Typing karke paise kamaye: आज के समय की बात करे तो काफी लोग ऐसे होंगे की जिन्हें इन सब के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। कि कैसे हम आज ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है। आज हर कोई internet के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में सोच रहा है और कही लोग आज पैसे कमा रहे है। ‘टाइपिंग करके पैसे‘ कमाने के बारे में सोच रहे है तो हम आपके लिए यह काफी अच्छा आर्टिकल लेकर आए है जिसमे ‘Typing karke paise kaise kamaye‘ जैसे सभी के बारे हम टॉपिक कवर करेंगे
अगर आप एक बेहतर तरीके से लिखने में रूचि रखते है। या आप एक आर्टिकल राइटिंग बनना चाहते है तोह यह जॉब आपके लिये काफी महत्वपूर्ण है और इसके साथ आप इसे आपने घर पर करके ही अच्छे से पैसे कमा सकते है। कियुकी आपको कही site पर ऐसे लोग मिल जाते है जो आपको एक आर्टिकल के पैसे देने को तेयार रहते है।
आज कही लोगो ने इसी तरह के अपने आर्टिकल राइटिंग स्किल के माध्यम से घर बैठ कर पैसे भी कमा रहे है। और आप भी इसी स्किल के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में सोच सकते है।
आज हम इसी तरह कि site के बारे में बताने वाले है। कि आप भी घर बैठे आप आर्टिकल राइटिंग जॉब कर सकते है तो चलिए शुरू करते है। कि कैसे आप टाइपिंग जॉब से Ghar Baithe paise kamaya ja Sakte hai?
Table of Contents
डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
डाटा एंट्री कि बात करे तो हम इससे काफी अच्छी अर्निंग कर सकते है। क्युकी आज के कही लोग घर बैठ कर डाटा एंट्री करते है और काफी अच्छी अर्निंग कर रहे है।
अब आपके मन में एक प्रश्न आता है कि हम इसे कैसे सीखे?
डाटा एंट्री का कोर्स आप आसानी से अपने घर बैठ कर ऑनलाइन कर सकते है उसके लिए आप या तो ऑनलाइन youtube पर course मिल जायेगा। जिसे आप अच्छी तरीके से सिख सकते है इसके साथ आप एक ऑनलाइन ग्रेट लर्निंग website से भी सिख सकते है। जिस में आपको वह एक सर्टिफिकेट भी देगी।
जो कि एक महत्वपूर्ण है। जहा पर आप उस सर्टिफिकेट के माध्यम से बता सकते है कि आप ने डाटा एंट्री सिख रखी है।
अब आपको कुछ website बताने वाला हु जहा पर आपको डाटा एंट्री कि जॉब मिल जाएगी
- fiverr.com
- Freelancer.com
- upwork.com
- Transcribeme
- 2Captcha.Com
- in.indeed.Com
आप इन सभी site पर आसानी से काम कर सकते है जहा पर आपको आपकी प्रोफेसनल प्रोफाइल बनानी पड़ती है जिसके बाद आप site पर काम कर सकते है और बेहतर तरीके से कमाई कर सकते है
जहा पर आपको पर कार्य का 5,10 डोलर मिलते है। और आप इन कार्य को घर बैठ कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े?
Quora से पैसे कमाए
Quora कुओरा से पैसे भी कमाए जा सकते है क्युकी जब आप quora पर प्रश्न पूछते है या फिर आप उसके उत्तर देते है उस पर आप डेली एक्टिव रहते है और आप लोगो के प्रश्नों के उत्तर के साथ-साथ आप प्रश्न पूछते है।
तो Quora खुद आपको उसके पार्टनर शिप में जोड़ लेती है जहा पर आपको मेम्बर बना देती है जिसके बाद आप वह पर प्रश्न उत्तर दे सकते है जिसके बदले में आपको पैसे देती है।
आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन कि मदद से भी कर सकते है और अच्छे से पार्ट टाइम के अनुसार पैसे कमाए ज सकते है जहा पर शिर्फ़ आपको टाइपिंग करना होती है।
Transcription करके भी पैसे कमाए
ट्रांसक्रिप्शन पर आप किसी भी लैंग्वेज को हिंदी में ट्रांसलेशन करना पड़ता है। जो भी आपको लैंग्वेज आती है जिसमे आप अच्छे से ट्रांसक्रिप्शन कर सकते है आप यह कार्य भी कर सकते है।
जिसमे आपको ट्रांसक्रिप्शन करने के पैसे देती है उसी के बारे में आपको बताने वाला हु।
ट्रांसक्रिप्शन जॉब पाने के लिए आप site पर जाकर apply कर सकते है। जहा पर आप टेस्ट देने के बाद आपका वर्क start हो जायेगा आपको अलग-अलग काम अनुसार पैसे मिलते है जिस पर आप काम कर सकते है।
आपको इन site के बारे में बताने वाले है। जहा पर आप apply करके आपकी अर्निंग शुरू कर सकते है।
- fiverr.com
- Rev.com
- Scribie
- Transcribe Me.com
- Go Transcribe.com
- Transcription Wing.com
- Tigerfish.com
ट्रांसक्रिप्शन जॉब पाने के जो हमारे द्वारा बताई गयी site पर जाकर आप apply कर सकते है जहा पर आपको कुछ site में टेस्ट देना पड़ता है और कुछ site में आप डायरेक्ट भी वर्क शुरू कर सकते है।
जहा पर आप हिंदी,English ट्रांसलेशन कर सकते है इसके साथ आप voice टाइपिंग वर्क भी कर सकते है और vedio कि हैडिंग या ट्रांसलेशन जो आप हिंदी,इंग्लिश निचे कि और Subtitle होती है। जहा पर आप आसानी से वर्क शुरू करके आप per/hour 5,10 डॉलर चार्ज कर सकते है।
यह सभी आपके काम के अनुसार आप यह पर टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है। जो एक बेहतरीन विकल्प है।
निष्कर्ष
आपको मैंने टाइपिंग जॉब के बारे में बताया है जो आप आसानी से कर सकते है। आप घर बैठे ही टाइपिंग जॉब कर सकते है टाइपिंग जॉब आप पार्ट टाइम वर्क के लिए भी कर सकते है। जो कि एक बेहतरीन विकल्प है
इसके साथ साथ आप इसे per/hour के हिसाब से चार्ज करके शुरू कर सकते है। आपको यह सारे पैसे डॉलर में अर्निंग करेगी जिसे आप बाद में इंडियन रुपए में कर सकते है।
आपको हमारे द्वारा बताये गए साड़ी जानकारी अच्छी लगी। हो तो आप हमें कमेंट्स जरुर करे ताकि आपके लिए हम ऐसे ही जानकारी ला सके धन्यवाद।