Meesho Seller Kaise Bane | मेशो सेलिंग के साथ अब अपना जीवन बदलें

4.1/5 - (29 votes)

क्या आप भी चाहते है। की हम भी कुछ अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करे। जी हा आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है। जहा आप अपना ऑनलाइन दुकान लगाकर शुरू कर सकते है।
जी हा आज हम बात करने वाले है। की Meesho Seller Kaise Bane जहा आप मीशो के ज़रिए अपनी ऑनलाइन दुकान लगा कर अपनी दुकान का सामान बेच सकते हैं। आप खुद जानते है, की Meesho आज के समय पूरे भारत में कितना पॉपुलर है। जहा पर लाखो लोग कुछ न कुछ सामान ज़रूर खरीदते है। और हजारों लोगो ने अपनी ऑनलाइन दुकान Meesho पर लगाकर लाखो रुपए महीने की कमाई कर रहे है।

आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है। की आप Meesho Supplier Kaise Bane और कैसे हम यहां पर अपनी दुकान लगा सकते है। इसके बारे में आज हम विस्तार से जानने वाले है। कियुकी इसी का चर्चा उन चुनिंदा कंपनियों से की जाती है। जिसके बारे में आपने जरूर सुना है। जी हा आपने सही सुना हम फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी कंपनियों के बारे में बात कर रहे है। इन कंपनियों में जितने लोग आनलाइन खरीदारी करते है। ठीक वैसी ही Meesho में हजारों लोग यहां भी खरीदारी करते है।

Meesho Seller Kaise Bane

Meesho Seller क्या है

Meesho Seller वह लोग होते है। जिनकी खुद की अपनी दुकान होती है। जहा पर वह लोग अपने दुकान से ऑनलाइन समान बेचते है। और लोग Meesho Seller से ऑनलाइन खरीदारी करते है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहा लोग अपना सामान खरीद व बेच सकते है, Meesho Seller अपनी खुद की दुकान को घर बैठे ही चला सकता है।

आसान शब्दो में Meesho Seller उन लोगो को कहते है, जो इस प्लेटफॉर्म पर अपने दुकान के समान को ऑनलाइन तरीके से बेचते है इसके माध्यम से अपनी दुकान चलाते हैं और यह खुद दुकानदार अपने समान का प्रमोशन, बेचना और प्रबंधन खुद करते है, ताकी वह समान अपने ग्राहकों तक पहुंच सके। और अपना बिजनेस बढ़ा सके।

Meesho Seller बनने से आपको यह पर कोई भी तरह का पैसा देने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है। यह बिल्कुल आपसे जो भी कमिशन लेता है वह 1.1 से 1.8% तक लेता है। कियुकी कही प्लेटफॉर्म ऐसे है। जहा पर आपके दुकान का कोई भी समान बेचते है, उन प्लेटफार्म पर तो आपको उसका कमिशन देना पढ़ता है। यह पर आपको सिर्फ कुछ परसेंट ही कमिशन देना पड़ता है। जिससे आपको सीधा फायदा पहुंचता है।

इन्हें भी पढ़े?

Meesho Seller कैसे बने

अब आते है, Meesho Seller किस तरीके से बने। Meesho Seller बनना आपके लिए काफी फायदे मंद हो सकता है कियूकी आप खुद जानते है की यहां पर लाखो लोग अपना सामान खरीदते है, जहा पर आप ऑनलाइन दुकान खोलकर काम शुरू कर सकते है
यह प्लेटफॉर्म आपको एक रुपए बिना इन्वेस्टमेट के शुरू करने का मोका देता है, और आपको मार्केट के बारे में की ग्राहक क्या चाहते है आपको अच्छे से पता है तोह आप अपने हाथ से Meesho Seller बनने का मोका बिलकुल भी न छोड़े। हम आपको इसी के बारे में बताएंगे की Meesho Seller बनने के लिए कैसे शुरूवात करे।

Meesho Seller के लिए अवश्यक दस्तावेज

Meesho Seller के लिए अपने अवश्यक दस्तावेज जिन्हे आपको ध्यान रखना काफी आवश्यक है। जब भी आप अपनी दुकान खोलना चाहते है तब आपको इन दस्तावेज की आवश्यकता जरूर होगी।
यह सभी दस्तावेज को भरना ऑनलाइन तरीका है। आप Supplier.Meesho.Com पर जाकर भर सकते है।

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • GST Number
  • Bank Account Number

आपको यह सारी स्टेप बाय स्टेप करना होगा। आपके मोबाइल नंबर को वेरिफाई करे। आपके मोबाइल नंबर डालते ही आपके पास OTP आयेगी। या कॉल के माध्यम से भी वेरिफाई हो सकता है

जिसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लीक करे। बधाई
अब इसके बाद आप Meesho Seller बनने के लिए तैयार है।

Meesho Seller बनने का तरीका

Meesho Seller आज के समय में काफी आसान हो गया है, बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है।

Meesho App इंस्टॉल करे।

आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर पर जाकर Meesho App Search करना है, आप उसे इंस्टॉल करे आपको यह Google Play Store, और Apple के मोबाइल में भी Apple App Store पर देखने को मिल जायेगी जहा आप आसानी से डाऊनलोड कर सकते है।

अपना अकाउंट बनाए।

जब आप Meesho App इंस्टॉल करेंगे। तब आप Meesho App को खोलेंगे। तब आपको अपनी जानकारी जैसे आपका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर सभी देने होंगे।

बिजनेस के बारे में बताए।

अब आपको यहां अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा, जहां आप अपने बिजनेस का नाम, एड्रेस, और Contact Details भरेंगे।

सामान चुने।

यहां आपकी सभी डिटेल भरने के बाद आपको अपने समान को चुनना होगा। जिसके बारे में आपको नॉलेज है, या आप इस प्रॉडक्ट को बेचना चाहते है, आप उसे ही चुने यहां पर आपको कही तरीके से अलग अलग समान मिल जायेंगे, जैसे Clothing, Jewelry, Home Decor, Beauty Products, Electronic जैसी कही तरीके के समान देखने को मिलेंगे। आप अपनी इच्छा अनुसार जो आपको बेचना वह चुन सकते है।

सामान को प्रोमोट करे।

अब आपने अपना सामान चुन लिया है, जो आपके पास मौजूद है, जिसके बाद आप Meesho के जरिए उन समान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वाटसअप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है। जहा से लोग डायरेक्ट आकार खरीदारी कर सके।

ऑर्डर मैनेज करे।

जब आपके पास ऑर्डर आने लगे। तब आप Meesho App अपने ऑर्डर्स को आसानी से मैनेज कर सकते है आप ऑर्डर की पैकिंग और डिलेवरी के लिए Meesho की भी मदद ले सकते है।

Payments Received करे।

Meesho आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेगा। जो भी समान आपकी दुकान से खरीदा गया है। उसमें वह उसका कमिशन काट लेगा जिसके बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

ध्यान रखें की आपको Meesho के टर्म्स एंड कंडीशन को भी पढ़े और उनका पालन जरूर करे इसके अलावा आप अपने बिजनेस को और अधिक बढ़ाए जिसके लिए आपको Meesho पर ट्रैनिंग भी मिलती है जिसे आप ज़रूर ज्वाइन करे।

मीशों में ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे

Meesho पर आप ऑनलाइन बिजनेस काफी आसान तरीके से शुरू कर सकते है। मेने आपको ऊपर ही बता दिया है। जिसे आप ने पढ़ लिया होगा। आप यह पर अपना खुद का ऑनलाइन तरीके से कैसे दुकान खोल सकते है, कैसे अपने समान को चुने, क्या क्या जरूरी है, Meesho Seller के लिए हमने इसके बारे में आपको विस्तारपूर्वक बताया है।

मीशों सेलर बनने के फायदे

Meesho Seller बनने के आपको कही फायदे हैं, यह आपके ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस को सफल बनाने में मददगार साबित होंगे ये फायदे कुछ इस प्रकार है–
1. Meesho Seller बनने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही करना पड़ता। आप अपना ऑनलाइन बिजनेस अपने स्तर पर कम पैसे लगा कर भी स्टार्ट कर सकते है।

2. Meesho पर आपको कई अलग अलग तरह के समान देखने को मिलते है। जैसे कपड़े, मेकअप प्रॉडक्ट, घड़ी, इलेक्ट्रोनिक समान, जेलरी, जूते चप्पल ऐसे कही तरह के समान आपको यह मिल जाते है, जहा आप अपने हिसाब से बिजनेस शुरू कर सकते है।

3. Meesho का एक बड़ा फायदा यह है, की आपको समान की इन्वेंट्री बनाए रखना जरूरी भी नही है, आप ऑर्डर्स के अनुसार प्रॉडक्ट को परचेज कर सकते है इससे आपका रिस्क कम हो जाता है।

4. Meesho का App चलाना काफी आसान है, जिससे आप आसानी से अपने समान की लिस्ट बना सकते है, और अपने ऑर्डर को रिसीव कर सकते है, और अपना पेमेंट भी ट्रैक कर सकते है।

5. Meesho आपके समान को मार्केटिंग करने का सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है, जहा आप की दुकान की मार्केटिंग आप आसानी से कर सकते है, जैसे एक आपकी दुकान Meesho पर है, और आपने अपने दोस्तो को या लोगो को लिंक वाट्सअप पर शेयर की जहा पर लोग पहुंचे। और आपने समान की खरीदारी करेंगे।

6. Meesho में सिर्फ आपको खुद की ऑनलाइन दुकान नही चलानी होती है, यहां आप दूसरे आपके जैसे लोगो से भी बात कर सकते है, जहा आपकी पहचान बनती है और उनसे आप बिजनेस आइडिया ले सकते है।

7. आप को यह कोई भी अपना पूरा दिन देने की जरूरत नहीं है, आप इसे पार्ट टाइम के लिए भी कर सकते है लेकिन आप अपने समान के साथ यह टाइम थोड़ा देंगे तो आपको जरूर यहां पर अच्छी कमाई हो सकती है।

8. यहां आप खुद देख सकते है, की किस समान की डिमांड अभी जायदा है, उसके हिसाब से आप अपना सामान बेचते है, तब आपको अच्छी कमाई होगी।

9. Meesho पर आप सिर्फ अपना सामान नहीं बेच सकते है, बल्की यहां आपको बिलकुल फ्री ट्रेनिंग भी दी जाती है की आप Meesho Seller बनेंगे तब आपको क्या क्या करना चाहिए यह ट्रेनिंग आपको Meesho पर देखने को मिल जायेगी।

जब आप Meesho Seller बनने के लिए तैयार है, तब आपको यह अपना काम रोज करना होगा। कियुकी जब आप अपना टाइम यहां पर देंगे तब आपको यह से खुद फायदा देखने को मिल जाता है।

मीशों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Meesho पर आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते है, हमने आपको नीचे इसके बारे में बताया है।

  1. आप अपने मोबाइल में या लैपटॉप में Meesho.Seller.com साइट पर जाए।
  2. आपको यहां Welcome To Meesho का नया पेज देखने को मिलेगा।
  3. अपना मोबाइल नंबर डाले और सेंड ऑप्शन पर जाकर क्लिक करे। आपको एक OTP आयेगा। जिसके बाद आप उसे वेरिफाई करे।
  4. आप अपना ईमेल आईडी डाले, और पासवर्ड डाले और फिर अपने जीमेल पर जाकर वेरिफाई करे।
  5. अब आपको अपना GST Number डालना होगा। आपको यहां अपनी खुद की GST के बारे में बताएगा।
  6. आपको Pickup Location पर क्लीक करे आपको यह पर डिटेल्स भरनी पड़ेगी जहा आपको अपनी एड्रेस, GST को चुनकर फिल करते है।
  7. अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल दे।
  8. आपको अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा। जो आप समान लिस्ट करेंगे।
  9. फिर आपको Terms and Conditions पर Click करके, I Agree के बटन को दबाए।
  10. अब आप Meesho सेलर बन चुके है।

Meesho Supplier Panel

Meesho Supplier Panel Meesho पर अपने समान बेचने के लिए होता है अगर आप Supplier है और अपने समान को बेचना चाहते है तब आपको Meesho Supplier का उपयोग करना होगा। यह पर आप अपने प्रॉडक्ट की लिस्ट बना सकते है यह आपको किन किन स्टेप से गुजरना होगा उसी के बारे में आपको बताया गया है।

  1. कैटलॉग अपलोड कर सकते है। जैसे की आपको यह पर फोटो के नीचे उसके बारे में डिटेल भर सकते है।
  2. नोटिस बोर्ड जहा आपको किसी भी तरह की जानकारी आसानी से मिल जायेगी।
  3. Payment Optionsअपनी पेमेंट की जानकारी देख सकते है।
  4. आपके ऑर्डर कितने हुए है, वह देख सकते है।
  5. इन्वेंटरी में आपके द्वारा अपने प्रॉडक्ट की अपडेट को आसानी से चेक कर सकते है।
  6. रिटर्न RTO का ऑप्शन होता है, जिससे आपके समान की रिटर्न स्थिति को देख सकते है।

Leave a Comment