Top 15 +Manufacturing Business Ideas in Hindi 2023- Truth Ideas

Rate this post

आज हम आपके लिए लेकर आए है। की कैसे आप अपने घर से खुद अपना एक Manufacturing Business Ideas in Hindi से खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है। और महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते है। आज कही लोग अपने घर में बेरोजगार बैठें है। और वह रोजगार की तलाश में है।

हम आपको उन सभी के बारे में बताने वाले है। की आप इन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज को आप अपने इच्छा अनुसार खोल भी सकते है। और साथ ही आप इसे छोटे-बड़े बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया से शुरू भी कर सकते है।

ऐसे में हम आपको उन सभी के बारे में जानकारी देने वाले है। जो आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। और अपना खुद का कारखाना साथ ही आपको कम लागत में बिज़नेस शुरु करने के बारे में हम आपको विशेष जानकारी भी देंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

Manufacturing Business Ideas in Hindi – मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया

यह एक बिजनेस के तौर पर देखो। तो यह काफी बड़ा भी हो सकता है। या छोटा भी यह आप पर निर्भर करता है। की हम इस बिजनेस को कैसे शुरू करे। कही लोग बिजनेस करने के लिए छोटे स्तर पर शुरु करते है। और बड़े स्तर तक पहुंचा देते है।

साथ ही छोटे स्तर के बिजनेस भी भारत में काफी लोग करते है। और इन्ही बिजनेस के माध्यम से वह बड़े स्तर तक पहुंचा देते है। और यही बिजनेस भारत की इकोनॉमी में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते है। यही हम कुछ मेनिफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में बात करने वाले है। जैसे –

आचार बनाने का बिजनेस शुरू करे ( Achar Making business in hindi)

आचार भारत में काफी लोक प्रिय फूड है। जिन्हे काफी भारतीय खाना पसंद करते है। वैसे कही गांव में आचार को घर-घर बनाया जाता है। और खाया जाता है। ऐसे में यह बिज़नेस भी आप अपने घर से शुरू कर सकते है। और यह बिज़नेस आप अपने घर से शुरू कर सकते है। कियूकी गांव के साथ साथ आप इसे मार्केट में भी बेच सकते है। कियुकी वहा पर भी इसकी काफी डिमांड होती है। ऐसे में आपके पास बेहतरीन विकल्प भी है। और इसे कम लागत में आप शुरू कर सकते है।

आप इसकी मार्केट लेवल में मार्केटिंग भी कर सकते है। जो आपके लिए काफी अच्छा है। जिससे आपके सेलिंग भी बड़ेगी। और आपका बिजनेस भी बड़ेगा। इसके लिए आप इसे धीरे धीरे बड़े स्तर तक पहुंचा सकते है। कियुकी इस बिज़नेस की भारत में भी काफी मांग है। और आप इसे कहीं तरह से अलग अलग फेवर में बना सकते है।

आलू चिप्स का बिजनेस करे (Patato Chips Makings Business in Hindi)

आलू की चिप्स का बिजनेस भारत में काफी ज्यादा होता है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है। की इसकी मांग कितनी है। आप इसे अपने घर में बना कर पैक करके मार्केट में बेच सकते है। इसके अलावा भी आप अपने घर से बेच सकते है। या कोई भी थोक की दुकान पर आप इन्हे अपने घर या खुद की दुकान पर बनाकर थोक व्यापारी को बैच सकते है।

इसके लिए आपको कोई भी बड़ी जगह की जरूरत नहीं बस आप इसे छोटे लेवल से शुरु करके भी कर सकते है। आपको इसके लिए भी आप जब छोटे स्तर पर शुरु करे । तब आप इसे अपने घर पर खुद ही काट के, तल के, पैकिंग कर सकते है। जब आप इसे बड़े स्तर पर जाए तब आप इसे करने के लिए मशीनों का सहारा ले सकते है। जो की आपके बिजनेस को फास्ट बना देगी।

जूते,चप्पल बनाने का बिजनेस करे (Shoes and Slippers Making Business in Hindi)

जैसे की आप जानते है। की भारत में जूते चप्पल का व्यवसाय भी काफी लाभदायक हो सकता है। कियुकी हर व्यक्ति की जरूरत होती है। ऐसे में आप भी यह बिजनेस शुरू कर सकते है यह बिज़नेस बाजार में काफी लोकप्रिय है। और कही लोग जूते, चप्पल खरीदते है। ऐसे में आप भी कर सकते है। कियुकी इसके लिए आवश्यक समान चाहिए जिसके बाद आप अपने घर बैठें शुरु कर सकते है।

इसके लिए आप यूट्यूब का सहारा ले कर भी शुरू कर सकते है।इस बिजनेस में आप सिर्फ कच्चा माल जैसे प्लास्टिक, रबर, कैनवास, चमड़े की जरूरत होती है। जिसे आप शुरू करके बाजार में थोक माल में बेच सकते है।

नमकीन बनाने का बिजनेस करे (Namkeen Manufacturing Business)

नमकीन बनाने का व्यवसाय भारत में काफी परचलित है। इसके साथ ही इसकी मांग भी पूरे भारत में है। और इसकी मांग के अनुसार यह काफी ज्यादा लाभदायक है। ऐसे में आप यह बिजनेस छोटे स्तर पर शुरु करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो। इसमें बस पानी,नमक,मसाले,तेल, मैदा जैसी समान होते है। जिसे आप अपने घर में बनाकर या फिर आपकी खुद की दुकान के माध्यम से खुद बनाकर मार्किट में बेच सकते है।

इसके लिए भी आपको मार्केट में नमकीन बेच कर,थोक व्यापारी के साथ, दुकानों पर इत्यादि जगह बेच सकते है। जिससे आपके मार्किट में अच्छी पहचान बन जाए जिसके बाद इसे बड़े स्तर पर खोले के अच्छे से शुरु कर सकते है।

डायपर बनाकर बिजनेस करे (Diaper Making Business in Hindi)

आप नाम से ही पहचान गए होंगे। की डायपर क्या है। यह बच्चो के लिए काफी जायदा मांग होती है। और आप इसकी जरूरत को समझ चुके होंगे। ऐसे में आप भी डायपर का बिजनेस शुरू कर सकते है। कियुकी डायपर की मांग के अनुसार आप इसे कर सकते है। आपको बस इसके लिए कारखाने की ज़रूरत होगी

इसके साथ ही आपको इसमें कच्चे माल जैसे सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक, सुखाने और जलाने वाले पदों, गंध जैसे समान होते है। आप इसे मशीन के सहारे बनाकर मार्किट में बेच सकते है। साथ ही आप इसके लिए advertisement कर सकते है। जिससे आपके प्रॉडक्ट की मांग बड़ने में काफी जरुरी होता है। यह भी सभी आकार, उम्र, वजन के अनुसार सभी तरह की होती है। जो अलग अलग size के अलग अलग पैसे होते है।

आटा चक्की का बिज़नेस करे (flour mill Making Business in Hindi)

आप आटा चक्की से समझ चुके होंगे। की आटा हर घर की जरूरत होती है। ऐसे में आप आटा चक्की का व्यवसाय खोलकर बाजार में शुरू कर सकते है। कियुकी कही लोग ऐसे होते है। की उनके घरों में आटा चक्की नही होने के कारण वह मार्किट में आटा पिसवाते है ऐसे में आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और महीने के हजारों रूपए तक कमा सकते है।

मार्किट में और ऐसे भी कही लोग होते है। जो की आटा डायरेक्ट लाते है। ऐसे में आप गेहूं खरीद कर उन्हे पीस कर भी बेच सकते है। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ऐसे में आप अपने बिज़नेस को बड़ा सकते है।

पापड़ का बिजनेस करे (papad making business)

पापड़ का बिजनेस आप अपने घरों में बैठे ही शुरू कर सकते है। कियुकी इसकी मांग भी बाजार में काफी जायदा है। ऐसे में आप शुरू में छोटे स्तर पर खोलने के लिए अपने घर वालो का सहारा लेकर आप इसे भी शुरू कर सकते है । इसके लिए अगर आप गांव मे रहते है। तो यकीनन आप अपने घर से शुरू कर सकते है। इसके साथ साथ आपको गांव में खुला माहौल मिलेगा। जिससे बनाने में अच्छा रहेगा। कियुकी इसके लिए आपको धूप अच्छी चहिए। जो सुखाने में मदद करती हो।

साथ ही आप इसे बड़े लेवल पर शुरू भी कर सकते है। इसके लिए आप थोड़ा इन्वेस्ट करने की ज़रूरत पड़ेगी। जो आपके बिज़नेस को बड़ाने में मदद करेगी। इसके साथ आप इसे बाजार में थोक व्यापारी के साथ रहकर बेच सकते है। जिससे आपकी मार्किट में प्रॉडक्ट ज्यादा बीके।

अगरबत्ती का बिजनेस करे (incense Stick Business in Hindi)

अगरबत्ती का बिजनेस भी भारत में काफी चलने वाला बिजनेस है। और यह ऐसा बिजनेस है। जिसकी पूरे भारत में मांग है। क्युकी अगरबत्ती का बिजनेस यह 12 माह चलने वाला बिजनेस है। ऐसे में अगर आप इसे शुरू करने के बारे में सोच रहे है। तोह आप यकीनन इसे कर सकते है।

बस आपको इसको शुरु करने के लिए आप शुरू में इसे छोटे लेवल में शुरू कर सकते है। जिसके बाद जब आपका अगरबत्ती का बिजनेस जब मांग हो तो आप इसे मशीनों को बड़ा कर शुरु कर सकते है। और आप इसे एक मशीन से भी शुरू कर सकते है। जिसके बाद बड़ने के बाद आप कही मशीन को खरीदकर इसे बड़े स्तर पर शुरु कर सकते है।

वायर बनाने का बिजनेस करे (wire Manufacturing Business)

जैसा की आपको पता है की वायर्ड का उपयोग सबसे ज्यादा कहा कहा होता है। उसी प्रकार आप अंदाजा भी लगा सकते है। की यह बिजनेस आपको कहा तक ले जानें में सक्षम है। आज देखो तो कहा कहा वायर्ड की ज़रूरत पड़ती है। और घर से लेकर बिजली का कोई भी उपकरण हो। वायर्ड की ज़रूरत पड़ती है।

और आए दिन इसकी खपत भी बढ़ रही इसकी मांग भी दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। आप खुद इसका अंदाजा लगा सकते है। और आप यह बिसनेस करके लाखो रुपए तक कमा सकते है। बस आपको इसके लिए मशीन खरीदनी पड़ेगी। जो कि आपके बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है। इसके बाद आपको इसके लिए शुरु पैसे खर्च करने पढ़ सकते है लेकिन बाद में आपको कुछ समय में ही आप इसे अच्छे पैसे कमा सकते है।

मेडिकल शॉप का बिजनेस करे ( Medical Shop Business)

आप मेडिकल की वैल्यू आप जानते होंगे। की क्या आज के टाइम में है और ऐसे में आप इसके बारे में जानते होंगे की मेडिकल का टाईम कभी खत्म होने वाला नहीं है। और आए दिन बढ़ता जा रहा है। और मेडिकल की छोटी से छोटी दुकान भी काफी ज्यादा चलती है।

जिससे आप मेडिकल का बिजनेस करके भी महीने का लाखो रुपए तक कमा सकते है आपको बस उसके लिए ऐसे मार्केट की तलाश करना है। जहा ज्यादा लोग हो। मार्किट अच्छा हो ऐसे में आप मेडिकल की शॉप खोल के भी अच्छी कमाई कर सकते है।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candles Making Business)

मोमबत्ती का बिजनेस आज के टाईम में काफी लोकप्रिय है। कियुकी इसका इस्तेमाल काफी पुराने वक्त से किया जा रहा है। पुराने वक्त में जब बिजली नही थी। तब घरों में,कारखानों में कही जगह पर मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता था।

इसका इस्तेमाल आज भी होता है। लेकिन आपने देखा होगा की इसका इस्तेमाल आज बड़ी बड़ी पार्टियां,घरों में सजावट के तौर पे, बर्थडे पार्टी में, चर्च में सभी जगह मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। आज वक्त जरूर बदल चुका है। लेकिन आज इसका इस्तेमाल अलग अलग तरीके से किया जाता है।

ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए लगने वाली काफी कम लागत में आप शुरू कर सकते है। बस आपको इसके लिए कच्चा माल की ज़रूरत होगी। जिससे आप शुरु कर सकते है।

जिसके लिए आपको कच्चे माल जैसे वैक्स, मोमबत्ती के बेस,धागा, डिजाइनर मोल्ड, फ्रैगरेंस की जरूरत पड़ती है। जिसे आप बनाकर मार्किट में बैच सकते है। इसमें आपको एक मोमबत्ती पर 3,4 रुपए में बनाकर आप इसे 10 रुपए तक बेच सकते है। इसमें भी कही प्रकार की अलग अलग साइज होती है। जिसे आप कर सकते है।

सेनेटरी पैड्स का बिजनेस करे (Sanitary Pads Business in Hindi)

सेनेटरी पैड बनाने का बिजनेस आज के समय में काफी ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस है। ऐसे में आप भी यह बिजनेस कर सकते है। कियुकी कही लोग इस बिजनेस को करने में शर्म आती है। हालाकि आज के वक्त में ऐसे कही कंपनिया है। जो सेनेटरी प्रॉडक्ट बनाकर अच्छी कमाई कर रही है। और लाखो रुपए तक कमा रही है। आप भी यह बिज़नेस कर सकते है।

कियुकी आज के समय में पैड्स की कीमत बाजार मूल्यों में काफी ज्यादा है। और इसको बनाने में काफी कम रुपए में बनकर तैयार हो जाता है ऐसे में आप इनकी कीमत को कम करके बाजार में बेहतर क्वालिटी में देते है तो आप आपके प्रॉडक्ट को बाजार में बैच सकते है।

पानी का बिजनेस करे (Mineral Water Business)

आप पढ़ कर समझ चुके होंगे। की आज की दुनिया में पानी को बेचकर भी लोग अच्छी कमाई कर रहे है। कियुकी आपने ऐसी कही जगह पर देखा होगा। की जहा मिनरल वॉटर का उपयोग किया जा रहा है। और लोग इसे शादियां, पार्टी, मीटिंग,ऑफिस, धार्मिक कार्यक्रमों में कही जगह मिनरल वॉटर का उपयोग किया जा रहा है।

ऐसे में कही जगह लोग आज मिनरल वॉटर का बिजनेस करके लाखो रुपए तक कमा रहे है।

आपको बस वोटर प्लांट लगा कर शुरु करना है। इसके लिए आपको ऐसी जगह चुननी होगी जहां पानी की उपलब्धता पर अच्छा ध्यान रखना है। इसके बाद आपको वॉटर प्लांट लगाना पड़ेगा। जिससे आपके पानी को फिल्टर हो के आना है जिसके लिए वोटर प्यूरीफायर चहिए।

आप अपने बिजनेस को शुरु के स्टार्टिंग में अपने नजदीकी में प्रचार करवा सकते है। इसके साथ आप बैनर, पोस्टर भी लगवा सकते है। जिससे आपको मिनरल वॉटर से अच्छी कमाई हो सके।

T-Shirt प्रिंटिंग का बिजनेस शुरु करे (T-Shirt printing Business)

आज के दौर में किसी का नाम लिखवाना हो। या किसी की इमेज किसी का लोग T-shirt पर लगवाना हो तो T-shirt प्रिंटिंग करवाना पड़ता है। ऐसे में आप भी यह बिजनेस शुरु कर सकते है।

आपको T-Shirt प्रिंटिंग के लिए आपको मार्किट को जानना जरूरी है। की क्या अच्छा चलेगा। अगर चलेगा तो आपको मार्किट में आना जरुरी है। क्युकी वहा पर लोग तभी आयेंगे। जहा आपका T-shirt प्रिंटिंग करवाना हो। ऐसे में आप अपनी खुद को साइट बनाकर भी कर सकते है। या सोशल मीडिया पर एड्स करवाकर भी अपना खुद का प्रिंटिंग का बिजनेस शुरु करके कमाई करने में मदद मिलती है।

लेकिन आपको इसके लिए मार्किट में ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते है। इसके लिए आप अपनी खुद की साइट बिल्ड कर सकते है। और इसी के साथ ऐसे कही Palteform मौजूद है। जहा लोगो डिजाइन, T-Shirt की डिजाइन का काम चलता हो। ऐसे में आपके पास यह एक बेहतरीन विकल्प है।

पेपर बैग बनाने का बिजनेस ( Paper Bag business in Hindi)

पेपर बैग का बिजनेस अभी ही शुरु हुआ है। कियुकी सरकार ने प्लास्टिक बैग की बिक्री को लेकर सख्त है। जिसके चलते कही जगह बेन कर दी गई है। ऐसे में आप पेपर बैग का बिज़नेस कर सकतें है।

कियुकी मार्किट में इसकी मांग दिन पे दिन बढ़ रहीं है। ऐसे मे आप भी पेपर बैग बनाने का बिजनेस कर के लाखो रुपए तक कमा सकते है। वह भी अपने घर पर।

आपको बस इसके लिए मशीन, गोंद, कागज की ज़रूरत पड़ेगी। जो आपके बिजनेस को कर सकते है। और इसकी लागत भी आप कम पैसे में शुरू कर सकते है।

निष्कर्ष

बिजनेस ऐसे कही तरह के है। जिनको आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। और कारखाने से भी भारत में ऐसे कही तरह के बिजनेस है। जिनको आप शुरू करके लाखो रुपए तक कमा सकते है। लेकिन आपको इसके लिए शुरू में धैर्य रखने की काफी जरूरत होती है। जो आपको Manufacturing Business Ideas In India बिजनेस को बड़ाने में काफी जरुरी है।

उम्मीद है। की आपको हमारे द्वारा बताए गए सारी बात की जानकारी मिल गई होगी। और आपको किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे जरूर पूछे। हम आपको जरूर बताएंगे। साथ ही। आपको अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमें जरुर कॉमेंट करे। धन्यवाद

 

Leave a Comment