Instagram से पैसे कैसे कमाए – 8 आसान तरीके

5/5 - (1 vote)

दोस्तों आज हम इस लेख में बात करने वाले है की Instagram Se Paise Kaise Kamaye और उन हम Instagram से काफी तरीके भी है, जिनका सहारा लेकर हम एक अच्छी कमाई का जरिया हो सकता है, ऐसे ही कुछ तरीको के बारे में हम आज आपको बताने वाले है, जिनका उपयोग करके आप भी एक अच्छी इनकम कमा सकते है।

कियुकी आज Instagram भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाला प्लेटफॉर्म बन चूका है, कियुकी जब टिकटोक भारत में बेन हुआ तोह Instagram ने टिकटोक के सारे फिचर इसमें डाल दिए जिससे लोगो ने इसके तरफ गए।
जिससे टिकटोक यूजर जो भी थे सारे के सारे इसकी तरफ आर्कषित हुए और यह भारत का काफी बढ़ा सोशिअल प्लेटफॉर्म बन गया आज इसके भारत में डाउनलोड तक़रीबन 13 करोड़ के आस पास पहुंच चुकी है, और 4.3 की रेटिंग के साथ सबसे बढ़ा प्लेटफॉर्म बन चूका है।

जिससे आप सिर्फ अंदाजा लगा सकते है, अब आप इसमें किस तरीके से पैसे कमा सकते है हम टॉपिक पर भी चर्चा करेंगे कियुकी जो आप ने सर्च बताना भी जरुरी है तो चलिए शुरू करते है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए - 8 आसान तरीके
Instagram से पैसे कैसे कमाए – 8 आसान तरीके

Table of Contents

इंस्टाग्राम क्या है? (Instagram Kya Hai)

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप तस्वीरें, वीडियो, कहानियां और मेसेज शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम 2010 में लॉन्च हुआ था और अब ये फेसबुक के साथ जुड़े हुए हैं। इस प्लेटफॉर्म को मुख्य रूप से स्मार्टफोन ऐप के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप कंप्यूटर के ब्राउजर पर भी इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर आप अपने फ्रेंड्स, फैमिली और फॉलोअर्स के साथ कनेक्ट रख सकते हैं, और उन्हें अपने जिन्दंगी से जुड़े अपडेट और कुछ खास मोमेंट्स के बारे में बता सकते हैं। आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं, और इस प्लेटफॉर्म के फिल्टर और एडिटिंग टूल्स का उपयोग करके अपने फोटो और वीडियो को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम में हैशटैग का भी काफी जरुरी है, जिसे आप अपने पोस्ट में शामिल करके अपने पोस्ट को Audience के साथ शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर आप सेलेब्रिटीज, ब्रांड और इन्फ्लुएंसर के साथ भी जुड सकते हैं, और उनके पोस्ट और अपडेट को देख सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसका इस्तमाल पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है। कियुकी आज कही लोग इंस्टाग्राम से काफी पैसे कमा रहे है ऐसे में आप भी यह काम कर सकते है और एक अच्छी इनकम कमा सकते है

जहां आप अपने फॉलोअर्स के साथ कनेक्ट रख सकते हैं और उन्हें अपने डेली लाइफ, इंटरेस्ट और Fashion के बारे में बताने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस  प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके आप पैसे भी काम कर सकते हैं। कुछ पॉपुलर तारिके पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं, जैसे Sponsored पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग, सेलिंग प्रोडक्ट्स, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और इंस्टाग्राम एड। Sponsored पोस्ट के लिए आप कंपनियों से सहयोग करके उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोअर्स को बताते हैं, और उन्हें प्रमोट करते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और अपने फॉलोअर्स को उन प्रोडक्ट्स का लिंक देते हैं। आप के जरिए प्रोडक्ट बेचना अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं। Influencer Marketing में आप ब्रांड से सहयोग करके उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोअर्स को बताते हैं और उन्हें प्रमोट करते हैं।

इंस्टाग्राम Ads के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए Ads बना सकते हैं, और उन्हें अपने Target Audience के साथ Share कर सकते हैं। तारिके से इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फॉलोअर्स को इंगेज करना और उन्हें मूल्यवान और valuable कंटेंट देना बहुत महत्व पूर्ण होता है।

ऐसे ही आपको हम उन सभी टॉपिक के बारे में बताने वाले है जिनसे आप इंस्टाग्राम से अच्छी तरीके से पैसे कमा सकते है, तोह चलिए जानते है उन Topic के बारे में।

इन्हे भी पढ़े?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

इंस्टाग्राम में पैसे कमा ने के काफी तरीके है, जिन पर आज हम बात करने वाले है, आप Instagram से जब पैसे कमाने के बारे में सोचते है तब आपको इसमें कंटिन्यू काम करने की जरूरत है जिससे आप इसमें अच्छा रेवेन्यू कमा है, आप इससे ऐसे कही है जिससे आप अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है, इसी में से हम आपको निचे पूरी जानकारी देने वाले है, की कैसे कर सकते है।

आपको इंस्टग्राम पर एक Niche चुने

इसके लिए भी आपको कही स्टेप को फॉलो जरुरत है जिससे आप निचे पढ़ कर समझ जायेंगे

अपना इंट्रेस्ट वाली Niche चुने

जब आप खुद देखेंगे की हमें किस चीज में इंट्रेस्ट है तोह आप खुद अच्छे से समझ जायेंगे की हमें किन टॉपिक को चुनना है जिससे हम इन नीच पर अच्छा काम कर सके जिसमे आप एक अच्छे से जानते हो या आपने वह काम अच्छे से सीखा हो, या फिर हम बात करे की आप वह काम करने एक्सपर्ट हो उसी के रिलेटेड ही आप Niche चुने।

Research Popular Niches

जब आप को इंस्टाग्राम पर आपको कुछ पॉपुलर निचे जैसे फैशन, ब्यूटी, ट्रैवल, फूड, फिटनेस, म्यूजिक, आर्ट, फोटोग्राफी कही तरह के मिल जायेंगे। आप सबसे जायदा पसंद की जाने वाली जगहों में से भी अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से एक Niches को चुन सकते हैं।

Check Competition

आपको अपने चुनी हुई Competition को भी चेक करना चाहिए। अगर आपके चुने हुए Niches में बहुत ज्यादा Competition है, तो आपको अपने कंटेंट में यूनिक और क्रिएटिव करना होगा।

अपने Target Audience को पहचाने

अपने चुने हुए Niches के हिसाब से आपको अपने Target Audience को पहचानना होगा। आपको पता होना चाहिए कि आपके Target Audience का किस तरह की उम्र है, उनका Male, Female है, उनकी सबसे जयादा इंट्रेस्ट किन चीजों में है, उनकी लोकेशन क्या है, ऐसी कही तरह की बात है, जो आपको Target करते वक़्त ध्यान रखना काफी जरुरी है। जिससे आप जब इंस्टाग्राम पर कोई भी काम कर रहे हो तब आप उसी से अपनी Target Audience को टारगेट करने में मदद मिल सके।

Instagram Create Quality Content बनाये

जब आप Instagram पर काम करके पैसे कमाने के बारे में इच्छुक है तब आप एक बात का जयादा ध्यान रखना काफी Important है कियुकी जब आप अपने खुद से एक अच्छा और Like वाला कंटेंट तैयार करेंगे जैसे पोस्ट के रूप में या Short विडिओ के रूप में आप उसमे reels में अपलोड करेंगे।

तब आप का Content लोपगो तक पहुंचेगा तोह आपको काफी मदद मिलेगी अब में आपको बताता हु, आगे की आपको मदद किस तरीके से मिल सकती है उसके लिए आपको आगे हम बताने वाले है।

अपनी Audience के साथ जुड़े

आपको अपने Audience के साथ इंटरैक्ट करना चाहिए और उनके कमेंट और मैसेज का जवाब देना चाहिए। इससे आपके Audience के साथ एक मजबूत जुड़ाव बनेगा और आपको उनकी पसंद और Feedback का पता चलेगा।

Instagram पर Trending Hashtag चुने

इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग हैशटैग चुनने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

Explore Tab में जाए

इंस्टाग्राम के Explore Tab में आपको ट्रेंडिंग पोस्ट, हैशटैग और अकाउंट दिखाई देंगे। आप यहां पर सबसे जयादा लाइक कि जाने वाली हैशटैग देख सकते हैं, और अपने Nich के विषय के लिए पसंदीदा हैशटैग सर्च कर सकते हैं।

Search Bar में जाकर Search करे

इंस्टाग्राम के सर्च बार में भी आप किसी भी टॉपिक से रिलेटेड हैशटैग सर्च कर सकते हैं। आपको Related हैशटैग के साथ-साथ कितने पोस्ट करें हैशटैग से Related है, उसका आइडिया भी मिल जाएगा।

Competitors को देखे

अपने Competitors के प्रोफाइल को चेक करें और देखें। कि वो किस तरह के हैशटैग इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपका बिजनेस उनसे Related है, तो आप भी उन हैशटैग को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Industry Influencers को देखे

इंडस्ट्री के पॉपुलर Influencers की पोस्ट को देखे और उनके पोस्ट में किस तरह के हैशटैग यूज किए जा रहे हैं उसका आइडिया ले।

सभी तरिको से आप अपने Niche के विषय के लिए पसंदीदा हैशटैग सर्च कर सकते हैं और अपने पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन याद रखे कि आपने पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा 30 हैशटैग यूज करें क्योंकि Instagram की पॉलिसी के मुताबिक ज्यादा हैशटैग यूज करने पर आपकी पोस्ट स्पैम की कैटेगरी में आती है।

अपने Instagram Account को Professional Account बनाये

  • Open Instagram App: सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  • Go to Profile: प्रोफाइल ऑप्शन को ओपन करने के लिए आप राइट बॉटम कॉर्नर में वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • Click on Menu: प्रोफाइल ऑप्शन के बाद आपको राइट टॉप कॉर्नर में “Three Horizontal Lines” आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • Go to Settings: अब आपको “सेटिंग” ऑप्शन दिखाई देगा, हम पर क्लिक करें।
  • Switch to Professional Account: अब आपको कुछ ऑप्शन दिखाएंगे, जिस्मे से आपको “प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें” ऑप्शन चुनें करना है।
  • Choose Business or Creator Account: अब आपको चुनना है कि आप बिजनेस अकाउंट या क्रिएटर अकाउंट बनाना चाहते हैं।
  • Choose Category: अब आपको अपने खाते के लिए Category चुनें करनी है। ये आपके बिजनेस के हिसाब से अलग-अलग करेगा।
  • Add Contact Information: अब आपको अपने खाते के लिए संपर्क जानकारी जोड़ना है, जैसे की ईमेल, फोन नंबर और पता।
  • Done: बस अब आपका इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट बन चूका है।प्रोफेशनल अकाउंट बनाना से आपको कई फायदे मिलते हैं जैसे कि आप अपने पोस्ट इनसाइट्स को देख सकते हैं, अपने Audience के साथ Contact कर सकते हैं, और वेरिफाइड अकाउंट बनाने का मौका भी बढ़ता है।

Instagram Sponsored posts करके पैसे कमाए

Instagram Sponsored posts जो किसी ब्रांड या कंपनी के लिए जाते हैं, जिनके प्रोडक्ट के प्रचार के लिए किया जाता है। अगर आप एक Influencer है, और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बड़े नंबर में फॉलोअर्स हैं, तो आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए Brand आसानी से खोजने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Sponsored Posts करने के लिए आपको Niche दिए गए

  1. Niche choose करें: आपको अपने आला के हिसाब से ब्रैंड को चुनना होगा जिससे आपके फॉलोअर्स से संबंधित हो और उनके पसंद आए।
  2. Brand के साथ संपर्क करें: जब आपका ब्रांड चूज हो जाता है, तो आपको उनके साथ संपर्क करना होगा और उनसे Sponsored Posts के लिए बात करना होगा।
  3. पोस्ट के लिए रेट तय करें: आपको अपने पोस्ट के लिए रेट तय करना होगा, और यह भी तय करना होगा कि कितने दिन आपका पोस्ट दिखाया जाएगा।
  4. पोस्ट बनाएं: जब सभी चीज तय हो जाती है, तो आपको पोस्ट बनाना होगा और उसे पब्लिश करना होगा। जब आपका पोस्ट पब्लिश हो जाता है, तो आपके फॉलोअर्स को देख सकते हैं और ब्रांड आपको पेमेंट कर सकता है।

Sponsored Posts करने के लिए, आपको अपने Instagram Account पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होना चाहिए और आपका अकाउंट एक ऑथेंटिक और Engaged Audience के साथ होना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने फॉलोअर्स के साथ सही तरीके से रहना होगा ताकि आपके Sponsored Posts के लिए ब्रांड आपसे कनेक्ट हो सके।

Instagram Product Sell करके

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अपने उत्पादों को बेचने के लिए आपको एक बिजनेस अकाउंट बनाना होगा, जिस्मे आपको “Shop” सेक्शन को Enable करना होगा। इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट्स के फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं और उनके अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

आपको अपने प्रोडक्ट्स के फोटो को अच्छी क्वालिटी में क्लिक करके अपलोड करना होगा और उन्हें Attractive Captions के साथ पोस्ट करना चाहिए। इसके साथ ही आप हैशटैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसे आपके प्रोडक्ट्स को और भी ज्यादा लोग देख पाएंगे।

आप अपने प्रोडक्ट्स की कीमत और Shipping Details को भी Instagram पर शेयर कर सकते हैं। अगर आपको ज्यादा दिखना चाहिए तो आप इंस्टाग्राम ऐड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आपके प्रोडक्ट्स को और भी ज्यादा लोग देख पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर पैसे कामना एक अच्छा तारिका है अपने बिजनेस को Grow करने का। आपको अपने Product को बढ़ावा देने के लिए Consistency काम करना होगा, क्योंकि इसमें थोडा टाइम लग सकता है।

Instagram Photo Sell करके

यहाँ आप अपने फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप अपने फोटो को इंस्टाग्राम पर बेचना चाहते हैं।

इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट क्रिएट करें।

आप अपना पर्सनल अकाउंट भी यूज कर सकते हैं, या फिर एक अलग अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं जहां आप अपनी फोटोज को बेचेंगे।

अपने फोटोज को अच्छी क्वालिटी में क्लिक करें और उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड करें। इंस्टाग्राम पर फोटो के लिए मैक्सिमम रेजोल्यूशन 1080 x 1350 पिक्सल है, इसलिए आपको अपने फोटो को इस Resolution में ही क्लिक करना चाहिए।

अपने फोटो को Attractive Caption के साथ पोस्ट करें।

आप अपने फोटो के बारे में कुछ लिख सकते हैं, फिर कुछ कोट्स या हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हैशटैग का यूज करें।

इंस्टाग्राम पर हैशटैग की मदद से आप अपने फोटोज को और भी ज्यादा विजिबिलिटी दे सकते हैं। आप प्रासंगिक हैशटैग का इस्तेमाल करके अपने फोटोज को ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं।

अपने फॉलोअर्स को एंगेज करें।

आप अपने फॉलोअर्स के साथ अपने फोटोज के बारे में बातचीत कर सकते हैं, जिन्हें आप तस्वीरें और भी पसंद आएंगी।

Instagram Ads का उपयोग करें।

अगर आपको ज्यादा विजिबिलिटी चाहिए तो आप इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आपके फोटोज को और भी ज्यादा लोग देख पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज को बेच कर पैसे कामना एक अच्छा तारिका है अपने Photography Skills को Showcase करने का। आपको अपने फोटो को प्रमोट करने के लिए इसमें थोडा वक्त लगता है।

इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे? (Instagram Par Affiliate Marketing Kaise Kare)

इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing करना बहुत आसान है और ये एक इफेक्टिव तारिके है अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए। संबद्ध विपणन में आप किसी कंपनी के Product का Advertisement करते हैं और जब कोई आपके रेफरल लिंक से Product खरीदते हैं तो आपको कमीशन मिलता है।

इंस्टाग्राम पर Affiliate Marketing करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate Marketing में शामिल होना होगा। इसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट जैसे की Amazon, ShareASale, Clickbank, Commission Junction कही तरह से जुड़ सकते हैं। इन वेबसाइट्स में आपको अपने आला के संबंधित Product के लिए Affiliate Program मिलेंगे।

जब आप Affiliate Marketing ज्वाइन करेंगे तो आपको एक यूनिक रेफरल लिंक मिल जाएगा। अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आकर्षक कंटेंट क्रिएट करना होगा जिस्म आप उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे और अपने रेफरल लिंक को शेयर करेंगे। आप अपने इंस्टाग्राम बायो में भी रेफरल लिंक को जोड़ सकते हैं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हुआ कंटेंट को प्रमोट करने के लिए आप इंस्टाग्राम ऐड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Instagram Ads की मदद से आप अपने Target Audience  तक पहुंच सकते हैं और आपके Ads से ज्यादा लोग तक पहुंच सकते हैं।

ये एक प्रभावी तरीका है अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए और उन्हें मूल्यवान Product की जानकारी देना। Affiliate Marketing से आप अपने फॉलोअर्स से ट्रस्ट बिल्ड कर सकते हैं और उन्हें प्रोडक्ट्स की जानकारी देकर होने वाली परेशानी को दूर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?

इंस्टाग्राम के मालिक का नाम है, केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रीगर। डोनो ने इंस्टाग्राम को 2010 में लॉन्च किया था। इंस्टाग्राम का मुख्यालय San Francisco, California, USA में है। इंस्टाग्राम का शुरुआती फोकस फोटोशेयरिंग प्लेटफॉर्म था, लेकिन आज ये एक सोशल नेटवर्किंग साइट है

जिसमे  वीडियो, रील्स, स्टोरीज और लाइव सेशन भी उपलब्ध है। इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई फीचर ऐड किए हैं, जैसे IGTV, Shopping Features, और Advertising Tools जैसे बिजनेस अपने Product को प्रमोट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम का 2012 में फेसबुक ने खरीद लिया था और उसके बाद से इंस्टाग्राम ने अपने फीचर्स को बेहतर करते हुए अपना यूजर बेस और रेवेन्यू को भी बढ़ाया है। आज का इंस्टाग्राम एक बेहतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे लोग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, और अपनी  जिन्दगी के बारे में,फोटो वगेरह Share करते हैं।

इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

इंस्टाग्राम द्वारा फॉलोअर्स को इनकम के लिए कोई भी पैसा नहीं है। इसके बजाय, एक Instagram के User की कमाई उसके फॉलोअर्स संख्या, उनके इंटरेस्ट और एक्टिविटी के आधार पर निर्भर करती है।

कुछ इंस्टाग्राम User को फॉलोअर्स ले कर काफी अधिक कमाई होती है, जबकि कुछ उपयोगकर्ताओं को कम कमाई होती है। User कमाई उनके फॉलोअर्स के संख्या के साथ-साथ उनको देखती है कि आप किस तरीके के है, अगर आप शोसिअल मीडिया या कोई ऐसे शक्श हो जो आप कोई ऐसा काम करते हो जो आपके फ्रैंड फोलो के लिए अच्छा हो।

फॉलोअर्स संख्या की बात करें तो, इंस्टाग्राम द्वारा सीधे फॉलोअर्स को इनकम नहीं दी जाती है। हालांकि, कुछ कंपनियां या ब्रांड इंस्टाग्राम User को अपने प्रमोशन के लिए चुनती हैं जो उनके फॉलोअर्स संख्या और उनके  आधार पर पैसे पर देती है।

निष्कर्ष – Instagram से पैसे कैसे कमाए?

अभी हमने हर उन तरीको को बताया है की आप भी किस किस तरीके से Instagram कि मद्दद से पैसे कमा सकते है, और आप किन तरीको पर काम करके  एक अच्छा पैसा कमा सकते है इसी के साथ अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तोह कम्मेंट्स जरुर करे और कोई भी परेशानी हो तोह आप हमें बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सके धन्यवाद।

2 thoughts on “Instagram से पैसे कैसे कमाए – 8 आसान तरीके”

Leave a Comment