Bank se paise kaise kamaye | बैंक से पैसे कैसे कमाए 2023 में?

4.1/5 - (38 votes)

दोस्तो आज हम बात करने वाले है। की आप ‘बैंक से पैसे कैसे कमाए अगर आप भी अपने घर बैठें ही paise kaise kamaye या Bank se paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे है। तोह आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। कियुकी हम आपको आज उन सभी के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

साथ ही हम उन सभी टॉपिक को भी कवर करेंगे। जिससे आपको Bank account se paise kaise kamaye इन सभी बातों को समझाने का प्रयास करुगा। आप अगर आप कोई भी काम या बिजनेस नही है। और आप घर पे युही बैठें है। या फिर आप जॉब की तलाश कुछ काम करने के इच्छुक है। तो हम आपके लिए बैंक से कैसे पैसे कमाए आपको सम्पूर्ण जानकारी हम देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

 बैंक क्या है? | (Bank Kya Hai?)

बैंक के बारे में बात करे । तोह यह एक ऐसी फाइनेंशियल संस्था होती है। जिसमे बैंक कही तरह के जैसे पैसे लेना-देना, कर्ज जैसी कही तरह की फाइनेंशियल सेवाए देती है।

और इसी के साथ बैंकों में पैसे जमा, लोन देना, स्थाई जमा खाता, चालू खाता, पैसे बैंक में रखने के लिए सलाह देना, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी कही तरह की सेवाए देने का काम बैंक करती है। हालाकि हर बैंक की पॉलिसी अलग अलग होती है। लेकिन सभी बैंक RBI के अंडर में काम करती है।

Bank se paise kaise kamaye

बैंको के प्रकार | Types of Bank in Hindi

अगर हम बैंक के टाइप के बारे में बात करें। तोह यह कुल मिलाकर 6 प्रकार के होते है। जिनमे से यह निम्न है।

  • सरकारी बैंक (Goverment Bank)
  • निजी बैंक(Private Bank)
  • विदेशी बैंक (Foreign Bank)
  • सहकारी बैंक (Co-operative )
  • वाणिज्य बैंक (Commercial Banks)
  • अनुसूचित बैंक (Scheduled Banks)

इन सभी बैंक में अलग अलग कामों के लिए बनाया गया है। जिनमे आप अलग अलग तरह के कृषि, विदेशी, निजी, सरकारी सभी तरह के अलग अलग कामों के लिए अलग अलग बैंक बनाए गए है।

इन्हें भी पढ़े?

बैंको की विशेषताएं।

हालाकि अगर हम बैंक की विशेषताएं के बारे में बात करे तो हमे कही प्रकार की विशेषताएं मिल जायेगी। जो की निम्न है। जैसे

  1. बैंक में हम जब पैसा निवेश करते है। तो हमे उसमें रिटर्न मिलता है।
  2. बैंक हमे लोन देती है।
  3. बैंक हमे अपने घर पर या बिजनेस पर लोन देती है। जिससे हम अपने बिजनेस को ग्रो कर सकें।
  4. इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं हमे घर बैठें देती है।
  5. क्रेडिट, डेबिट कार्ड जैसी हमे सुविधाए देती है। जिससे हम आसानी से एटीएम के माध्यम से पैसे ले सकते है। और शॉपिंग कर सकें।
  6. बैंको में पैसे रखने से आपको उसका ब्याज भी मिलता है। साथ ही आपके पैसे की सुरक्षा भी करता है।

बैंक से पैसे कमाने के तरीके

आप हमारे द्वारा बताए गई सभी स्टेप को फॉलो करे। जिससे आप यकीनन आप बैंक से पैसे कमा सकते है। और आप यह आसानी से कर सकते है। आप को बस हमारे द्वारा नीचे दी गई सभी स्टेप को फॉलो करे। फिर आप हमारी बताई गई सारी स्टेप से पैसे जमा सकते है। जिसमें हमारा एक एक तरीके से आप पैसे कमा सकते है।

बैंक से पैसे कैसे कमाए (Bank se paise kaise kamaye)

आप बैंक से पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते है तो हम आप को सभी तरीके से बताने वाले है कि आप भी बैंक से उन सभी तरीके से पैसे कमा सकते है जो हम आपको निचे विस्तार से बताने वाले है और आप किस तरीके से पैसे कमा सकते है आप बैंक कि योजनाओ का किस तरीके लाभ ले सकते है कियुकी बैंक में कही तरह की अलग अलग तरह की योजनाये आती रहती है जिससे ग्राहक उन योजनाओ का किस तरीके से लाभ ले सके तो चलिए जानते है।

बैंक में नौकरी करके पैसे कमाए।

यदि आप ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है। या फिर आपने बैंकिंग से जुड़ी पढ़ाई की है। तोह आप यकीनन बैंक में नौकरी करके पैसे कमा सकते है। आप हर बैंक में अलग अलग तरह की नौकरी होती है। जिसमें PO, Clerk,Bank से रिलेटेड आप एग्जाम देकर ज्वाइन कर सकते है।

आप इसी से बैंक में नौकरी करके लाखो रुपए तक कमा सकते है। जिसमे RBI जो सभी बैंक की मुख्य होती है। वह भी क्लर्क,PO जैसी एग्जाम के माध्यम से आप बैंक में नौकरी कर सकते है। या फिर आप में इंटरव्यू देकर भी ज्वाइन कर सकते है।

बैंक लोन दिलाकर पैसे कमाए।

आप हेडिंग से समझ चुके होंगे। की बैंक लोन किसी ऐसे व्यक्ति को जरूरत हो। तोह आपके माध्यम से यदि आप बैंक से पहले से जुड़े हो। आप को बैंक एक कमीशन देगी। जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

आप किसी भी व्यक्ति को बैंक के माध्यम से लोन दिलवाते है। जिसको जरूरी है। तो आप महीने के अगर आपको 15,20 व्यक्ति भी मिल जाए तो आप इससे बेहतर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको बैंक क्लाइंट,या Employee बनना जरूरी है। जिससे आपको कमीशन मिल सके।

बैंक में पैसे रख के पैसे कमाए।

यदि आपके पास 2 लाख या फिर 5 लाख रुपए तक है। तो आप बैंक में रख दे। जिससे आपके पैसे से महीने में ब्याज मिलता रहेगा।

बैंक में निवेश करके पैसे कमाए।

यदि आप बैंक में निवेश के बारे में नही जानते है। तो आप को हम बताने वाले है। इसमें भी कही तरह के बैंक में निवेश कर सकते है। जैसे Fixed Deposit, Recurring Deposit,Bank Funds कही तरह से आप निवेश कर सकते है।

  • Fixed Deposit की बात करे तो इसमें बैंक अपने पैसे को 1 से 10 साल के लिए पैसा रखता है। और यह तरीका काफी अच्छा और सुरक्षित होता है। कियुकी इसमें आपको उन्ही पैसे का ब्याज देता है।
  • Recurring Deposit एक ऐसा निवेश है। जिसमे आप नियमित टाइम के लिए पैसे जमा करते है। और उन्ही पैसे के आधार पर आपको ब्याज देता है।
  • सेविंग अकाउंट की बात करे यह सबसे आसान तरीका है। जिसे आप पढ़कर ही समझ चुके होंगे। इसमें आप अपने बैंक में पैसे जमा करते हो। और बैंक आपको उसका महीने का ब्याज देता रहता है।

Credit Card बनाकर बैंक से पैसे कमाए।

आज कही लोग Credit Card के मदद से शॉपिंग करते है। और इसी की मदद से जरूरी लॉन भी लेते है। और इसके साथ साथ कही क्रेडिट कार्ड कंपनिया भी होती है। जो की केश बैक स्कीम भी देती है। जिसमें आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय उसमे आपको कुछ पैसे देती है। जिससे आप पैसे कमा सकते है।

और इसी के साथ आप Amazon, Flipkart,Meesho जैसी इकोमर्स साइट होती है। जहा आप Credit Card से कोई भी आइटम जैसे मोबाइल फोन,लैपटॉप, किसी भी तरह का ज्यादा प्राइस में खरीदते है। तोह आपको इसमें छूट भी मिलती है। जिससे आप अपने पैसे को बचा कर पैसे कमा सकते है। और इसी तरह Credit Card कंपनिया कही तरह से लोन भी देती है। जिससे आप सही टाइम पर लोटा देते है। तो आप इससे ज्यादा लोन भी ले सकते है। जैसे की इसमें लिमिट अनुसार आपको लोन देती है।

बैंक बीमा एजेंट बनकर पैसे कमाए।

बीमा एजेंट बनकर आप बैंक से जुड़े ऐसे कही लोग होते है। जिन्हे आप इस तरह से बता सकते है। की आपको इसमें कही तरह का लाभ मिलेगा। जो की बैंक देती है। कियुकी बैंक के पास लोगो का एक नेटवर्क होता है। जो की आप पता लगा सकते है। की यह व्यक्ति बैंक से जुड़ा है। आप उनको बीमा स्कीम के बारे में बता सकते है।

इसी के साथ अगर आप बीमा एजेंट बनकर बैंक का तो आपको बैंक एक बेहतर प्रोविजन भी देती है। बैंक बीमा एजेंट बनकर आप ज्यादा आय कमा सकते है। जो की आप टारगेट बेस्ट से ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसी के साथ आपको लोगो को नई नई योजना के बारे में बताना भी है।

बैंक से लोन लेकर बिजनेस करके पैसे कमाए।

आप अगर कोई बड़ा बिजनेस बिल्ड करने के बारे में सोच रहे है। तो आपको एक तरीका बता दू। की अगर आपने BE की है। और आप कोई बड़ा बिजनेस खड़ा करने के बारे में सोच रहे है। तो आप को उस डिग्री के बेस्ड पर आप बैंक से लोन ले सकते है। साथ ही आपको उसमे बताना होगा। की आप क्या बिजनेस कर रहे है।

इसी के अलावा आप कोई भी छोटा बिजनेस के लिए भी बैंक से लोन ले सकते है। लेकिन आप को पहले बताना होगा। की आप क्या बिजनेस कर रहे है। इसी तरीके से आप बैंक से लोन लेकर आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकते है। और इसके बाद आप पैसे कमा सकते है। और फिर बाद में आप किस्त के माध्यम से पैसे बैंक में दे सकते है।

Mini Bank खोल के पैसे कमाए।

Mini Bank से भी आप पैसे कमा सकते है। लेकिन Mini Bank एक छोटी बैंक की शाखा के रूप में ही काम करती है। कियुकी यह भी बैंक से ही जुड़ी होती है। जैसा कि आप जानते होंगे। कियॉस्क शाखा यह किसी भी बैंक की हो सकती है। इसे आप ऐसी जगह चुन के क्योस्क दुकान के रूप में खोल सकते है। जहा पर ग्रामीण इलाकों में या कोई छोटे शहरों में जिसे आपकी क्योस्क Mini Bank अच्छा चल सके।

आपको इसके लिए जिस बैंक में आप खोलना चाहते है। आपको बस बैंक में जाकर या आप उनसे जान सकते है। की हम कैसे Mini Bank खोल सकते है। जिसके बाद आपको वह बैंक की सुविधाएं,नियम के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Gromo ऐप से Bank Account,Credit,Debit Card से पैसे कमाए।

आप यदि Gromo ऐप के बारे ज्यादा नहीं जानते है। तब आप हमारा Gromo App से पैसे कैसे कमाए के आर्टिकल पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है। आपको एक छोटी सी इनफॉर्मेशन Gromo App के बारे मे बताना चाहता हूं।

की यह ऐप Banking products और डेबिट कार्ड,Credit Card Loan जैसी हर सुविधाएं आपको इस एप में मिल जायेगी। आप इन सभी सुविधाए को लोगो तक पहुंचा कर आप इसमें आप के जरिए कमीशन के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते है।

बैंक से पैसे कमाने के लाभ

आपको बैंक से पैसे कमाने के कही तरह के लाभ हो सकते है। जो की नीचे दिए गए है।

  • आपको सबसे पहले आप अगर अपना पैसा बैंक में रखते है। तो आपके पैसे की अच्छी सुरक्षा होती है।
  • आप इसमें किसी भी तरह से निवेश करते है। तो आपका अच्छा ब्याज मिलता है।
  • एटीएम, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं मिलती है। जिसे आप एटीएम से कही भी पैसे निकाल सकते है। और Credit Card se शॉपिंग कर सकते है।
  • आप जब बैंक में नौकरी करते है। तो आपको बैंक अच्छा पैसा देती है। इसी के साथ आपको अच्छी स्किल जिसमें आप लोगों से अच्छी तरीके बात कर सके।
  • बैंक आपके बिजनेस,घर पर, फैक्ट्री आदि चीजों में लोन भी देती है। जिससे आप अपना बिजनेस,घर आदि कर सके।
  • इसी के साथ बैंक में कही तरह के लाभ मिलते है। जिसे आपको और अधिक जानने से कही फायदे भी मिल सकते है।

निष्कर्ष

आपने Bank se paise kaise kamaye के बारे में पढ़ा है। जिसमें आपको हमने उन सभी पॉइंट के बारे में बताया है । की आप भी कैसे किस तरीके से बैंक से पैसे कैसे कमाए और हमने हर तरह के टॉपिक को कवर किया है।

जिसमें हमने विस्तार से बताया है। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमें जरुर बताए इसी के साथ आप को किसी भी प्रकार की बैंक से पैसे कमाने के तरीके और भी कही तरह से कोई परेशानी हो तो आप हमसे जरुर पूछे हम आपको बताने का जरुर प्रयास करेंगे। इसी के साथ आप हमें कॉमेंट जरुर करे। धन्यवाद।

Leave a Comment