आलू चिप्स का बिजनेस कैसे करे | Potato Chips Making Business in Hindi

Rate this post

potato Chips Making Business in hindi: आलू की चिप्स किसे खाना पसंद नहीं है। यकीनन सभी को पसंद है आलू की चिप्स यह एक ऐसा खाने के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाता है ऐसे कोई भी दुकान नहीं है जहा पर आलू की चिप्स नहीं मिलती है।

यकीनन आज बहुत बड़े बड़े ब्रांड से लेकर हर एक नमकीन दुकान तक आलू कि चिप्स की डिमांड है ऐसे कही ब्रांड है जिनकी बिक्री आलू कि चिप्स के लिए ज्यादातर मांग होती है और आज के समय में उन्होंने अपने दुकान से लेकर बड़े बड़े लेवल तक पहुच चुकी है।

जिन्हें आप अच्छे से जानते होंगे ठीक इसी तरह चिप्स भी कही तरह की नमकीन बनाई जाती है जिनमे से ओनियन,सोल्टेट,टमेटो कि चिप्स भी बनाई जाती है आपको हम बाताने वाले है। की ”आलू की चिप्स बिजनेस कैसे करे

ठीक उसी प्रकार चिप्स का बिजनेस शुरू करके आप भी पैसे कमा सकते है और आप आपना काम घर बैठ कर या ऐसी चिप्स कि दूकान खोलकर,सेलर बन कर अच्छी कमाई कर सकते है। जिनमे से मुख्यतः चिप्स के विक्र्यता बन कर भी पैसे कमा सकते है उसी तरह आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है की आप किस प्रकार से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।

आलू चिप्स बिजनेस कैसे शुरू करे

आलू चिप्स का बिजनेस यहाँ तक आज के दौर में आलू के चिप्स कि मांग आए दिन बाजार बढती जा रही है। और आज छोटे-छोटे गाँव से लेकर बड़े-बड़े शहरो में हर दुकानों में आलू कि चिप्स मिलेगी जिससे इसकी मांग का आप अनुमान आसानी से लगा सकते है की आज आलू की चिप्स की मांग आए दिन बढ़ रही है।

आप अगर आलू कि चिप्स का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप को कहना चाहता हु। कि आप आपके बिजनेस के लिए पहले से आप अपना माइंड सेट रखे ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो।

जैसे बिजनेस के बारे में आपको पूरी जानकारी पहले से होना, उसकी तेयारी, माइंड सेट रखना, आगे की रणनीती,अपना product किस प्रकार या किस तरीके से बेचे इन सभी बातो का आपको ध्यान होना जरुरी है।

तभी आप अपना बिजनेस अच्छे से शुरू कर सकते है वैसे आलू के चिप्स का बिजनेस आप आसानी से शुरू कर सकते है अगर आपने इसके लिए पहले से ही अपनी रणनीति तय कर चुके है।

हमने जो आपको जानकारी दी है। आप इस तरीके से भी आसानी से शुरू कर सकते है।

आलू चिप्स का बिजनेस कैसे करे
आलू चिप्स का बिजनेस कैसे करे

आलू चिप्स का बिजनेस क्यों करे

आलू के चिप्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इसके लिए हर तरह कि जानकरी होने के साथ-साथ आपको इसकी जानकारी होना भी आवश्यक है।

आज हम हर छोटी दुकान से लेकर बड़ी दुकानों तक आलू कि चिप्स बाजार में उपलब्ध है जो इस बात को दर्शाती है कि आज मार्किट में आलू के चिप्स कि काफी मांग है।

जिसे आप आज ही शुरू कर सकते है और आप समझ सकते है कि आलू का बिजनेस क्यों जरुरी है।

आलू के बिजनेस के साथ-साथ आप इसे मार्किट में लोगो तक दुकानों,थोक में बैच कर आप पैसे कमा सकते है। जो आपके प्र्मनेट ग्राहक बनाकर आप उन्हें आसानी से बेच सकते है।

आलू के चिप्स की मार्केट रिसर्च

आप आलू के चिप्स का बिजनेश शुरू करने जा रहे है तो आपको कहना चाहता हु आप अपने आस-पास के मार्केट रिसर्च होना भी जरुरी है तभी आप आपना बिजनेस शुरू करे।

इसके साथ ही आपके आस-पास मार्किट में रिसर्च करने के बाद आपके मार्केट में मांग ज्यादा हो तो आप इसे शुरू कर सकते है और आप उन्हें अपने ग्राहक बना सकते है साथ ही आप उन्हें शुरू में अपने product की वैल्यू बढानें के लिए आप उन्हें शुरू में कम दाम में ही बेच सकते है।

इसके बाद जब आपकी मार्केट में वैल्यू बढ़ जाए आपकी product कि तब आप अपनी मार्किट कि मांग अनुसार उसकी कीमत को बड़ा सकते है। इसलिए आप पहले आपके प्रोडक्ट कि मांग को पहले अच्छे से जमने दे जिसके बाद आप अपनी मार्किट के मांग अनुसार बड़ा दे।

जिसके बाद आप मार्किट में अच्छे से ग्राहक बना ले और इसे अपने घर या नमकीन शॉप खोलकर बेचे जिसे आप दो तरीके से बेच सकते है। एक आप बड़े-बड़े शॉप में डायरेक्ट कम भाव में थोक द्वारा , एक जो ग्राहक आते है। उन्हें मार्केटभाव से।

आलू की चिप्स बनाने का रो मटेरियल

आप आलू के चिप्स बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको कहना चाहता हु कि आप को उसके बनाने कि विधि उसमे लगने वाला सामान उसके रोमटेरियल के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है। तभी आप उसे अच्छे से मेनुफेकचुरिंग कर सकते है।

इसे अच्छे से स्वादिष्ट से भरपूर बना सकते है। चलिए आइये इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है और जानते है।

  • आलू इसके लिए किसी भी विशेष आलू कि जरुरत नहीं होती है आप कैसा भी आलू यूज़ कर सकते है
  • नमक पाउडर
  • खाद्य तेल
  • मिर्च पाउडर
  • नमकीन बनाने के लिए आप आवश्यकता अनुसार चाट पाउडर

आलू चिप्स बनाने के लिए मशीन

आप आलू कि चिप्स बनाने के लिए मशीनों का सहारा भी ले सकते है अन्यथा आप आलू कि चिप्स बन्नाने के लिए शुरू में आप हाथो से बना सकते है जो कि आप इसे शुरू में कर सकते है। इसके साथ-साथ जब आपकी आलू कि चिप्स कि मांग ज्यादा होने लगे तब आप मशीन लाकर आप अपने कार्य का तेजी दे सकते है।

इसी के लिए आपको में मशीने बताने वाला हु चलिए देखते है। इसमें आपको कही तरह कि मशीन मिलेगी।

जैसे-

  • आलू को छिलने कि मशीन (potato peeling mashine)
  • आलू काटने कि मशीन जिससे आलू कि चिप्स को बनाकर अलग अलग करती है (potato Slicing Mashine)
  • चिप्स तलने कि मशीन (Batch fryer mashine)
  • चिप्स मसाला लगाने कि मशीन (Spice coating machine)
  • आलू कि चिप्स सुखाने कि मशीन (chips air compressed mashine)
  • चिप्स पेक करने कि मशीन (chips paking mashine)

आलू चिप्स बनाने की प्रोसेस

आलू कि चिप्स बनाने कि प्रोसेस के बारे में जानेगे कि कैसे आप आलू कि चिप्स बना सकते है वैसे में बात करू कि आप आलू कि चिप्स कैसे बना सकते है। तो आपको परेशानी होने कि कोई बात नहीं है आप इसे काफी आसान तरीके से आलू कि चिप्स बना सकते है।

आपको जो भी आलू मिले पहले उनकी आलू कि गुणवत्ता चेक करना जरुरी है।

इसके लिए आपको कुछ मूलभूत बातो का ध्यान रखना आवश्यक है कि आप उसमे जो भी मटेरियल मिक्स कर रहे है वह उसमे आवश्यकता अनुसार ही उसमे उपयुक्त हो। आप उसमे मसाला डालते वक़्त ध्यान रखे कि आपको कितना मसाला डालना है जिससे यह लोगो को स्वादिष्ट लगे।

आप इसी काम को शुरू में अपने हाथो से कर सकते है। इसके बाद ही जब आपका कारोबार या ग्राहक ज्यादा हो तो तब आप इसे बड़ा सकते है जिसमे आप मशीनों का सहारा भी ले सकते है। जो कि आपकी स्पीड को बड़ा सकते है और आप फास्ट काम कर सकते है।

आलू चिप्स बनाने कि मशीन में आपको बस उसको ओपरेट करना होता है। जो अआप आपनी आवश्यकता के अनुसार भी रख सकते है जो कि बस आपको मशीन में आलू को धोकर के मशीन में डालने के बाद आप इसे ओपरेट करने के बाद यह सारा काम कर देती है।

आलू को छिलने से लेकर औरउसे काटने तक फिर उसे पानी में डुबोने और उसकी अच्छे से टेमप्रेचर में फ्राई करने के बाद उसमे मशीन ही मसाला लगा देती है। और फिर उसे मशीन के द्वारा पैक कर देती है जो कि सारा प्रोसेस मशीन पर होता है जो कि आप आसानी से कर सकते है।

आलू कि चिप्स में लगने वाली लागत

आलू कि चिप्स में लगने वाली लागत के बारे में बात करे। तो इसमें भी आप यह बिजनेस आप छोटे लेवल में शुरू करना चाहते है तो आप इसे 10 से 20 हजार में ही शुरू कर सकते है।

इसके बाद आपको इस बिजनेस में काम करने के लिए आपको जो पैसे मिलते है उन्ही को आप इन्वेस्ट करे और उसे बढाए और इसके अलावा आपके पास पैसे हो जो आप इन्वेस्ट करना चाहते है कि आप अपने कारोबार को बदने चाहते है और आपके मार्किट में मांग है तब भी आप इसे मशीने लाकर 1 से 1.50 लाख रुपए में अछ्हे से शुरू कर सकते है

और आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है जिमसे आप महीन भर जब आप शुरू करते है तो 10 से 20 हजार रु भी कमा सकते है। इसके आलावा अगर आप बड़े लेवल par कर रहे है और मांग ज्यादा होतो आप सी काम से 50 से 80 हजार रूपी तक भी कमा सकते है।

निष्कर्ष

आलू कि चिप्स के बिजनेस के बारे में हमने बताया कि आप किस प्रकार,किस तरीके से आलू के चिप्स का बिजनेस शुरू कर सकते है और कैसे पैसे कमा सकते है। अगर आप वाक्य में यह बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है आप इसे आसानी से बिना कोई परेशानी के खोल सकते है।

बस आपको हमारी बताई गयी बातो को ध्यान में रखना आवश्यक है जिसे आप शुरू करना चाहते है वैसे आज अगर मार्किट में देखनी है। तो काफी मांग है आलू की चिप्स कि वैसे आपको किसी भी तारघ कि जानकारी के बारे में हमसे पूछना कहते है तो आप हमसे आसानी से पूछ सकते है।

इसके आलावा भी हमसे जुढ़े आर्टिकल के बारे में किसी भी तरह के कोई भी जानकरी चाहिए। तब भी आप हमें कॉमेंट्स करके पूछ सकते है। धन्यवाद।

Leave a Comment