Blog Kaise Likhe: दोस्तों अगर आप ब्लॉगर हो। तो आप भी Blogging सीखना चाहते है। की हम Blog Kaise Likhe, Blog Kaise Banaye Step By Step की हम भी Google के First page पर हमारा आर्टिकल भी रैंक हो। हालाकि कही Blogger ऐसे भी होते है। की वह जल्दी जल्दी में Blogging तोह शुरु कर देते है, लेकिन वह गुगल के अल्गोरिथियर्म को समझ नही पाते है, रैंक नही कर पाते है, फिर काफी परेशान होते है।
अगर आप भी सही तरीके से ब्लॉग कैसे लिखें? इस विषय के बारे में आप जानकारी लेना चाहते है। आपको आगे बताने वाले है, की ब्लॉग कैसे लिखते हैं? (Blog Kaise Likhte Hai) चलिए जानते है। उन टॉपिक के बारे में तो आप हमारे आर्टिकल पर जरुर अंत तक बने रहे, ताकि आपको हमारे द्वारा सही सही जानकारी आपको मिल सके।

Table of Contents
ब्लॉग कैसे लिखें? (Blog Kaise Likhe?)
ब्लॉग लिखने के लिए आपको सबसे पहले Google की खुद की Blogger.com साइट है जिस पर आप फ्री में अपनी साइट बनाकर ब्लॉग लिख सकते है। यह एक ऑनलाइन डिजिटल बुक की तरह कार्य करती है। जैसे ही आप गुगल पर कोई भी टॉपिक सर्च करते है। वहा पर फॉरन आप ने जो भी Keyword Search किया है। उसी के Related Topic आपको Show कर देता है।
आप भी फ्री में अपनी खुद की साइट बनाकर Blogging शुरू करते है। और आप भी ब्लॉग लिख सकते है। आपको इसके लिए उन टॉपिक को सबसे पहले ढूंढना है। जो Low Competition वाले हो Keyword हो, अगर आप भी Beginner हो तो जिससे आपकी साइट First page पर रैंक हो सकती है जिसके लिए आपको कुछ समय जरूर लग सकता है लेकिन आपको इन्ही टॉपिक पर काम करना है, शुरु में जिससे आपकी साइट पर Traffic आ सके।
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? (Blog Post Kaise Likhe?)
अब बात आती है। जब आप Blogger.com पर अपनी खुद की साइट बनाते है। तब आप के मन में सवाल आता है की हम किस तरीके से ब्लॉग पोस्ट लिखे। लेकिन उससे पहले में आपको कुछ टॉपिक के बारे में बताना चाहता हु की आप ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? जैसे –
Step 1. Keyword Research करे।
सबसे पहले जब भी आप कोई भी आर्टिकल लिखते हो या कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखते है, तो आपको उन टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। की किस प्रकार का Keyword हैं, जिससे आपको Google में उस Topic के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है। अगर आप भी Beginner हैं तो आपको जरूर Low Competition Keyword पर काम करना चाहिए। जिससे आप की साइट पर Post Rank होने के Chance ज्यादा रहते है।
Step 2. अपने Competitors के कंटेंट को पहचानें।
जब भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखनें के बारे में सोच रहे है, और आपने Keywords को चयन कर लिया है जिसके बाद आप वही keywords को सर्च करे, और जो भी Keywords के Related पोस्ट आती हो। उसको आप पहचानें की इन्होंने ऐसे किन टॉपिक को कवर किया है, और किन किन टॉपिक को छोड़ा है। इन सभी का आपको पहले अपने दिमाग में समझना है, और इन टॉपिक को आप अपने नोट पैड में Save कर ले, जिसके बाद आप उन टॉपिक को समझने के बाद अपनी पोस्ट पर Blog लिखना शुरू करें।
Step 3. अपने आर्टिकल को इंटरेस्टिंग बनाए।
जब भी आप कोई भी पोस्ट लिखते हो। तब आप अपने आर्टिकल को ऐसा बनाए, जिससे लोगो को समझने में भी आसानी हो, पढ़ने में मजा आए। कियुकी Google आपकी साइट में यह भी देखता है की कोई भी विजीटर्स आपकी साइट पर कितना टाइम ले रहा है, जब आपकी साइट में पोस्ट पढ़ने में कोई भी इंटरेस्ट नहीं आयेगा और विजीटर्स देख के फॉरन निकल जाएगा तो Google आपके कंटेंट को फर्स्ट page से हटा देगा, जिसके लिए आप के Content को इंटरेस्टिंग बनाए ताकी यूजर को मजा आए।
Step 4. Unique Content होना चाहिए।
जब भी आप कोई भी ब्लॉग पोस्ट,आर्टिकल लिखते हो तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल को Unique बनाना जरूरी है। कियुकी अगर आप ऐसा नहीं करते है। तो आपकी साइट पर Copyright issue आ सकता है। आपने कही जगह या यूट्यूब पर सुना होगा की आप कंटेंट टूल्स या फिर साइट से इनका इस्तेमाल करके आप कंटेंट किसी भी टॉपिक का ले सकते है।
हालाकि आप को बिल्कुल ऐसा नहीं करना है। कियुकी ऐसा करने पर आपकी साइट पर अगर Google Adsense का Approvel भी होगा। तोह आपका Account Disable हो सकता है, इसलिये आपको अपनी तरफ से खुद ही आर्टिकल लिखें, आपको किसी का Content कॉपी नही करना है। आप खुद का आर्टिकल लिखेंगे तोह वह खुद एक Unique Content होगा। जिसे Google को अगर आपका Content जैसा की मेने आपको बताया आपके Competitors को आपने ध्यान में रख के आपने एक बेहतर क्वालिटी में ब्लॉग पोस्ट तैयार की है। तो आपकी पोस्ट उन हजारों में भी टॉप 10 में Show होने के लिए तैयार है।
आर्टिकल कैसे लिखें? ( Article Kaise Likhe?)
Article लिखने के भी तरीके है जिनको आपको गौर करना जरूरी है। इनमे भी कुछ Step हैं जिनको आप फॉलो करे।
- Blog Title – आप जब कोई भी किसी भी तरह की पोस्ट हो। आपको सबसे पहले Blog, Article का Title ही सब कुछ है। क्युकी Google के Search Engine में Title बहुत महत्वपूर्ण है। जिससे ही आपका Article,Blog समझ नही आएगा। की आपका Article,Blog किसके रिलेटेड है। इसलिए आप Title को अट्रेक्टिव बनाने मे Focuse करे।
- Seo Plugin Instilled – अगर आप WordPress Use करते हैं तोह उसमे आपको Rank Math या Yoast,SEOPress,Broken Link Checker,SEOquake Plugin डाउनलोड कर ले ताकी आपको SEO मतलब Google के SEO में Rank होने में काफी मदद मिलती है।
- Placement Keywords – आप अपने आर्टिकल,Blog Post के Focus Keywords का ही Use करे जिससे उसमें Focus Keyword ki मदद से Google समझ पाता है। की यह Article, Blog Post किसके रिलेटेड है, इससे भी Google को समझने में मदद मिलती हैं।
- Meta Description – आप जब भी Google में किसी भी टॉपिक को सर्च करते है तोह उसके नीचे कुछ जो आपने search किया है, उसके रिलेटेड ही Show करता हैं जिसे उसका Meta Description कहा जाता है। जिसमें आपकी पोस्ट की लाइन होती है, जिससे User समझ जाता है, यह मेरे लिए उपयोगी है, इसलिए इसमें भी आप Focus Keyword को भी Use करें।
- Image, Video,GIF – आप अपनी पोस्ट में किसी भी तरह की High Image यानी Mb में Image नहीं डाले कियुकी जब आप इसमें High Quality जो Mb में Image होती है, वह लोड होने में देर लगती है, जिससे आपकी साइट Slow होगी, इसलिए WEPB में Image Reduce करके Upload करे। ताकी आपकी Image KB में कन्वर्ट हो के वह आसानी से खुल जाती हैं। इसके बाद इसमें आप विडियो डाल सकते है।
Blog Post में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Blog Post लिखते समय हमें जिन बातों का ध्यान रखना है, वह इस प्रकार के हैं।
- Blog Post में आप बिलकुल किसी व्यक्ति को समझने जैसी ही भाषा का Use करने की जरुरत है। मतलब आप बिलकुल समझने Simple Language का Use करे।
- आप किसी भी तरह किसी भी Blog की कॉपी पेस्ट बिल्कुल ना करे। नही तोह Copyright Issue आ सकता है।
- अपने Blog Post के लिए Search Engine Optimization जरूर करें।
- आपको एक ऐसा Article या Blog Post लिखें जो User के लिए Helpfull रहे।
Blog Post के लिए Heading कैसी होनी चाहिए।
जब आप अपने Article या Blog Post के लिए जब आप Title का Use कर रहें होते है, तो इसमें H1 जब आप शुरू में कोई Heading लिख रहे होते है तो H1 Heading का इस्तेमाल करना है।
जब आप दूसरे पैराग्राफ में जब आप दूसरी Heading डाले तोह उसमें H2 Heading का Use करे, इसके बाद आप इसमें कोई SubHeading में H3 Heading का Use करे।
ऐसे आप Heading में H2 Heading का Use करे। अगर आप इसमें Sub Heading डाले तोह H3 Heading या इसमें भी Heading हो तो H4 Heading भी Use जरूर करे। जिससे आपकी साइट अच्छे से User समझ सकें। और इसमें Google भी आपकी साइट को First page में रैंक होने के Possibility बढ़ जाती है।
Blog Post,Article में PermaLink कैसे डालें?
आप अपनी Blog Post में Permalink हमेशा हिंदी में न डालें। क्युकी Blogging में जब आप Blog Post लिख रहे होते है। तोह Title में English Keyword हो तो वह ले लेता है, लेकिन हिंदी हो तो वह हिंदी Title ले लेगा।
इसलिए आप हमेशा Blog Post में या Article Post में English Keyword की PermaLink का उपयोग करे। जिससे Google समझ जाए की वह Title और Permalinks से यह पोस्ट इसके रिलेटेड उस User के लिए है, जो वह सर्च कर रहा है, और फिर Google उसके सामने वह Result Frist Page पर Show कर देता है।
Blog को Seo Friendly कैसे बनाए?
अब आपके मन में एक और सवाल आयेगा की हम अपने ब्लॉग पोस्ट को Seo Friendly कैसे बनाए इसके लिए भी कही टॉपिक है। जैसे
- Short Paragraph Use – जब आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे होते है। तो आपको एक बात का विशेष ध्यान देना है की हर पैराग्राफ को छोटा छोटा लिखें। ताकि यूजर जब उसे पढ़े तो उसे समझ आए और उसे पढ़ने के बाद वह सेकंड पैराग्राफ में जाए तो इंटरेस्टिंग लगे। कियुकी कही यूजर ऐसे भी होते है। जिन्हे पढ़ने में भी बड़ा लगे। और वह फिर आधा पढ़े ही निकल जाते है। इसलिए आपने पैराग्राफ को भी शॉर्ट लिखे, और छोटा लिखनें की कोशिश करे।
- Simple Language Use – जब भी आप अपने आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट लिखे तब आप अपने यूजर को समझने के लिए उस Language का उपयोग करे। जो वह आसानी से समझ सके।
- Article Helpful – आप अपने आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट को सही तरह की जानकारी दे सके इस तरह का आर्टिकल बनाए की यूजर की जो क्यूरी हो। आप उसे आसानी से हल कर रहे हो।
- Daily Article Post – आप अपनें साइट पर daily Article Post डाले। क्या होता है की जब भी कोई ब्लॉगर को अपनी पोस्ट पर ट्रैफिक नही आता है। तोह वह निराश हो जाता है। और फिर वह छोड़ देते है, आपको ऐसा नहीं करना है। जब आप अपनी पोस्ट को Seo Friendly बनायेगे तो Google आपकी साइट को First page खुद लाएगा।
- Farvaite language Use – कही लोगो के मन में सवाल आता है, और कही लोग सोचते है, की हम किस language में Blogging करे। हालाकि कही लोग गुजराती, मराठी,तमिल,उर्दू,हिंदी सभी में Blogging कर रहे है, हालाकि सभी Language में कर सकते है जो आपको आती हो। जरूरी नहीं है की आप English ही Use करे।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज आपने सीखा है की Blog Kaise Likhe? या फिर Blog लिखने का सबसे आसान तारिका जाना है। हमने आपके लिए उन सभी टॉपिक को कवर किया है, जिसमें आप आसानी से समझ सकते है की Blog Post जैसी उन सभी टॉपिक को कवर किया है।
हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपके सभी प्रश्न के उत्तर हमारे इस आर्टिकल में मिल गए होंगे, इसके अलावा भी आपको कोई प्रश्न हो तो आप हमसे जरूर पूछे, आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हैं, आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताए ताकी हम आपके लिए अच्छे Content लेकर आ सकें। धन्यवाद
FAQ:
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Blog से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई सीमा नहीं होती है। आप Google पर जितने Blog Post लिखेंगे। और वह सभी SEO Optimization होंगे। जितने Rank होंगे उतने पैसे मिलेंगे।
ब्लॉग में पेज कैसे बनाये?
Blog में Page बनाने के लिए आपको Blogger साइट में Page Section में जाकर बना सकते हैं।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?
मोबाइल से Blog बनाना भी काफी आसान है। आप Google पर Blogger.Com साइट पर जाकर बना सकते है।
शुरुआती लोगों के लिए ब्लॉग कैसे लिखें?
शुरुवात में जब आप Blog Post लिखते हैं, तो आप Blog को अपने Competitor को ध्यान में रख के Blog Post लिखें। ताकी Rank होने में आसानी हो।
हिंदी में Blog लिखना सही है?
जी हां आप हिंदी में Simple Language में जो आपके User को समझने में आसानी हो। वह हिंदी Use करे।
ब्लॉग कैसे बनाएं और लिखें?
ब्लॉग बनाने के लिए आप Google पर Search करे, Blogger.com जहां पर अपने Email से Signup करके आप फ्री में Blog बना सकते है, और Blog Post लिख सकते है।