आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें?

4/5 - (4 votes)

flour mill business in Hindi: हेल्लो दोस्तों आज में बात करने वाला हु आटा मील फैक्ट्री के बारे में जैसा की आप जानते होंगे आज के दौर में हमारे लिए अनाज कितना जरुरी है और इसी के साथ आप यह भी जानते है कि हर एक एक घरो में गहू, मक्का,चावल,दाल इत्यादि को पिस कर कुछ ने कुछ बनाया जाता है।

आज हम रोटी के बारे में बात करे तोह वह भी गेहूं को पिस कर बनाते है ऐसे ही गावो और शहरों में भी कही लोग जो मशीनों के माध्यम से गेहूं को पिसवाते है दुकानों पर ऐसे में आप भी यह बिजनेस कर सकते है वह भी आप अपने घर में या ऐसी जगह में जहा पर जहा मार्किट अच्छा हो आप रोजाना इस बिजनेस के माध्यम से 2 से 3 हजार रुपए दिन के हिसाब से भी कमा सकते है।

तो चलिए शुरू करते है आटा चक्की के बिजनेस के बारे में की आप किस प्रकार यह बिजनेस कर सकते है।

आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बाज़ार में जगह का चयन करना पड़ेगा की मार्किट में किस तरीके से आप यह बिजनेस शुरू कर सकते है आपको इसके लिए मार्किट रिसर्च के साथ साथ आपको यह भी देखना पड़ेगा की क्या लोग वहा आटा पिसा रहे है साथ ही आपको यह भी देखना है कि वहा पर लोगो कि राय क्या है।

इसी के साथ अगर वहा पर मार्किट अच्छा हो और आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति flour mill business तोह नहीं कर रहा है कियुकी उससे आपके ग्राहक भी प्रभावित हो सकते है इसलिए आपको इन बातो का विशेष ध्यान देना आवश्यक है।

आटा चक्की बिजनेस के लिए सुरक्षित फंडिंग करे

आटा चक्की के लिए आपको एक सुरक्षित फंडिंग की आवश्यकता होती है जो की आप आपने बिजनेस को शुरू करने के लिए करते है कियुकी यह आप पर निर्भर करता है अगर आप मार्किट में इसे शुरू करने के बारे में सोचते है तो आप इसे छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते है जिसमे आपको 1.50 से 2.50 लाख रुपए में शुरू कर सकते है।

इसी के साथ आप अगर इसे 2 से 3 हजार वर्ग फिट तक शुरू करने के बारे में सोचते है तोह इसमें आपको 8 से 10 लाख रुपए तक शुरू कर सकते है इसी में आपको मशीन वगेरह सब की जरुरत को पूरा कर सकते है।

इसी के साथ आप इसको बिजनेस के लेवल कम्पनी लेवल तक भी कर सकते है जिसमे आपको 10 से 15 लाख रुपए में मशीने मिल जाएगी और आपको इसी के साथ इसमें कुल लागत के साथ ज़मीन पर आप इसे तेयार कर सकते है जिसमे आप कम्पनी के कर्मचारी से लेकर बिजली,पानी इन सभी खर्च को मिलाकर आप इसे 25 से 30 लाख रुपए में तेयार कर सकते है।

आटा चक्की बिजनेस के लिए स्थान चुने

आटा चक्की के बिजनेस में आपको जगह का चयन भी काफी जरुरी है अगर आप इसे छोटे स्तर पर कर रहे है तोह आपको मार्केट रिसर्च करे जिसके बाद उपयुक्त स्थान चुने।

अगर आप इसी के साथ इसे कम्पनी लेवल पर शुरू करने के बारे में सोचते है तो आपको इसके लिए भी किसी ऐसी जगह जहा मार्केट में नजदीक के साथ ही आपके आटा की मांग अधिक हो और गेहूं को आपकी कम्पनी में उपलब्धता भी तेज़ी से हो जिससे आपके कम्पनी में कार्य करने की प्रगति हो।

आटा चक्की का बिजनेस में आपको गहूं भी आसानी से मिल जायेंगे कियुकी भारत में गेहूं कि खेती भी ज्यादा होती है जिससे आपको बाज़ार मूल्यों में मिल जायेगा जिससे आप एक बहतर क्वालिटी में गेहूं की खरीदारी भी कर सकते है जिसे आप कम्पनी में इसे छान कर आटा बना सकते है।

आपको इन सभी बातो का ध्यान आवश्यक है।

आटा चक्की के उपकरण

अब बात आती है की आटा चक्की के लिए किन उपकरणों की आवश्यकता है।

आटा चक्की का बिजनेस में आपको उपकरण कि भी आवश्यकता होती है जिसमे आप आटा को पिसते है इसमें आप इसे दो तरीके से भी कर सकते है।

  1. आप इसे छोटे स्तर भी कर सकते है जैसे आपने इसे एकं छोटी सी दुकान से शुरू किया जिसमे आपको कम लागत में मशीन खरीद सकते है और इसी के साथ आप जिस तरीके से लोग डायरेक्ट गेहूं लेकर आते है और फिर दुकान पर गेहूं पिसवा कर ले जाते है जिसमे आपको वह पिसवाने के रुपए देते है ऐसी में इसमें काफी कम रुपए कि आवश्यकता होती है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है
  2. फ्लोर मिल बिजनेस के बारे में इसमें आपको कम्पनी लेवल पर अत्यधिक मशीनों की आवश्यकता होती है जिसमे शिफ्टिंग,गेहूं छानने की मशीन जिसमे आप इसका पूरा सेट लगवा सकते है जिसमे मशीन कि कीमत 15 लाख रुपए तक हो सकती है यह आप पर निर्भर करता है की आप इसे किस तरीके से व्यवस्थित करवाते है आपको इसके अलावा भी कही प्रकार कि अलग अलग मशीन मिल जाएगी जो की 20 से 30 लाख रुपए तक भी आती है या इससे अधिक।

इसे Industrial Atta Chakki Mashine कहते है जो की इसकी कीमत काफी अधिक होती है इसमें आप 5 टन तक का गेहूं भी पिस सकते है इसकी Frequency 50,60,150 Hz तक होती है साथ ही इसमें 1 से 1.5 साल तक वोर्रेंटी भी आती है इन मशीन में three फेज की जरुरत होती है और यह चलाते समय फुल ऑटोमेटिक होती है सभी मशीन अलग अलग तरह की कैपिसिटी की होती है।

इन्हें भी पढ़ें?

आटा चक्की शुरू करने में लगने वाले कर्मचारी

आटा चक्की में इसे बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए कर्मचारी की भी जरूरत पड़ती है आपको ऐसे कर्मचारी की जरुरत को पूरा करना पड़ेगा जिसमे आटा पिसाई का ज्ञान होंना आवश्यक है।

जिन लोगो को आटा पिसाई में अनुभव हो आप उन्हें रख सकते है जिससे आपको कर्मचारी से आटा चक्की में काम करने पर प्रगति मिल सके।

आटा चक्की का लायसेंस और परमिट

आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस और परमिट की भी आवश्यकता होती है। अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है। तब आपको इसमें सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना होता है। जिससे आपको कानून तौर पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। और अगर आप इसी बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने का सोच रहे है। तो आपको कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।

इसी के साथ आपको बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए इसके एफएसएसएआई (FSSAI) में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। कियुकी आपका यह बिजनेस फूड बिजनेस है। आपको इसके साथ ही आपको जीएसटी नंबर लेना पड़ेगा।

जिसे आप आवेदन करके प्राप्त कर सकते है। इसे आप आपके नजदीक में सरकारी कार्यालय या ऑनलाइन भी आवेदन दे सकते है। जो की आपके पास कुछ ही दिनों में मिल जाते है।

आटा चक्की के बिजनेस से मिलने वाला लाभ

आटा चक्की से मिलने वाले लाभ भी कही है। कियुकी आज के दौर में हर घर की जरूरत है। अनाज कियुकी आते से ही घरों में रोटी, तोष, पिज्जा, बर्गर ऐसे कही तरह-तरह के पकवान बने जाते है। जो की आटे से बनते है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है।

अगर आप इसे बड़े स्तर पर या छोटे स्तर पर शुरू करेंगे। तो काफी अच्छर चलने वाला बिजनेस है। इसके लिए भी आपको एक मजबूत रणनीति की जरूरत पड़ती है। आप इसे तभी शुरू कर सकते है। जब आपके पास अच्छी रणनीति हो। आपको इसे वहा शुरू करना चाहिए। जहा गावों और शहर को साध सके।

जिससे आपको इन क्षेत्रों से अधिक मुनाफा कमा सकते है।

आटा चक्की के लिए मार्केटिंग प्लान बनाए।

अगर आप अपने बिजनेस को दूर तक पहुंचाने के बारे में सोचते है। तोह आपको एक बेहतरीन मार्केटिंग प्लान की भी आवश्यकता होगी। जिससे आप अपने बिजनेस को बड़ाने से आपको नए – नए कस्टमर मिलेंगे। जिससे आपको बिजनेस मार्केटिंग प्लान बनाने में भी कही फायदे है।

आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग अखबारों के माध्यम से या सोशल मीडिया मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते है। कियुकी इन्ही के माध्यम से कही लोग जुड़े है। जो आपको नए- नए कस्टमर मिलेंगे। और इसी के साथ आप अपने क्षेत्रों ‌‌‌‌‌में पोस्टर, बैनर के माध्यम से आपके बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते है।

जिससे आपका बिजनेस काफी सफल होगा। इसी के साथ आप अपना नंबर भी दे। जिससे लोग आपसे कॉन्टेक कर सके। आप इन्ही के सहायता से अच्छी मार्केटिंग कर सकते है।

आटा चक्की बिजनेस में रिस्क जाने।

वैसे हम बात करे की इस बिजनेस में रिस्क भी है। जैसे जायदा दिनों तक कोई भी सामग्री एकत्रित जो की फूड से जुड़ी हो। उनमें किसी ने किसी प्रकार की समस्या होती है। जैसे फफूंद पड़ जाती है।

और उनमें ऐसी समस्या भी होती रहती है। ऐसे में हमे उनकी भी विशेष ध्यान आवश्यक है। अब इनके अलावा भी कही प्रकार के जोखिम होते है। जैसे गेहूं में कीड़े वगेरह पढ़ जाते है। ऐसे में हमे उनकी छनाई और उनमें किसी भी प्रकार की कोई भी ऐसी दूषित मटेरियल ना मिले जिससे ग्राहक के स्वास्थ्य पर कोई भी प्रभाव हो। हमे इन सभी विषय पर ध्यान आवश्यक है।

जिससे आप उन्हे एक बेहतर पोष्टिक आहार प्राप्त हो सके ।

आपको इन सभी बातो का ध्यान जरूरी है।

निष्कर्ष

आटे चक्की का बिजनेस के बारे में हमारे द्वारे आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। ऐसे में अगर आपके पास ऐसा कोई प्रश्न हो जो आपको आटे चक्की के बिजनेस के बारे में आप हमसे पूछ सकते है।

और इसी के साथ आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा है। आप कॉमेंट करके हमे जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखे। धन्यवाद

 

FAQ;

  • क्या आटा एक अच्छा व्यवसाय है?

जी हा दोस्तो आटा चक्की का व्यवसाय एक अच्छा व्यवसाय है। कियुकी यह एक पोष्टिक आहार में आता है। और इसी की मार्केट में सबसे ज्यादा मांग है। कियुकी यह हर घर की जरूरत है।

  • क्या आटा चक्की व्यवसाय लाभदायक है?

जी हा आटा चक्की व्यवसाय एक बेहतर लाभदायक व्यवसाय है। कियुकी आज की सबसे ज्यादा जरूरत है। आटे की है। और यह हर घर की जरूरत है।

Leave a Comment