Blog Kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनाए और कैसे शूरू करे?

3.8/5 - (20 votes)

दोस्तों आपने ऐसी कही वेबसाईट देखी होगी। की जिसमे वह प्रोफेशनल ब्लॉग लिखते है। और वह खुद का ऐसा यूनिक कंटेंट तैयार करते है। जिससे ब्लॉग रैंक करता हैं। और इसी के माध्यम से वह गूगल के सर्च इंजन में शो करता है।

अगर आपने खुद से एक बेहतर क्वालिटी का कंटेंट तैयार किया है। तो आप Google की नजरों में आयेंगे। इसी से आपकी साईट में ट्रैफिक बढ़ेगा।  इसी लिए में आपको इसी के बारे में पूरी इनफॉर्मेशन बताने वाला हु की आप किस तरीके से Google के First पेज पर आकर आप ब्लॉग कैसे बनाए और जानेंगे की आप किन किन प्वाइंट को ध्यान रखना आवश्यक है। जिससे आपकी हेल्प हो सके।

इसलिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकी आपकी मदद हो सके। ताकी आपको भी पूरा समझ आ जाए की आपको किन किन तरीको से गूगल के नजरो में आ सकतें है। और Blog Kaise Banaye Step By Step आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी इसलिए आप आर्टिकल के आखिर तक बने रहे है।

Blog Kaise Banaye
                                        Blog Kaise Banaye

Blog Kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनाए?

ब्लॉग बनाने के लिए आपको या तो आप Google की खुद की साइट Blogger.com साईट पर जाकर आप अपना “Free Me Blog Kaise Banaye यह समझ सकते है। इसी के साथ अगर आप कुछ रूपए इन्वेस्ट कर सकते है। तो आपको चाहिए की आप Domain, Hosting खरीद सकते है। जो आपकी साइट आप बना सकते है। इसके लिए भी आपको कोई भी Hosting, Domain खरीद सकते है।

अगर आप मैने जहा से होस्टिंग ली है आप वहा से परचेज करना चाहते है। तब आप हमारे दिए हुए लिंक से खरीद सकते है।

आप Blogger.com से अपनी फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए यह भी आसानी से बना सकते हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा की इसमें आपकी मेहनत भी काफी लगेगी। जिसमे आपकी खुद की साइट कस्टमाइज करने की आवश्यकता भी अधिक पड़ेगी। और ज्यादा HTML,CSS, Coding, Java Language जैसी समस्या का सामना करना पढ़ता है। हालाकि जो जानता है। वह इनको आसानी से कस्टमाइज कर सकता हैं।

लेकिन आप के लिए में बता दू की आपको इसके लिए आप जिन प्लेटफार्म का सहारा पैसे देकर लेते है। आपको इन पर कुछ करने की जरुरत नही रहती है। आपको सब कुछ Plugin के ज़रिए आसानी से कर सकते है। जिनको अगर नही आती है। वह भी आसानी से कर सकते है। इसलिए हम दोनो के लिए जानने वाले है। आप समझ चुके होंगे की आप कैसे ब्लॉग बनाए?

इन्हें भी पढ़े?

ब्लॉग क्या है?

आपने देखा है की आप जब भी गूगल पर जाकर जब आप कोई भी ऐसा टॉपिक आप सर्च करते है तो आपको Google उस टॉपिक के हिसाब से रिजल्ट शो करता है। ऐसे ही टॉपिक जिनको आप पढ़ते है। उसे ब्लॉग कहते है। जैसे आप मेरा यह आर्टिकल पढ़ रहे है।

ब्लॉग एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपने विचार, जानकारी, अनुभव, और रुचि से संबंध समग्र को लिखकर प्रकाशित करते हैं। ब्लॉगिंग की शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी, जब इंटरनेट का प्रयोग प्राचलित होने लगा। इससे पहले, लोग अपने विचार को अखबार, पत्रिकाएं, ये पर्सनल डायरी में लिखते हैं, लेकिन ब्लॉगिंग ने लोगो को एक नए तरीके से अपनी रचना को दुनिया के साथ समझने की अनुमति दी।

ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आम तौर पर एक वेबसाइट के रूप में होता है, जहां पर ब्लॉगर अपने लिखे हुए पोस्ट को पब्लिश करते हैं। ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में बहुत से ऐसे टूल्स और साधन होते हैं जिन्की मदद से लिख सकते हैं, जैसे की Text Editor, Formatting Options, Multimedia Attachments, और Comment Section.

ब्लॉग हर किसी के लिए है, चाहे वो एक व्यक्ति हो या एक संस्था। ब्लॉगिंग व्यक्ति को अपनी रूचि और Specialty का परिचय देने का एक मंच देता है। लोग अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, अपनी कहानियां सुना सकते हैं, जानकरी बता सकते हैं, और लोगो से इंटरैक्ट कर सकते हैं।

कुछ प्रमुख ब्लॉग की प्रकार है, जैसे Personal Blog, Lifestyle Blog, Fashion Blog, Travel Blog, Food Blog, Technology Blog, और News Blog है। हर ब्लॉग अपने अलग Niche पर ध्यान Focused करता है और अपने निश्चित संबंधों के साथ लोगो तक अपनी कंटेंट से पहचान बनाते है।

आजकल, बहुत से लोग पेशेवर ब्लॉगर बन गए हैं और अपने ब्लॉग के मध्यम से आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। वे Affiliate Marketing, Sponsored Content और Ads के लिए अपने ब्लॉग से पैसा कमते हैं।

कुल मिलाकर, ब्लॉग एक प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने विचार और जानकारी को दूसरे लोगों तक पहुंचा सकते हैं और सामाजिक, व्यक्तिगत, या व्यवसायिक प्रयासों के लिए इस्तमाल कर सकते हैं।

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए?

एक फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करना होगा। बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे Blogger.com, WordPress.com, Tumblr.com आदि मुफ़्त ब्लॉगिंग सर्विस देते हैं।

पहले आपको चुनना होगा कि आप कौन सा प्लेटफ़ॉर्म प्राथमिकता देते हैं। फिर आपको साइनअप करना होगा और अपने ब्लॉग के लिए एक नाम चुनना होगा। यह ब्लॉग के वेब एड्रेस के रूप में काम करेगा।

ब्लॉग बनाने के बाद, आपको ब्लॉग के लिए एक Theme चुननी होगी और उसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ करना होगा। आप ब्लॉग के डिज़ाइन, फ़ॉन्ट, रंग, और लोगो को अनुकूलित कर सकते हैं।

ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य होता है User के साथ अपने Ideas, Knowledge और अनुभव Shared करना। आप ब्लॉग पोस्ट्स लिख सकते हैं, Share Pictures, Videos, or Audio Content कर सकते हैं। आप इन ब्लॉग पोस्ट्स को आवश्यकतानुसार कैटेगरीज़ कर सकते हैं और टैग भी जोड़ सकते हैं।

अपने ब्लॉग की प्रचार करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने पोस्ट्स को Share कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को अन्य वेबसाइटों और संगठनों में प्रदर्शित कर सकते हैं।

यदि आप फ्री में ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको कुछ तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं होती है। ये प्लेटफ़ॉर्म User के लिए बहुत सरल और आसान होते हैं, ताकि आप आसानी से ब्लॉगिंग कर सकें। जब आपका ब्लॉग तैयार हो जाएगा, तो आप अपने पाठकों के साथ अपनी जानकारी, सोच और अनुभव Share कर सकेंगे।

अब आप समझ चुके होंगे में आपको इनमें से पॉपुलर Blogging प्लेटफॉर्म बन चूका है उनके बारे में हम जानने वाले है।

WordPress.com

वर्डप्रेस पर भी साइट बना सकते है इसके लिए आपको में निचे कुछ स्टेप के बारे में बताना वाला हु जिससे आप अच्छे से समझ सकते है की आपको किस तरीके से किस प्रकार से काम करने की जरूरत पड़ेगी इसके पहले आपको इसमें कुछ पैसे खर्च करने पढ़ सकते है। जिससे आप अपना खुद का डोमेन और होस्टिंग को खरीद सकते है जिसके बाद आप उस पर अपनी साइट बनाकर आप को क्या करने की जरूरत पढ़ती है वह हमने निचे आपको पूरी डिटेल में बताया है जिससे आप आसानी से समझ सकते है और आप इसका सहारा ले सकते है।

वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट बनाने के लिए, नीचे दिए गए कदम फॉलो करें-

  1. होस्टिंग और डोमेन रजिस्टर करें: सबसे पहले, एक होस्टिंग प्रदाता से होस्टिंग प्लान और डोमेन नाम रजिस्टर करें। कुछ लोकप्रिय होस्टिंग देने वाली साइट Hostinger, Bluehost, SiteGround, और HostGator हैं।
  2. वर्डप्रेस इंस्टाल करें: होस्टिंग प्रोवाइडर के cPanel में लोगिन करें और “WordPress” ऑप्शन या “सॉफ्टेकुलस” इंस्टॉलर का उपयोग करें। वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए सही ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  3. वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर लॉगिन करें: अपने ब्राउज़र में “yourdomain.com/wp-admin” एंटर करें (www.truthideas.com के बजाए अपने डोमेन नाम का प्रयोग करें)। इसे आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड पर पहचान पाएंगे।
  4. Theme चुनें: डैशबोर्ड में “सूरत” पर जाएँ और “थीम” पर क्लिक करें। यहां से आप फ्री थीम्स को एक्सप्लोर करके अपने ब्लॉग के लिए एक थीम सेलेक्ट कर सकते हैं।
  5. Theme को कस्टमाइज करें: थीम सेलेक्ट करें के बाद, यूज कस्टमाइज करें। इसमें आप अपने साइट का लोगो, रंग, फॉन्ट, और लेआउट कस्टमाइज कर सकते हैं। आप “उपस्थिति”  “अनुकूलित करें” विकल्प पर जाएं।
  6. Page और Menu बनाएं: अपने साइट के लिए महत्वपूर्ण पेज जैसे हमारे बारे में, हमसे संपर्क करें, गोपनीयता नीति आदि बनाएं। इसके बाद “सूरत” > “मेनू” पर जाएं और अपने नेविगेशन मेन्यू को कस्टमाइज करें।
  7. Plugin इंस्टॉल करें: प्लगइन्स आपके साइट की कार्यक्षमता और अनुकूलन को बढ़ाते हैं। कुछ लोकप्रिय प्लगइन्स हैं योस्ट एसईओ (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए), कॉन्टैक्ट फॉर्म 7 (कॉन्टैक्ट फॉर्म के लिए), और जेटपैक (सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस के लिए)।
  8. Content जैसे और प्रकाशित करें: “पोस्ट”  “नया जोड़ें” पर क्लिक करके नए ब्लॉग पोस्ट पसंद करें। आप टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और फॉर्मेटिंग ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं। जब पोस्ट तैयार हो जाए, “प्रकाशित करें” बटन पर क्लिक करके लाइव करें का उपयोग करें।
  9. साइट को प्रमोट करें: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दूसरे ऑनलाइन चैनल का प्रयोग करके अपने साइट को प्रमोट करें। अपने पोस्ट को शेयर करें और अपने टार्गेट ऑडियंस के साथ सगाई बनाएं।

वर्डप्रेस पर साइट बनाने के लिए ये बेसिक कदम है। आप अपनी साइट की और Advanced Customization और Customization के लिए ट्यूटोरियल और गाइड एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Blogger.com

ब्लॉगर एक बिलकुल फ्री साइट है आप यहाँ पर काम करने के लिए शुरु करने के लिए आप फ्री ही शुरू कर सकते है यहाँ पर आपको कोई भीं ऐसी पैसे खर्च वह भी लग से करने की जरूरत नहीं होती है आप अगर नए है तब आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से भी शुरू कर सकते है, इसके आलावा अगर आपके पास अगर लैपटॉप है तब आप इसकी मदद से आसानी से ब्लॉग्गिंग की जरनी शुरू कर सकते है।

आपको इसके लिए अकाउंट और सेटअप किस तरीके से कर सकते है आपको हम निचे बताने वाले है जिनको आप को अच्छी तरीके से समझे ताकि आपको कोई परेशानी न हो।

ब्लॉगर एक मुफ्त प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं। ब्लॉगर पर साइट बनाने के लिए, आपको नीचे दिए गए कदम फॉलो करने होंगे।

  • Blogger.com पर जाएँ और अपने Google खाते से लॉगिन करें।
  • डैशबोर्ड में, “नया ब्लॉग बनाएं” या “नया ब्लॉग” पर क्लिक करें।
  • ब्लॉग का शीर्षक और URL (डोमेन नाम) चुनें। URL उपलब्ध हो और आपके ब्लॉग का नाम सुझाव दें कि आगे बढ़ें।
  • एक टेम्प्लेट (Theme) सेलेक्ट करें। आप पहले से डिज़ाइन किए गए टेम्प्लेट में से किसी को चुन सकते हैं।
  • टेम्प्लेट को कस्टमाइज़ करें। आप अपने ब्लॉग के हेडर, बैकग्राउंड, फॉन्ट, कलर्स, और लेआउट को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • महत्वपूर्ण पेज जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy आदि को क्रिएट करें। नेविगेशन मेन्यू के लिए “Layout” > “Add a Gadget” विकल्प का उपयोग करें।
  • नई पोस्ट Options पर जाएं और नए ब्लॉग पोस्ट पसंद करें। आप टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और फॉर्मेटिंग ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं।
  • गैजेट्स (विजेट्स) जैसे सर्च बॉक्स, लोकप्रिय पोस्ट, श्रेणियां, सोशल मीडिया आइकॉन आदि को अपने ब्लॉग में ऐड करें।
  • अपने ब्लॉग की ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए “Settings” > “Basic” और “Setting” > “सर्च प्रिफरेंसेस” सेक्शन पर जाएँ और Meta tags, permalink structure, robots.txt, और अन्य ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करें।
  • अपने ब्लॉग के पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य ऑनलाइन चैनल्स पर प्रमोट करें और अपने टार्गेट ऑडियंस के साथ एंगेजमेंट बनाएं।

ब्लॉगर पर साइट बनाने के लिए ये बेसिक कदम है, आप इन तरीको को फॉलो करके आसानी से अपना ब्लॉगर अकाउंट को बना सकते है और ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष – ब्लॉग कैसे बनाए

अब आप आसानी से समझ चुके होंगे की आप किस तरीके ब्लॉग कैसे बनाए जिससे आपको हेल्प मिली होगी इसी के साथ आप हमारे दी हुए सारे स्टेप को अच्छे से फॉलो करे जिससे आप को अपने ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर बनी साइट को सही तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते है।
और आप अगर इसके आलावा आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा है आप हमें जरूर बताये ताकि हम आप तक ऐसी ही इन्फोर्मशन लेकर आये जिससे आपकी मदद हो सके धन्यवाद।

Leave a Comment