यदि आप सोच रहे है। की कोई ऐसा प्लेटफॉर्म मिल जाए जो की घर बैठे ही आसानी से काम हो तो आपके लिए हम ऐसे ही प्लेटफॉर्म लेकर आए है। Kiyuki कही लोग ऐसे है। जो की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जहा आपको सभी अलग अलग तरह से लोग बताते है। की कैसे आप पैसे कमा सकते है।
इसी तरीके से आपको हम एक तरीका बताने जा रहे है। की आप Blogger Website Kaise Banaye कियूकी अगर आप Blogger Website बनाना सीख जाए तो आप आसानी से पैसे कमाने के बारे में जान सकते है। हमने इसके लिए डिटेल में आर्टिकल लिखे है। जो की आपको जानना चाहिए। जो हमने नीचे उन आर्टिकल की लिंक दी हुई है।
आप इसके बारे में Blog Kaise Banaye हमने मोबाइल से Blog Kaise Banaye इसके बारे में भी आर्टिकल लिखे है।
कियुकी कही लोग सोचते है। की हम पैसे कैसे कमाए आज के टाइम में आप को कोई भी काम आता है। चाहे आप लिखने में माहिर है। या वेबसाइट का काम आता है। या फिर कोई भी ऐसे काम जिसमे आप एक्सपर्ट है। तो आप ऑनलाइन ही पैसे कमा सकते है।
आप को किसी के बारे में अच्छा नॉलेज है। जो आप लोगो को बताना चाहते है। तो आप को में Blogger पर अपनी वेबसाईट बनाकर उसमें अपने आर्टिकल पब्लिश करे। जिसके बारे में आपको अच्छा नॉलेज है। कियुकी इसी से लोग पैसा कमाते है। और इसी के Google आपको पैसा देता है। जो लोग आपकी साइट पर आकर आपका आर्टिकल पढ़ेगा।
तो जानते है। हम विस्तार से की Blogger Website Kaise Banaye और हम वह भी बिलकुल फ्री में अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप दोनो से।

इन्हे भी पढ़े?
Table of Contents
Blogger क्या है।
Blogger एक Google का खुद का ब्लागिंग प्लेटफॉर्म है। जो की Google द्वारा ही Provide किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप शुरुवात में आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बनाकर आसानी से पब्लिश कर सकते है। और आप खुद काफी आसानी से खुद ही अपनी वेबसाईट बना सकते है।
यह प्लेटफॉर्म आपको कोई भी किसी के बारे में अच्छा नॉलेज है। जो आपको लगता है। की हमे लोगो तक यह नॉलेज पहुंचाना चाहिए तब आप Blogger के माध्यम आसानी से ब्लॉग लिख कर पब्लिश कर सकते है।
यहां आप आसानी से थीम को कस्टमाइज कर सकते है। कियुकी यह आपके लिए काफी यूजर फ्रेंडली इंटरफेस होता है। इसमें आपको कही तरह के अलग अलग फिचर मिलते है। जो की आपके ब्लॉग को काफी Creative बनाते है।
Blogger Website कैसे बनाए।
Blogger एक पॉपुलर ब्लागिंग वेबसाइट है। जहा आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ब्लॉग पोस्ट कर सकते है। इसके लिए आपको Blogger Website बनाने के लिए सबसे पहले Google या अपने Chrome Browser में जाकर Blogger.com पर जाए। आपको हमारे द्वारा नीचे बताई गई सारी बातो पढ़े।
Google Account बनाए।
अगर आपका Google Account नहीं है। वैसे तो हर मोबाइल में सभी का अपना GMail Account होता है। नही है तब आप अपना नया Google Account बनाए।
Blogger पर Login करे।
अपना Google Account से Blogger.com पर जाकर login करे। आप ब्लॉगर पर जा सकते है। और वहा से Login Option पर Choose कर सकते हैं।
Blog Title, URL बनाए।
अब आप अपना ब्लाग का टाइटल Choose कर सकते है। जो आप अपनी इच्छा अनुसार रखना चाहते है। और उसी के रिलेटेड ही अपना ब्लाग का URL Choose करे। जो आप खुद रखना चाहते है।
ब्लॉग बनाए।
आप Blogger के डेशबोर्ड पर पहुंच कर “New Blog” के Option पर Click करे। आपको यहां पर आपको अपना ब्लॉग का टाइटल देना होगा। जो की आपके ब्लॉग का कॉन्टेक्ट को डिस्क्राइब करेगा। फिर एक यूनिक URL जो आपके ब्लॉग का टाइटल हो। ध्यान रहे यह पर आपके ब्लॉग का URl हिंदी में नही दे जो हिंदी ब्लोगर है। तब हमेशा अंग्रेजी URL दे। ताकी सर्च इंजन में आसानी से रैंक हो सके।
Tamplate Choose करे।
आपको अब अपने ब्लॉग के लिए एक टेम्पलेट को Choose करना होगा। Blogger पर कही तरह के अलग अलग तरह के कही सारे टेम्पलेट आपको देखने को मिलेगा। आप अपने ब्लॉग के हिसाब से आप कोई भी टेम्पलेट रख सकते है। आप इसे आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते है।
आप Content Create करे।
अब आप अपना ब्लॉग पर कंटेंट को लिखना शुरू कर सकते है। आप पोस्ट लिख सकते है फोटो अपलोड कर सकते है और इसमें आप वीडियो भी एड कर सकते है।
कस्टमाइज करे।
आप यह पर अपने ब्लॉग को कस्टमाइज भी बढ़ी आसानी से कर सकते है। साथ ही फ़ोटो, वीडियो भी बदल सकते है। या आप को लग रहा है। की मुझे और लिखना चाहिए वह भी आसानी से आप लिख सकते है।
साथ ही आप अपने लिखने के अक्षर को भी Change कर सकते है। और उसमे आप कोई भी कलर रख सकते है। जो भी आप अक्षरों के कलर रखना चाहते है। साथ ही किसी भी तरह के लिंक को एड कर सकते है। जो आप रखना चाहते है।
Settings Configure करे।
आप Blogger की सेटिंग में जाकर Blogger की प्राइवेसी, URL, Comments, Notification और दूसरे जरुरी Option को Configure करे अपने ब्लॉग के SEO सेटिंग भी यह पर सेट कर सकते है।
Blog Post Publish करे।
जब आपका ब्लॉग तैयार हो जाए और आप Content लिखना, Customize करना, और सेटिंग Configure करना पूरा कर ले तो आप Publish बटन पर Click करे आपका ब्लॉग अब ऑनलाइन हो जायेगा और URL आपको दिया जाएगा। जिसे आप अपने रीडर्स के साथ Share कर सकते हैं।
Content Regular Updated करे।
अपने ब्लॉग पर रोजाना High Quality Content अपडेट्स करना ना भूले जो आपने लिखे है। कियुकी जब आप इसे रोजाना अपडेट करेंगे। तब आपका पोस्ट गूगल के सर्च इंजन पर Show होगा। जिस से जायदा से जायदा लोग इसे पड़ेंगे।और आपके कंटेंट को रैंकिंग मिलेगी।
अपने ब्लॉग को Promote करे।
जब आप के ब्लॉग पोस्ट तैयार हो जाए तब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Promote करना बिल्कुल न भूले इसे आप फेसबुक, ट्विटर, वाटसअप पर शेयर जरूर करे। ताकी आपकी दी हुई जानकारी को वह पढ़े।
ब्लॉगर एक पावर फूल प्लेटफार्म है। जहा आप अपनी क्रिएटिविटी, नॉलेज या बिजनेस को ऑनलाइन दुनिया तक आसानी से पहुंचा सकते है।
निष्कर्ष
हमने आपको जो भी बताया है। उसी के आधार पर आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट आसानी से बना सकते है। कियुकी आज के समय में सबसे जायदा फ्री में इसका उपयोग सबसे जायदा होता है। कियुकी कही लोग शुरू करते है। तब वह सोचते है की क्या सही है क्या गलत लेकिन मेरा सजेशन है की आप इसे सबसे पहले फ्री में ब्लागिंग शुरू करे बाद में आप पैड की तरफ जाए कियूकी ट्राफिक ब्लॉग का सबसे महत्वपूर्ण है।
इसलिए आप फ्री में इसे शुरवात करे। और आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे ज़रूर बताएं ताकि हम आप तक ऐसी ही जानकारी लेकर आए धन्यवाद।