Sitemap Kya Hai In Hindi: Site Map किसी भी Blog या Website के लिए जरूरी क्यों होता है दोस्तों आज हम SiteMap के बारे में जानेंगे की SiteMap किसी Blog या Website के लिए जरूरी है, अगर आप चाहते हैं की आपकी Website को Sarch Engine को भी पता चले, की आपके Blog कौन-कौन सा Artical है, इसके लिए SiteMap की जरूरत होती है।
जिसमें आप एक तरीके का फाईल Create करना होता है, जिसमें Information को Store करता है. की इसमे आपके Blog पर कौन-कौन से Pages,Post,Image है, Complite Structure Wave में होना चाहिए, इसके लिए जो Formate आता है, वह XML Formate आपको Link Address देते हैं, उसी को SiteMap कहते हैं, जिस पर आपके Website पर Map System बन जाता हैं, जैसे कहा पर Home page, About Us,Contact Us,और भी हो, जिससे Sarch Engine बड़ी आसानी से Crawl करती रहती हैं।
जब आप अपनी Website की पोस्ट को Updating करते हैं, तो Sarch Engine तो पता चल जाती है।
अब SiteMap भी दो प्रकार के होते हैं।
- HTML SiteMap
- XML SiteMap
Table of Contents
SiteMap बनाना क्यो जरूरी है ?
Google के Crawles हमारी Website की सारी Information Collect करके हमारी सभी Pages को Google में Index हो जाए।
और हमारी Site की organic ranking increase हो।
जिससे हमारे Website में Traffic Increase होने में Google को समझने में भी आसानी हो।
-
HTML SiteMap-
HTML SiteMap को अपने Readers Vsers के लिए बनाया जाता है, अगर आप इसे आसान शब्दों में समझेंगे तो HTML SiteMap का इस्तेमाल कोई भी Visitor आपकी Site पर आसानी से समझ सकता है।
की HTML SiteMap आपकी साइट पर अलग से Page Create करके उसे बनाकर उसमें सारे Pages या post की Link हो, अगर किसी भी Visitor को आपकी Website पर किसी Section को ढूंढने में आसानी ना हो, तो वह HTML SiteMap पर जाकर उसे जिस Page पर पहुंचना हो, आसानी से पहुंच सकता है।
-
XML SiteMap-
अगर आप WordPress यूज नहीं करते हैं, तो आपको

https:\\www.XML-Sitemaps.com
पर जाकर आपके Homepage की URL add करनी होगी।
आपका XML Ready हो जाएगा, जिससे Google आसानी से Crewling करने मे मदद मिलेगी।
अगर आपके पास WordPress है, तो आपको XML SiteMap Yoast या Rank Math Seo Plugin खुद XML Site Map बना देंगे।
अगर आप अपनी वेबसाइट में XML SiteMap Check करना चाहते हैं. तो आप इस साइट पर जा सकते है। Demo
http:\\demo.com\ Sitemap.XML
http:\\demo.com\ Sitemapindex.XML
XML SiteMap कितने प्रकार के होते हैं।
Post SiteMap
Vedio SiteMap
- Image SiteMap
- Pages SiteMap
- Categary SiteMap
- Google News SiteMap
1. Post SiteMap-
Post Sitemap के Indexing को बेहतर बनाने के लिए Post SiteMap का इस्तेमाल किया जाता है।
Vedio SiteMap
यह XML Vedio को SiteMap में Submit करे, क्योंकि Vedio आपके Site के लिए बहुत अच्छा है। यह Vedio को Google Search में बेहतर Rank करने में मदद करता है।
Image SiteMap
Image SiteMap में आप Indexing को बेहतर तरीके से बनाने के लिए आप अपनी Website पर Images के Path डाल सकते हैं।
2. Pages SiteMap-
इसमें आप XML Pages के जरिए आपके Pages को SiteMap पर Submit करें जिससे Google को Crewling करने में काफी मदद मिलती है।
3. Category SiteMap-
अगर आपके पास अलग-अलग Category हो तो आप अपनी XML SiteMap पर Category डाल सकते हैं।
4. Google SiteMap-
अगर आपके Site पर News Section हो तो, आप भी अपनी Website के URL को SiteMap पर रख सकते हैं,
क्योंकि Google News आपका किसी भी समाचार के बारे में Metadata के साथ Information देगा,
जिसकी मदद से Google News किसी Site पर मौजूद समाचार को जल्दी से Find कर सकता है।
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की हमने आपको Sitemap के बारे में जो जानकारी दी है वह आपको अच्छी तरीके से समझ आई है इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी चहिये तोह हमें कमेंट सेक्शन में जरुर कमेंट करे ताकि हम आप तक सही जानकारी पंहुचा सके धन्यवाद।