फोटोशोप करके पैसे कमाए-पूरी जानकारी | Photoshop karke paise kamaye

1/5 - (2 votes)

Photoshop se paise kamaye: आज हम बात करने वाले है फोटो शॉप के बारे में की आप इस काम को अपने घर में बैठ कर भी शुरू कर सकते है जैसे की आप जानते होंगे की मार्किट में ऐसे कही लोग है जो की दुसरे व्यक्ति के जरिये आपने खुद के फोटो को फोटो शॉप के ,माध्यम से किसी का पोस्टर या थम्ब नेल बनवाते है जो की लोगो को अपनी और आकर्षित करता है।

ऐसे में आप भी यह काम अपने घर में ही कर सकते है जो की आपको घर बैठ कर ही सिख सकते है इसके साथ साथ आप इसमें अच्छे से फोटोशोप सॉफ्टवेयर के माध्यम से इसमें design,thumbnail design, website Design,3D इमेज भी बना सकते है यह सभी आप अपने घर में बैठ कर पहले अच्छे से सिख सकते है।

Adobe Photoshop क्या है?

Adobe Photoshop एक डिजाईन सोफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम कोई भी इमेज को अच्छी तरीके से प्रदशित कर सकते है इसके साथ हम इसमें 3D मोडल भी तेयार कर सकते है जो की एक बेहतरीन सोफ्टवेयर है।

इसमें हम किसी भी प्रकार का कोई भी इमेज बना सकते है। जैसे की यूट्यूब थम नेल,लोगो डिजाइन, वेब डिजाइन,बैनर इत्यादि बना सकते है।

इसमें आपको अनेक प्रकार फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर, ग्राफिक्स डिजाइन सॉफ्टवेयर,layer, Tools,Filter,Brush,Lasso tool,Masking, Retouching,Healing Brush Tool,Clone stamp tool,Bodges and burn, vector ऐसे कही प्रकार के सॉफ्टवेयर tools मिल जायेंगे। जिससे आप अपने घर बैठे एक बेहतर इमेज बना सकते है।

फोटो शॉप से पैसे कैसे कमाए
                                                                       फोटो शॉप से पैसे कैसे कमाए

Adobe Photoshop se paisa kaise kamaye.

जैसा की हम जानते है । की यह एक फोटोशॉप प्लेटफार्म है। जिसमे हम किसी भी प्रकार का कोई भी फोटोशॉप को tools ke माध्यम से एडिटिंग कर सकते है।

अब आप लोगो के मन में प्रश्न आएगा। की हम सिख जाते है। तोह किस प्रकार से पैसे कमा सकते है। तोह इसका भी कही तरीके है। हम अपने घरों में बैठ कर पैसे कमा सकते है। जानते है। कैसे ?

हमारे पास ऐसे कही प्लेटफार्म है। जो की freelancing plateform ko join करके हम दिन के 20,30 डॉलर तक कमा सकते है। जैसे आपको कही freelancing plateform Google पर मिल जायेंगे। जो की आप उन पर अकाउंट बना कर अपने काम को लोगो को बता कर वह आपको काम देंगे। जिसे करने के बाद आप उनको भेज देते है। जिसके बाद आपको पैसे देते है।

जैसे- Upwork,Fiverr,Freelancer इत्यादि प्लेटफॉर्म है। जहा पर आप अपना account Create कर अपनी skill ke माध्यम से लोगो से काम लेकर आप उन्हे अपना काम देकर पैसे कमा सकते है।

जिससे आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते है। अब आप को उसमे अपना काम निरंतर। करना होगा। जब आपके काम को ज्यादा मिल जाए तब आप अपने काम के रेट को निधारण भी कर सकते है। की आपको कितने रुपए तक रखने है। लेकिन जब आप शुरू काम कर रहे है। तोह आप कम रुपए में रखे। और उनपर ज्यादातर ऑनलाइन रहे। क्युकी क्लाइंट ज्यादातर ऑनलाइन रहने वालो को काम देते है।

जब आपको काम मिलना शुरू हो जाए तो उन्हे अपने काम में आकर्षित करे। जिससे क्लाइंट आपको ही काम दे। और इसके बाद जब वह आपके रेटिंग दे। जिससे और कही क्लाइंट आपके रेटिंग देखकर आते है। जिससे आपके ग्राफ को साइट सर्च में उपर प्रद्शित करेगी। जिसे से आपको काम ज्यादा मिल सकता है।

आप मेरे द्वारा बताए गए। इन बातो का ध्यान रखें। क्युकी आप इसी और भी ज्यादा पैसा कमा सकते है।

ऑफलाइन फोटोशॉप करके पैसे कमाए।

आप इसके अलावा इसे आप ऑफलाइन भी कर सकते है। जिसमे आपको आपके पास ही कही लोग ऐसे भी मिलते होंगे। जिन्हे अपना फोटो एडिटिंग करवाना है। या पोस्टर बनवाना है। इसके अलावा कही तरह के काम है जैसे बैनर, कार्ड,फोटो, विस्टिंग कार्ड ऐसे कही तरह के काम है। जो की आप अपने आस पास ही कर सकते है। और इसी काम से आप महीने के 20 से 30 हजार तक आसानी से कमा सकते है।

फोटोशॉप कैसे सीखें?

अब बात आती है। की हम फोटोशॉप कैसे सिख सकते है। फोटोशॉप आप अगर ऑनलाइन कोई भी फोटोशॉप कोर्स ऑनलाइन खरीदते है। तो आप इसे 2,3 महीने में परफेक्ट सिख सकते है इसके अलावा आपको ऐसे भी कही youtube पर चैनल मिल जाएंगे जिसमे आपको फोटोशॉप सिखाया जाता है ऐसे में आप बिना एक रुपए खर्च किए बगैर ही सिख सकते है।

जो की एक बेहतरीन विकल्प है। जिसमे आपको कही तरह से उसमे आप बैनर डिजाइन,फोटो एडिटिंग,वेब डिजाइन ऐसे कही तरह से घर में बैठ कर ही सिख सकते है।

इन्हें भी पढ़े?

YouTube पर फोटोशॉप सिखाकर पैसे कमा सकते है।

आप जब फोटोशॉप परफेक्ट तरीके से Photoshop सिख जाते है तो आप एक यूट्यूब चैनल बना कर उसमे आप लोगो फोटोशॉप सीखा सकते है। जिसमे आपको YouTube पर अच्छे से लोगो से जुड़ सकते है जिसमे आपको कही तरह के आप अपना खुद का Photoshop course बना कर promote कर सकते हैं जिसमे आप उसमे लोगो को खरीदने का बोल सकते है। जिसमे आप पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन ही आप यूट्यूब पर अपना खुद का फोटोशॉप कोर्स बेच सकते है।

जिसमे आप लोगो की प्रॉब्लम को sole कर सकते हैं।

Photoshop पर फोटो एडिटिंग करके फोटो बेच कर पैसे कमाए।

अब बात आती है। की आप भी अपने घरों में Photoshop पर फोटो edit करके भी उस फोटो को बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है। आज में आपको उन वेबसाइट के बारे में भी बताऊंगा । जिसमे आप फोटो को बेच कर भी पैसे कमा सकते है।

कही कंपनिया ऐसी भी होती है। जिन्हे बिना कॉपीराइट के इमेज चाहिए होती है। कियुकी वह आपने Ad या बैनर, फोटो चाहिए होते है। जिसे वह खरीदती है। ऐसे में आप Photoshop के जरिए भी आप फोटो बनाकर जो में बताने वाला हूं। उन वेबसाइट पर बेच सकते है। और आप पैसे कमा सकते है।

  • Istock
  • Adobe stock
  • Alamy.com
  • Crestock.com
  • Getty images
  • Stutterstock.com
  • Images Bazaar

इन वेबसाइट पर आप फोटो को बना कर बैच सकते है। जिसमे जो लोग खरीदेंगे। आपको उसके पैसे मिल जायेंगे। इन सभी वेबसाइट में एक बात का ध्यान रखें आपको इसमें सबसे पहले अपना खुद का account Create करना होता है जिसके बाद ही आप यह पर फोटो अपलोड कर सकते है जिन वेबसाइट को हमने बताया है।

यह सारी वेबसाइट पर लाखो करोड़ो लोग जुड़े। इसी के साथ आप अंदाजा लगा सकते है। की इन वेबसाइट पर कितने लोगो ने पैसे कमाए है।

इसके अलावा भी इंटरनेट पर कही वेबसाइट है। जो की फोटो के पैसे देती है। जिससे आप पैसे कमा सकते है।

क्या सीखा?

आज हमने उन बातो को जाना है की आप घर में बैठ कर Photoshop se paise kaise kamaye और हमने आज उन सभी बातो को रखा है। की आप किस तरह से पैसे कमा सकते है। इसके आलावा भी हम कही तरह से लोगो तक जानकारी लेकर आते है जिसमे आप पैसे कमा सकते हैं।

इसके आलावा अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप आपके दोस्त तक हमारे आर्टिकल जरूर शेयर करे।

आपको अगर हमारा आर्टिकल आपको जानकारी मिली हो तो आप हमे कॉमेंट जरूर करे। जिससे आप तक हम अच्छी जानकारी लेकर आए। धन्यवाद

Leave a Comment