आज में आपको Google adsense से पैसे कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाला हु जो आपको जानना चाहिए।
Google Adsense काम कैसे करता है।
Google Adsense में आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना जरुरी है जिससे आप Earn कर सके जिसके बाद आप अपनी website का नाम डालकर google adsense आपको एक कोड देगा जिसे आपकी website के एडिटर में जाकर header में पेस्ट करना पड़ेगा जिसके बाद आप उसे सेव करले और फिर आपको 2 दिन या 2 हफ्ते wait करे
Google Adsense के फायदे जानिए।
Google adsense कि बात करे तो इसमें हम अपनी website पर google adsence का approval मिलने के बाद अपनी website पर ads लगा सकते है। जिससे हम अच्छे से पैसे कमा सकते है। आपके जितने क्लिक आएंगे आप उतने ही अच्छे से पैसे कमा सकते है आप के पैसे कमाने कि कोई सीमा नहीं रहती है। यह आपके उपर निर्भर करता है। आपके कितने visitor है। और कितने क्लिक आ रहे है।
Google Adsense के नुकसान
Google Adsense कि नुकसान कि बात करे। तो इसमें आप 100$ तक होने तक आप पैसे नही निकाल सकते है इसके अलावा आप Google Adsense Policy के खिलाफ काम करने पर आपको बिना किसी चेतावनी के आपका google adsense account सस्पैंड कर दिया जायेगा।
आप इसे और पढ़ने के लिए आप हमारे निचे दिए लिंक पर क्लिक करके और जानकारी ले सकते है।