Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 में – पूरी जानकरी हिंदी में

4.7/5 - (3 votes)

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है, उस App के बारे में करने वाले है जो की आप भी अपने घर बैठे ही पैसे कमा सकते है में हमेशा हर आर्टिकल में आपको कमाने के बारे में बताता रहता हु जिससे मेरे आर्टिकल पर आने वाले सभी यूजर की मदद करना हमारा मेन उद्देश्य है
इसलिए में आज आपको एक और तरीका बताने जा रहा हु की आप भी अपने घर बैठे ही पैसे कमा सके आज में आपको Groww App से पैसे कैसे कमाए (Groww App Se Paise Kaise Kamaye) इन सब तरीको को आज हम आपके सामने रखने वाले है

कियुकी आज ऐसे कही लोग भी है जो की ऑनलाइन ही पैसे कमाने के बारे में सोचते है लेकिन वह कमाने के बारे में सोचते है लेकिन उन्हें कोई भी तरीका नहीं पता होने के कारण वह मायूस होते है इसलिए में आपको Groww App Hindi के बारे में बताना वाला हु, आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु इसलिए इस पोस्ट के अंत तक आप बने रहे जिससे आपको पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में आपको मिल सके

Groww App से पैसे कैसे कमाए
Groww App से पैसे कैसे कमाए

Groww App क्या है? (Groww App Kya Hai)

आपने कही बार सुना होगा की लोग अपना पैसा कही न कही इन्वेस्ट करके पैसा डबल कमाते है, वह भी कुछ ही दिनों के अंदर वैसा ही ऐप है Groww App जहा लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करते है और Share Market के जरिये ही तगड़ी इनकम कमाते है।

इस App में आप कही तरह से पैसे लगा सकते है, जिससे आपको अलग- अलग तरीको से पैसे कमाने का मौका मिलता है।

ग्रो एप एक ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म है जहां पर यूजर्स के शेयर, Mutual Fund, Gold, IPO फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य निवेश विकल्पों में निवेश कर सकते हैं। ग्रो एप के जरिए यूजर्स अपने निवेश पोर्टफोलियो को ट्रैक कर सकते हैं और निवेश को खरीद या बेच सकते हैं।

ग्रो एप इस्तेमाल में आसान और शुरुआत करने वालों के लिए अनुकूल इंटरफेस के साथ आता है, जिसके कारण निवेशकों को अपने निवेश विकल्प के बारे में अच्छे से समझने में मदद मिलती है। ग्रो ऐप अभी इंडिया में पॉपुलर है और लाखो इनवेस्टर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Groww App Details के बारे में 

App & Website Name  Groww App & groww.in
App Download 10 Million +
Size 44MB
Groww Reviews  2.87
App Ratings  4.4 Star
Released on 12 सितम्बर 2016
Earning Methods Stock, Mutual Fund, Gold, IPO और Investmet & Referral
Customer Care Number
+91 9108800604,  Monday to Friday
 
 

 

Groww App से पैसे कैसे कमाए (Groww App Se Paise Kaise Kamaye)

अब हम बात करने वाले है ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में कियुकी कही लोगो का पहला प्रश्न ही यही रहता है की हम कीस तरीके से पैसे कमाए इसलिए हम आपको बताने है, अगर आप भी Groww App Se Paise Kaise Kamaye इसलिए आप आर्टिकल को जरूर पढ़े ताकि में पूरा नॉलेज मिल सके की हम भी कैसे शुरु कर सकते है।
किय्युकि जब आप नॉलेज के शुरू करेंगे तब आपको आसानी होगी जिससे आप इसे आसानी से शुरू कर सकेंगे आगरा आप बिना नॉलेज के ही शुरू कारण के बारे में सोचेंगे तब आपको नुकसान हो सकता है इसलिए हम आपको बता रहे है की आप Groww App In Hindi पैसा कमान के बारे में और ऑनलाइन (How To Earn Money From Groww App in Hindi) के बारे में बताने जा इसलिए आप हमारे आर्टिकल के अंत तक बने रहे जिससे आपको सही सही जानकारी आप तक पहुंच सके।

1. Share Market में पैसा Invest करे

जब आप ग्रो ऐप से पैसे कमाए तोह आप को सवब्से पहले इन्वेस्ट करना पड़ेगा किय्युकि जब तक आप पैसे इन्वेस्ट नहीं करोगे तब तक आपको रिटर्न नहीं मिलेगा और आपको पता ही होगा की इन्वेस्ट मतलब पैसा लगाना है।
लेकिन इससे पहले जब आप Groww App से पैसे लगाने के बारे में सोच रहे है, तब में आपको बता देता हु की आपको नॉलेज अनुसार ही पैसे लगाए कियुकी यह Share Market है, यहाँ किस तरीके से लगाना है, यह आपको पूरा नॉलेज लेने की जरूरत है आप नॉलेज लेने के लिए या तोह यूट्यूब पर Groww App यूज़ करने वाले या Share Market यूज़र आपको कही मिल जायेंगे जिससे आप आसानी से सिख सकते है।
कियुकी आप कोई काम सिख कर करेंगे तोह आपको फायदा मिलेगा और आपने बिना सीखे ही शुरू कर दिया तोह इसमें आपका नुकसान हो सकता है इसलिए आप सही तरीके से मार्किट में सर्च करे तभी आप इन्वेस्ट करके पैसे कमा पाएंगे।

2. Mutual Funds में इन्वेस्ट करे

Mutual Funds के बारे में अगर आप पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तब में आपको बताना चाहता हु की यह भी काफी अच्छा तरीका है कियुकी कही लोग इसके जरिये भी अच्छा खासा मुनाफा कर रहे है।
कियुकी जब आप इसमें Mutual Funds में Invest करेंगे तब यह आपको Share Market से भी अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है, कियुकी इसमें आपको ऐसे कही पलेटफोर्म मिल जायेंगे जो की आपको Mutual Funds में इन्वेस्ट कर सकते है और आप कही तरह की बैंको में निवेश भी कर सकते है, जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

इन्हे भी पढ़े?

3. Gold में इन्वेस्ट करे

आपने देखा होगा की बाजार में सोने का भाव में कभी उछाल होता है, तोह कभी काम होता है, लेकिन इसमें ज्यादातर उछाल ही रहता है, और इसी के जरिये लोग सोने को खरीदकर जब भाव बाजार में अच्छा रहता है, तब बेच देते है इसी तरह का सिस्टम Groww App में आप Digital Gold खरीदकर कर सकते है।

कियुकी कही लोग ऐसे है जो की Groww App Gold में इन्वेस्ट कर रहे है, और भाव अच्छा रहता है तब वह बेच देते है, आप इस तरीके का यूज़ करके भी पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको नॉलेज होना काफी जरुरी है, कियुकी बिना नॉलेज के रिस्क है इसलिए आप पहले पूरा नॉलेज ले तब Gold इन्वेस्ट करे।

4. Fixed Deposit करे

अब आप Groww App में Fixed Deposit करके भी कर सकते है इसमें आप अपने पैसे की FD भी कर सकते है कियुकी यह प्लेटफॉर्म आपको बैंक जैसी ही सेवा देता है, यहाँ पर आपकोबैंक के जैसे सारे प्रोसेस देखने को मिल जायगी।
साथ आप को इसमें बैंक जैसा ही ब्याज मिलता है जिसकी वजह से ही Groww App को Share Market में सबसे अलग बनाती है, और में आपको बताना चाहता हु यहाँ पर आप 100% तक सेफ पैसा Deposit कर सकते है और इसके अलावा भी अगर आप FD करवाने के बारे में सोच रहे है तब आप और अधिक जानकारी के लिए कस्टमर सर्विस से बात भी कर सकते है जिसे से आपको और जानकारी मिल सके।

5. Stock Trading करे

अब हम बात करने वाले है Stock Trading के बारे में इसमें आप किसी भी कंपनी में निवेश कर सकते है जैसे जो भी कम्पनिया अभी हल फ़िलहाल में चल रही है, या कोई भी कंपनी जो आपको लगता है, की यह भविष्य में अच्छा परफॉर्म कर सकती है इसमें आप उन कंपनी के Share खरीद सकते है।
और जब उस कम्पनी शेयर जयादा कीमत के हो जाए तब आप उन्हें बेच सकते है, जो की एक बेहतर तरीका है Groww App एक Share Market के लिए आपकी काफी मदद करता है, जिससे आपको अंदाजा लगा सकते है, की इस कम्पनी के Share Market में क्या है? आप इन्ही बेसिक चीजों माध्यम से एक अंदाजा Share Market में पैसा लगा सकते है।

Groww App का मालिक कौन है?

Groww  App एक भारतीय निवेश ऐप है, जो 2016 में ललित कसेरा, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह की गई थी। ललित कसेरा पहले एक इंजीनियर थे और उन्होंने इंजीनियरिंग और निवेश के क्षेत्र में कई स्टार्टअप की शुरुवात की थी। इसके बाद हर्ष जैन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है इन्होने भी कही काम किये इसके आलावा इन सभी ने अपनी शुरुवात फ्लिपकार्ट से की थी।
इनके मन में कुछ करने की लगन थी जिससे इन्होने Groww App शुरू करने का फैसला किया और इसकी शुरुवात सन 2016 हो चुकी थी। जिसके देखते देखते आज यह भारत की सबसे बढ़ी Share Market में अपनी एक जगह बनायीं और आज इसके बल्कि लाखो में यूज़र आज मौजूद है
जो की Share Market में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है।
Groww App के CEO ललित केसरी है, और आज के टाइम में यह ऐप काफी पॉपुलर हो चुकी है।

Groww App Install

Groww ऐप इंस्टॉल करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  1. अपने डिवाइस में ऐप स्टोर (iOS डिवाइस के लिए) या गूगल प्ले स्टोर (Android डिवाइस के लिए) को ओपन करें।
  2. सर्च बार में “Groww” को सर्च करें।
  3. Groww ऐप को खोजने के बाद “Install” या “Get” बटन पर क्लिक करें (iOS के लिए)।
  4. ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
  5. इंस्टॉल होने के बाद, ग्रो एप को ओपन करें और अपना अकाउंट बनाएं ताकि आप Mutual funds, Stocks और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में निवेश कर सकें।

ध्यान रखने की ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस होना चाहिए।

ग्रो एप में अकाउंट कैसे बनाये (Groww App Me Account Kaise Banaye)

आप Groww App में अकाउंट बनाना चाहते है, आप हमारे दिए गए स्टेप फॉलो करे जिससे आप आसानी से अपना अकाउंट बना सके

  • Groww App को open करें।
  • साइन अप विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • ओटीपी एंटर करें और वेरिफाई करें।
  • अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • Personal details जैसे नाम, जन्म तिथि, और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • अपना बैंक खाता लिंक करें।
  • रिस्क प्रोफाइल प्रश्नावली कंपलीट करें।
  • अपना सिग्नेचर अपलोड करें।
  • सबमिट करें।

आपका ग्रो अकाउंट बन जाएगा और आप Mutual funds, Stocks और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स में निवेश कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है, जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और सिग्नेचर।

Groww App से पैसे कैसे निकाले (Groww App Se Paise Kaise Nikale)

अगर आप भी Groww App से पैसा निकलने बारे है तब में चाहता हु की इसमें पैसा निकालना काफी आसान है इसके लिए आपको हमारे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले, अपने ग्रो अकाउंट में लॉग इन करें।
  2. अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाकार “Bank Details” पर क्लिक करें और अपना बैंक अकाउंट लिंक करें।
  3. अब “Withdraw” पर क्लिक करें किजिये और अपने पैसे की राशि दर्ज करें किजिये आप निकालना चाहते हैं।
  4. अपना बैंक खाता चुनें किजिए और “Withdraw Now” पर क्लिक करें।
  5. अपने ट्रांजैक्शन का कंफर्मेशन देखें और “Confirm” पर क्लिक करें।
    नोट: ग्रो एप से पैसे निकालने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए और आपको Withdraw फीस भी चुकानी पड़ेगी।

How To Earn Money From Groww App

अगर हम बात करे Groww App के बारे में तोह यह हमें ऐसे कही तरह से पैसे कमाने का मौका देता है जैसे

  1. Investing in Mutual Funds: आप ग्रो एप के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और Mutual Funds से मिलने वाले रिटर्न से पैसा कमा सकते हैं। रिटर्न Mutual Funds के Perform पर निर्भर करता है।
  2. Referral Program: Groww ऐप एक Referral Program की पेशकश करता है जहां आप अपने दोस्तों और परिवार को ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। आप रुपये तक कमा सकते हैं। हर सफल रेफरल के लिए 1,000।
  3. Stock Trading: Groww शेयरों में ट्रेड करने की सुविधा भी प्रदान करता है। आप स्टॉक को कम कीमत पर खरीदकर और उन्हें अधिक कीमत पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
  4. IPO निवेश: Groww ऐप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPOs) में निवेश करने की सुविधा भी प्रदान करता है। आप शेयर बाजार में अच्छा Perform करने वाले आईपीओ में निवेश कर पैसा कमा सकते हैं।
  5. डिजिटल गोल्ड: Groww ऐप डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा भी देता है। आप सोने में निवेश करके और सोने की कीमत बढ़ने पर उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

नोट: निवेश करते समय, अपना Research करना महत्वपूर्ण है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा एक Financial Advisor से सलाह लें।

निष्कर्ष – Groww App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज आपने सीखा है ”Groww App से पैसे कैसे कमाए”  की किस तरीके से हम इसमें निवेश कर सकते है इसके अलावा हर तरीका हमने आज बताया है जिस फॉलो करके भी कर सकते है,
और इसके अलावा आप इसमें Mutual Funds, Stock Treding, आईपीओ, रेफरल करके ऐसे कही तरिके है जिनका सहारा लेकर आप शुरू कर सकते है
हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा दी गयी सारी जानकारी मिल गयी होगी इसके अलावा भी आप अगर कोई प्रश्न पूछना चाहे तोह हमें कमेंट करके जरूर बताये ताकि हम आपकी मदद कर सके धन्यवाद

FAQ:

क्या ग्रोव अप्प सेफ है?

हाँ, ग्रो ऐप सेफ है। ग्रो ऐप एक SEBI द्वारा मंजूरित डिजिटल निवेश प्लेटफार्म है जो निवेशकों को सुरक्षित और सुरक्षित तरीके से निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्रो ऐप में उपलब्ध सुरक्षा सुविधाओं में दो-तहती Authentication, IMPS के द्वारा आपके खाते की सुरक्षा तथा सुरक्षित लॉगिन जैसी उच्च स्तर की सुरक्षा शामिल है। ग्रो ऐप ने निवेशकों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए सभी उच्च स्तर की सुरक्षा सुविधाएं प्रदान की हैं जो उन्हें उनके निवेश को सुरक्षित बनाने में मदद करती हैं।

ग्रो एप से क्या फायदा है?

ग्रो ऐप भारत में सबसे लोकप्रिय डिजिटल निवेश प्लेटफार्मों में से एक है। इसके कुछ मुख्य फायदे हैं:
आसान और सुरक्षित निवेश: ग्रो ऐप से निवेश करना आसान होता है। आप अपनी पसंद के म्यूचुअल फंड या स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं और इसे सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।
बिना किसी ब्रोकर के निवेश: ग्रो ऐप के जरिए आप अपने निवेश को सीधे एमएफ या एक्सचेंज में लगा सकते हैं, जिससे ब्रोकर के द्वारा कटौती की जाने वाली कमीशन से बच सकते हैं।
निःशुल्क डेमो अकाउंट: ग्रो ऐप में निःशुल्क डेमो अकाउंट उपलब्ध है जिससे आप अपनी निवेश की प्रणाली को टेस्ट कर सकते हैं और निवेश करने से पहले अपने निवेश को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।

क्या ग्रो एप के जरिए शेयरों में निवेश करना सुरक्षित है?

हाँ, ग्रो ऐप के जरिए शेयरों में निवेश करना सुरक्षित है। ग्रो ऐप एक सुरक्षित डिजिटल निवेश प्लेटफार्म है जो निवेशकों को सुरक्षित तरीके से निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है। ग्रो ऐप एक सीबीआई (SEBI) द्वारा मंजूरित ब्रोकर है जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार काम करता है। इसके अलावा, ग्रो ऐप में उपलब्ध सुरक्षा सुविधाओं में दो-तहती Authentication, IMPS के द्वारा आपके खाते की सुरक्षा तथा सुरक्षित लॉगिन जैसी उच्च स्तर की सुरक्षा शामिल है।

क्या भारत में ग्रो ऐप लीगल है?

हाँ, ग्रो ऐप भारत में लीगल है। ग्रो ऐप एक SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा मंजूरी प्राप्त डिगिटल इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा, ग्रो ऐप एक भारतीय कंपनी है और भारत के कई शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।
ग्रो ऐप द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं समान रूप से संवेदनशीलता के साथ निर्मित होती हैं जो भारतीय नियमों और विनियमों के अनुसार होती हैं। यदि आप ग्रो ऐप का उपयोग करने से पहले अपने निवेशों को लेकर अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आपको फाइनेंशियल एडवाइजर से Contact करना चाहिए।

Leave a Comment