर सकते है यह मशीन कि अगरबत्ती बनाने का कार्य कि बात आकरे तो आप इसमें एक मिनिट में 250 से 400 तक अगरबत्ती बना सकते है।

इस मशीन कि कीमत कि बात करे इसकी कीमत तक़रीबन आज बाजार में एक लाख बीस हजार या 1 लाख 40 हजार के आसपास है।

अगरबत्ती का कच्चा माल मिक्स करने कि मशीन

जैसा कि आप सभी को नाम से पता है कि कैसी मशीन होगी जी हा दोस्तों यह मशीन अगरबत्ती का कच्चा माल उसके मटेरियल को मिक्स करने कि मशीन है। जो कि आपको बिना कुछ हाथ लगाये यह मशीन आपके अगरबत्ती के कच्चे मटेरियल को मिक्स करने कि मशीन है।

जिससे आपको बस उसके अंदर कच्चा डालना पड़ता है उसके बाद आपको मशीन को start करना पड़ता है जो कि एक ही बटन से चालू होती है जिसे आप आसानी से कर सकते है। यह मशीन आपको मार्किट में मिल जाएगी जिसकी कीमत तक़रीबन 25 हजार से 28 हजार के आस पास में मिल जाएगी।

इसमें तक़रीबन आप एक बार में 15 से 20 किलो में आपको यह आपको कच्चा माल तेयार करके दे देगी जिसे आप अगरबत्ती कि बनाने कि मशीन में डाल सकते है।

अगरबत्ती को सुखाने का पंखा

यह एक अगरबत्ती का पार्ट ही है जिससे आप आपने अगरबत्ती बन जाने के बाद उससे सुखाने के लिए छोड़ते है तो यह सुखाने कि ही मशीन है। जिससे आप अगरबत्ती अच्छे से सुखा सकते है अगर आप अगरबत्ती को टाइम पर नहीं सुखाते है उसके ख़राब होने का दर रहता है जिसे बन जाने के तुरंत बाद उससे सुखाने कि प्रोसेस रहती है।

जिसे आप इस पंखे कि मदद से सुखा सकते है और आप अगरबत्ती को अच्छी बना सकते है यह मशीन तक़रीबन एक बार में 60 से 80 किलो तक की अगरबत्ती सुखा सकती है। यह मशीन आपको 20 से 25 हजार या उससे अधिक में मिल जाएगी।

अगरबत्ती बन जाने के बाद आप यह सावधानी रखे

  • अगरबत्ती बन जाने के बाद आप इसे किसी भी तरह के गीले स्थान पर ना रखे।
  • अगरबत्ती सुखाने के लिए आप ज्यादा धुप में बिलकुल भी ना सुखाए कियुकी जयादा धुप की वजह से सिकुड़ती है।
  • आप इसे किसी ऐसी जगह ना रखे जहा नमी हो।
  • अगरबत्ती को पखो में सुखाए जो इसके पंखे अलग तरह के आते है जो कि केरेट में लग जाने के बाद आप इसे पंखे के चारो और लगाये जिसके बाद आप पंखा चालू करदे।
  • आप अगरबत्ती कि गुणवता परखने के लिए उसे चेक जरुर करे कि उसका पेस्ट तो जल रहा है।
  • ज्यादातर बारिश के मोसम में ही अगरबत्ती खराब होती है इसलिए आप इसे नमी से बचाए ऐसी जगह रखे कि इसमें कोई नमी ना हो।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको हमने वह जानकारी दी है जिसके बारे में आप जानना चाहते थे हम आशा करते है कि हमारा आर्टिकल पढ़कर आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा और हम आप को ऐसी किसी जानकारी के बारे में कुछ पूछना चाहते है। तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेन्ट करे हम आपको जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे।

आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप हमारी बातो को ध्यान में रखकर शुरू कर सकते है। की आप उन बातो को ध्यान में रख सकते है। क्युकी इस बिजनेस में काफ़इ स्कोप है क्युकी यह हर शुब काम शुरू करने के लिए त्योहारों में मंदिरों में सभी दूर अगरबत्ती का ही उपयोग किया जाता है। आर आप भी बिजनेस शुरू करने के लिए अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े

  1. Gaon me paise kaise kamaye.
  2. दोना पत्तल बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें।

Leave a Comment