अगर आप भी चाहते है, की हमारा आर्टिकल भी Google के First page पर Rank हो तो आप भी हमारे इन स्टेप को फॉलो कर सकते है। जाने कैसे ?
SEO फ्रेंड्ली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
SEO फ्रैंडली Blog Post लिखने के लिए आपको अपने SEO कंटेंट में ध्यान देना जरुरी है तभी आप google पर Rank के चांस बढ़ते है साथ ही आप हमारे दिए गए Step को भी फॉलो करे।
Keyword Research करे।
आपको अपने पोस्ट में इस्तेमाल करने वाले कीवर्ड्स के लिए रिसर्च करना चाहिए, जिसे आपके पोस्ट का टॉपिक और कंटेंट क्लियर हो जाए।
Post Title बनाए।
आपके पोस्ट का टाइटल ऐसा होना चाहिए, जो रीडर्स को अट्रैक्ट करें और सर्च इंजन में भी रैंक करें। इसलिए, आपको अपने पोस्ट के टाइटल में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
Meta Description ऐड करे
आपको अपने पोस्ट के लिए एक आकर्षक और कीवर्ड रिच मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना चाहिए, जो यूजर्स को आपके पोस्ट की समरी प्रोवाइड करें और उन्हें आपके पोस्ट को क्लिक करने के लिए मोटिवेटेड करें।
Headings डाले।
अपने पोस्ट में सबहेडिंग का उपयोग करें, जिसे आपके पोस्ट की पठनीयता में सुधार हो सके और सर्च इंजन को आपके पोस्ट का कंटेंट और स्ट्रक्चर क्लियर हो सके।
Content Quality में डाले।
आपको अपने पोस्ट का कंटेंट क्वालिटी के लिए ध्यान रखना चाहिए। आपके पोस्ट में जानकारी, तथ्य और आंकड़े होना चाहिए, जो पाठकों को उपयोगी लगे और जिनसे उन्हें कुछ नया सीखने को मिले।
Internal Linking डाले।
अपने पोस्ट में अपनी दूसरी पोस्ट से Relevant इंटरनल लिंकिंग करें, जैसे यूजर्स आपके वेबसाइट में और टाइम स्पेंड करें और सर्च इंजन को आपके वेबसाइट की स्ट्रक्चर क्लियर हो सके।
Images ऐड करे।
अपने पोस्ट में हाई क्वालिटी इमेज का इस्तेमाल करें, जो पाठक को आकर्षित करें और उन्हें आपके पोस्ट का कंटेंट क्लियर करें। आपको अपने इमेज का ऑल्ट टेक्स्ट भी ऐड करना चाहिए, जिस सर्च इंजन को आपके पोस्ट के इमेज के बारे में पता चले।
Social Sharing करे।
आप अपने पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करें, जिसे आपके पोस्ट की विजिबिलिटी और ट्रैफिक में सुधार हो सके।
सभी टिप्स में फॉलो करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली बना सकते हैं। इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल पर जाकर फॉलो कर सकते है।