वाट्सअप के बारे में आप सभी जानते है, लेकिन आज हम बात करेंगे वाट्सअप बिजनेस Application के बारे में जैसा की आपको पता है। यह आपके बिजनेस को नई दिशा में बढ़ाने के लिए ही बनाया गया है। और आज भारत में कही लाख भारतीय आज के समय में वाटसअप बिजनेस का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में आप भी Whatsapp Business Account Kaise Banaye का इस्तेमाल करके अपनी बिजनेस को सेटअप कर सकते है। और यह खास तौर पर बिजनेस करने वाले लोगो के लिए ही स्पेशल बनाया गया है। जहा इसे बिजनेस मेन अपने बिजनेस को व्हाट्सएप बिजनेस के जरिए बढ़ा सकता है।
हालाकी आपको इसमें काफी कुछ सामान्य व्हाट्सअप की तुलना में सब कुछ सेम दिखता है। लेकिन आपको इसमें कुछ फिचर अलग देखने को मिलते है। अब हम इसी के बारे में आपको पूरा डिटेल इनफॉर्मेशन देने वाले है। की यह किस तरह से हमारे मोबाइल के सामान्य व्हाट्सअप से कैसे अलग है। और किस तरीके से हम इसका उपयोग कर सकते है।
इस व्हाट्सअप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं की खास बात यह है। की आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है। और अपना कैसा भी बिजनेस हो चाहे वह छोटा हो या कितना भी बड़ा हो आसानी से आप मैनेज कर सकते है। बस आपको हमारे बताए गए सारी बातो को ध्यान रखे।

Table of Contents
WhatsApp Business क्या है।
Whatsapp Business एक एप्लीकेशन है। जो की अपने बिजनेस को बढ़ाने में सहायता करती है। यह एक सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है। जो अपना कोई भी किसी भी तरह का छोटा या बड़ा बिजनेस को आसानी से लिस्ट करके सेल बढ़ा सकते है।
यह व्हाट्सअप का एक बिजनेस प्लैटफॉर्म है। जहा हमको व्हाट्सअप के द्वारा ही व्हाट्सअप बिजनेस एप मिला है। कियुकी इसमें आपको Auto Message का ऑप्शन भी दिखने को मिलता है। जिससे कोई भी कस्टमर आपके साथ अच्छे से जुड़ सके। और भी कही फिचर है, जिसके बारे में हम आपको डिटेल में बताने वाले है।
इन्हें भी पढ़े?
Whatsapp Business Account Kaise Banaye | व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं
WhatsApp Business Account में आपको ऐसे कही सारे फिचर देखने को मिलते है, जहा आप लोगो के साथ जुड़कर आसानी से अपना अच्छा मार्केट बनाने में हेल्प करता है। यह खास तौर पर बड़े और मध्यम वर्ग के छोटे कारोबारियों के लिए ही डिजाइन किया गया है। जहा आप अपने समान की अलग से फोटो, टाइटल, Description में उसके बारे में जानकारी दे सकते है।
जो लोग आपके नंबर पर आएगा तब उसे आपके बारे में आपके प्रॉडक्ट जो भी समान हो उसके बारे में उसे जानाकारी मिलेगी और वह आपके समान को खरीदेगा।
यहां हम नीचे आपको व्हाट्सअप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं उसके बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले है।
Step 1. WhatsApp Business App को Install करे।
आप अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सअप बिजनेस एप को इंस्टॉल करे। इंस्टॉल करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से Search पर जाकर Whatsapp Business App Search करके डाउनलोड कर सकते है।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर डाले।
अब आप ने एप को डाउनलोड कर लिया है। तब आप एप में क्लीक करके उसके अंदर आपको किस देश के रहने वाले है, आप इसके लिए भारत का कोड +91 का ही इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद अपने मोबाइल फोन नंबर को डाले जिसके बाद कुछ परमिशन मिलेगी आपको उसको एक्सपेट करना है। फिर आपके पास एक OTP आएगा। यह पुरा प्रोसेस आपका सामान्य व्हाट्सअप जैसे ही सब कुछ करना होगा। जैसा कि आप उस व्हाट्सअप पर अपने मोबाइल नंबर डालकर करते है।
आप इसके लिए अपना खुद का बिजनेस व्हाट्सअप नंबर बना ले। ताकी जो भी लोग आपके नंबर से जुड़े है, उन्हें जानकारी मिल सके।
Step 3 . बिजनेस प्रोफाइल बनाए।
आप अपने WhatsApp Business Account बनाने के बाद आपको एक आकर्षक बिजनेस प्रोफाइल बनाए ताके आपके जो भी ग्राहक हो, या न हो। जब भी आपकी प्रोफाइल देखें वह उनको अच्छी लगे। इसके लिए आप एक अच्छा जो भी आपके बिजनेस रिलेटेड हो उसके लिए अच्छी प्रोफाइल सेट करे। जहा आपके वेबसाइट, चैनल का लिंक हो, ताकी लोग विजिट करे।
हम आपको कुछ टिप्स देना चाहते है। जिससे आप अपने बिजनेस प्रोफाइल को आकर्षक बना सकते हैं।
- बिजनेस नाम अच्छा होना चाहिए।
- प्रोफाइल लोगो, फोटो अच्छे होने चाहिए।
- कैटेगरी और अलग अलग तरह के जो भी प्रॉडक्ट, समान आप बेच रहे है। उसकी लिस्ट अच्छी होनी चाहिए।
- Description अच्छा होना जरूरी है। जब भी आप अपने बिजनेस के बारे में बताए। तो इसका मेन पार्ट डिस्क्रिप्शन होता है। जहा से लोग पढ़कर उसे खरीदते है।
- Business Address के बारें में जानकारी होनी चाहिए। ताकी लोग आपकी दुकान तक भी पहुंच सके। और यह खास तौर पर होना चाहिए। कियुकी लोग जब आपके सामान को खरीदते है। अपने मोबाइल फोन से तब वह एड्रेस देखते है, इसलिए अपना खुद का एड्रेस डाले।
Step 4. WhatsApp Business App Quick Reply
अब आप अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सअप बिजनेस में एक बेहतरीन Tools भी देखने को मिलता है। जिसका मेन उद्देश्य ही लोगो को तुरन्त जवाब देना है। जहा लोग आपके व्हाट्सअप बिजनेस के इस टूल्स से आप लोगो को जोड़ सकते है।
इसके लिए आप अकसर पूछे जाने वाले सवाल को एक लिस्ट बना सकते है, जिसके बाद आप उसको इस टूल्स की मदद से सेट अप कर ले। ताकी ग्राहक आपके जवाब से प्रभावित हो सके।
Step 5. व्हाट्सअप बिजनेस कैटालॉग करे।
Whatsapp Business में कैटालॉग आपके बिजनेस के सामान को व्यवसायिक तौर पर बताने का एक बेहतरीन तरीका है। इसमें आप अपने समान की लिस्ट और फोटो उसके बारे में जानकारी दे सकते है।
इस तरीके से आप Whatsapp Business Account बना सकते है। अपने बिजनेस के तरीके को डिजिटल ले जा सकते है। व्हाट्सअप बिजनेस अकाउंट आपके बिजनेस को लोगो तक जुड़ने में मदद करता है।
Whatsapp Business Account के फायदे
आपको में यहां व्हाट्सअप बिजनेस अकाउंट के फायदे बताने वाला हु। की आपको यह बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोगो को आपका बिजनेस कितना आकर्षक दिखता है। यह सबसे महत्वपूर्ण है। जो की आपको जानना चाहिए।
- आपका इसका उपयोग आपके मोबाइल फोन में जो सामान्य व्हाट्सअप है। उसके जैसे ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है।
- यदि आपके पास आपका सामान्य वॉट्सएप है, तब आप उसको भी इस्तेमाल कर सकते है। और इसे भी लेकिन अलग – अलग मोबाइल नंबर होना जरूरी है। यदि आप इसका ही इस्तेमाल करना चाहते है, तब आपको उसका बैकअप लेकर उसको डिलीट करना होगा। फिर आप Whatsapp Business App का इस्तमाल कर सकते हैं।
- WhatsApp Business App में आपको Quick Reply का ऑप्शन भी मिलता है। जो की आपके ग्राहकों को जोड़ने के लिए काफी फायदेमंद होता है।
- आप अपने बिजनेस में को भी समान बेचने के लिए रखते है। वह उसमे आप लिस्ट बनाकर दिखा सकते है।
- आपके समान कितने तरह तरह के है। यह भी आप फिल्टर लगा कर बता सकते है।
- आपकी बिजनेस प्रोफाइल को काफी आकर्षक बना सकते है। जिससे ग्राहक आप तक पहुंच सके।
आप इन सभी का उपयोग काफी आसानी से कर सकते है। और अपने ग्राहकों को आसानी से साध सकते है। जिससे ग्राहक आप से जुड़ सके।
Whatsapp Business App का उपयोग क्यों करे
आपको इसके लिए में कुछ उपयोग के बारे में बताता हु।
- सीधा कमोनिकेशन कर सकते। जहा आप अपने ग्राहकों से सीदे तौर पर बात चीत कर सकते है। और उनके पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते है।
- Business Profile बना सकते है। जहा आप अपनी वेबसाइट या चैनल का लिंक डाल सकते है। जिससे लोग आपकी साइट पर जाएं। और ग्राहकों को और ज्यादा जानकारी मिलेगी।
- ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स मिलेगा। आप ग्राहकों के द्वारा किए गए मैसेज को तुरंत जवाब के लिए Quick Reply का टूल्स का इस्तेमाल करके अक्सर पूछे जाने वाले सवाल की लिस्ट बना सकते है। जहा उन्हें तुरंत जवाब मिल जायेगा ।
- ग्राहकों के साथ जुड़े रहने और उनके लिए आपने समान को दिखाने के लिए काफी उपयोगी है।
- आप अपनी चैट के जरिए अपने कॉन्टेक्ट को ठीक तरीके से मैनेज करने के लिए लेबल टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है। आप उन्हे अलग अलग तरीके से मैनेज करने में काफी मददगार साबित होता है।जिससे बातचीत करना काफी आसान हो जाता है।
FAQ:
क्या मैं अपने पर्सनल व्हाट्सएप नंबर का उपयोग व्हाट्सएप बिजनेस के लिए कर सकता हूं?
हां, आप कर सकते हैं, लेकिन स्पष्ट अंतर बनाए रखने के लिए एक बिजनेस नंबर का उपयोग कर सकते है
क्या व्हाट्सएप बिजनेस का उपयोग मुफ़्त है?
WhatsApp Business डाउनलोड करने के लिए मुफ़्त है, लेकिन कुछ सुविधाओं के लिए थोड़े से शुल्क की आवश्यकता हो सकती है।
क्या आवश्यकता पड़ने पर मैं पर्सनल खाते पर वापस स्विच कर सकता हूँ?
हां, आप ऐप की सेटिंग में पर्सनल खातों के बीच स्विच कर सकते हैं।
क्या मैं व्हाट्सएप बिजनेस पर संदेश शेड्यूल कर सकता हूं?
अभी के समय में, व्हाट्सएप बिजनेस संदेश शेड्यूलिंग का समर्थन नहीं करता है।
क्या व्हाट्सएप बिजनेस दुनिया भर में उपलब्ध है?
हां, व्हाट्सएप बिजनेस विश्व स्तर पर उपलब्ध है।
क्या मैं किसी गैर-लाभकारी संगठन के लिए WhatsApp Business का उपयोग कर सकता हूं?
हां, व्हाट्सएप WhatsApp Business, गैर-लाभकारी संस्थाओं और विभिन्न संगठनों के लिए उपयुक्त है।