Zomato आज के समय में एक बहुत बड़ा Business बन चूका है। जो हर कोई इसमें अपनी रूचि दिखा रहा है और आज भारत भी डिजिटल india कि तरफ अग्रसर है। जो एक बहुत ही बड़ा कदम है आज के डिजिटल युग में हर कोई यही चाहता है।
कि कोई भी सामान हमारे पास बिना कही जाये हमारे पास आ जाए इसी तरह के कही business है जैसे Online Marketing जैसे कही चीजो कि तरफ लोग जा रहे है।
जो Home Delivery का काम करते है ठीक उसी तरह Zomato का business है जो फ़ूड डिलीवरी startup बन चूका है। जिसमे लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इसमें एक स्कीम भी दी गयी है जिसमे आप अगर Home डिलीवरी करवायंगे आपको इतना फायदा मिलेगा आपका खाना आप तक इतने समय में पहुच जायेगा।
चलिए जानते है कि Zomato kya hai और Zomato paise kaise kamata hai.
Table of Contents
Zomato क्या है (What is Zomato)
आपको में बताने वाला हु कि ”Zomato kya hai”. Zomato एक फूड डिलीवरी Plateform है। जो Zomato एक रेस्तरां खोज इंजन और मोबाइल ऐप है। जिसमें 1,200 से अधिक शहरों में 550,000 से अधिक रेस्तरां हैं। यह समृद्ध सामग्री खपत, खोज और आरक्षण प्रदान करता है।
Zomato को 2013 में लॉन्च किया गया था और इसके पास 750 से अधिक कर्मचारियों की एक टीम है। Zomato गुड़गांव से बाहर स्थित है और वर्तमान में 12 से अधिक देशों में इसका संचालन है। Zomato में एक फीचर भी है जिससे यूजर्स अपने बजट के हिसाब से रेस्टोरेंट ढूंढ सकते हैं।
Zomato की स्थापना 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने नई दिल्ली, भारत में की थी। कंपनी अब दक्षिण अमेरिका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में फैले 30 से अधिक देशों में उपलब्ध है। एप्लिकेशन 10 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है।
Zomato से पैसे कैसे कमाए?
रेस्टोरेंट सर्च और डिस्कवरी ऐप Zomato भारत के सबसे हॉट स्टार्टअप्स में से एक है। कंपनी ने निवेशकों से कुल 216 मिलियन डॉलर की फंडिंग है। इसके पास एक चौंका देने वाला निवेशक आधार भी है जिसमें इन्फो एज, सिकोइया कैपिटल और वी कैपिटल जैसे नाम शामिल हैं।
फोर्ब्स के अनुसार, Zomato की कीमत उसके पिछले फंडिंग राउंड में $1 बिलियन थी, और वर्तमान में Snapdeal के बाद भारत में दूसरा सबसे मूल्यवान स्टार्टअप है। कंपनी की 22 देशों में उपस्थिति है, और उसके पास 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं का आधार होने का दावा है।
Zomato ग्राहकों के लिए Leading Restaurant Search वेबसाइट है। इसका उपयोग लाखों ग्राहक अपने आस-पास के रेस्तरां खोजने के लिए करते हैं। लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं “Zomato से पैसे कैसे कमाए?” एक उपयोगकर्ता के रूप में आपको Zomato में बहुत से लाभ मिलेंगे तो क्यों न इससे पैसे कमाए जाएं?
इसका उत्तर बहुत सरल है और यह बहुत आसान है। अगर आप एक फ़ूड ब्लॉगर हैं तो एक यूजर के तौर पर आप इससे पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको Blogspot पर एक Blog बनाना होगा और फिर आपको Zomato में Account बनाना होगा। उसके बाद, आपको Zomato पार्टनर प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा।
और आपको अपना पार्टनर कोड प्राप्त करना होगा। एक बार जब आप अपना पार्टनर कोड प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको अपने फूड ब्लॉग पर अपने पार्टनर कोड का उल्लेख करना होगा और फिर आपको अपने ब्लॉग को जोमैटो पर जोड़ना होगा।
इसके अलावा आपके पास एक रेस्टोरेंट है या दुकान है और आप ऑनलाइन फूड बेचना चाहते है। तो आपको एक Zomato Business aap डाउनलोड करने कि आवश्यकता करने कि जरुरत पड़ेगी जिसके बाद आप आप अपनी दुकान या रेस्टोरेंट को zomato Business app पर लिस्ट करे।
इसके अलावा भी आप अगर Zomato में काम करके भी पैसा कमा सकते है तो आप Delivary Boy बन सकते है जिसमे आप Part time या full Time जॉब भी कर सकते है ।
Zomato में रेस्टोरेंट कैसे जोड़ें?
यह पहले से ही बहुत से लोगों को पता है कि Zomato दुनिया की सबसे बड़ी फ़ूड ऑर्डर और डिलीवरी वेबसाइट है। Zomato दुनिया की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट डायरेक्टरी भी होगी।
Zomato के दुनिया भर में 800000 से अधिक रेस्तरां हैं। Zomato Gold में अपग्रेड करें और आपको 1.3 मिलियन से अधिक रेस्तरां तक पहुंच प्राप्त होगी। Zomato के 4 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं और यह 24 देशों में उपलब्ध है।
Zomato में रेस्टोरेंट जोड़ने कि प्रक्रिया-
सबसे पहले आपको आपकी दुकान,रेस्टोरेंट,या ढाबा हो तो आपको सबसे पहले FSSAI (Food Safety and Standards authority of india) का Certified लेना पड़ेगा।
- आपके पास आपके व्यापार का GST नंबर होना चाहिए।
- आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए।
अगर आपके पास यह दस्तावेज़ होने चाहिए है। तो आप Zomato App में अपना व्यापार लिस्ट कर सकते है।
Zomato के साथ बिजनेस किस तरीके से करे?
अब आप ”Zomato ke sath business kaise kare” सबसे पहले आपको अपने Restaurant, Hotel, Dhaba या दुकान को Add करने के लिए-
- सबसे पहले आपको अपने रेस्टोरेंट को Zomato business app पर रजिस्टर करना होगा ताकि लोग आपके खाने के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
- अब आप Zomato पर रजिस्टर करेंगे तो आपको Zomato कि तरफ से कुछ सुजाव भेजे जायेंगे जिसको आपको ध्यान में रखकर feel करना होगा जिसके बाद आपका मेन्यु तेयार हो जायेगा।
- जब आपका मे मेन्यु तेयार करे तो आप उसमे हेर एक छोटी से छोटी बातो का ध्यान रखे ताकि लोग आपके खाने कि तरफ आर्कषित हो सके जिसके बाद आप जिस तरीके से आप अपना मेन्यु तेयार करेंगे उसी तरह लोगो को भी पसंद आना शुरू हो जायेंगे।
- आप अपने मेन्यु के अनुसार जिस तरह मेन्यु तेयार होगा उसी तरह आपको आर्डर मिलने शुरू हो जायेंगे।
- जिससे लोग आपके बिजनेस कि तरफ और आपके बिजनेस तेजी से बढना शुरू हो जायेगा इसके बाद आप इसमें खुच डिस्काउंट ऑफर भी आप अपने अनुसार रख सकते है जिससे लोग और आपकी बिजनेस कि तरफ आर्कषित हो सके।
इसके अलावा अगर आपका बिजनेस Google Map पर आपका रेस्टोरेंट Address page में add करदे जिसके बाद Add रेस्टोरेंट बटन par क्लिक कर दे। जिससे Zomato के पास आपके रेस्टोरेंट कि जानकारी चली जाएगी।
Zomato में डिलीवरी बॉय कैसे बने?
”Zomato Me Delivery Boy kaise bane” में डिलेवरी बॉय बनकर भी आप पैसा कमा सकते है अगर जिनके पास कोई रेस्टोरेंट नही है तो आप आसानी से डिलेवरी बॉय भी बन सकते है और हजारो लोग इससे भी काफी पैसा कमा रहे है इसके लिए भी आपको निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक है।
- Zomato Delivery Boy बनने के लिए आपको सबसे पहले खुद को एक डिलीवरी सर्विस देने वाले शक्श के रूप में रजिस्टर करना होगा।
- जब आप इसमें रजिस्टर हो जायेंगे तो आपको दिए गये सारे Instruction को फॉलो करना पड़ेगा।
- और फिर आपको लोगों केOrder का Notification मिलना शुरू हो जायेगा और आप Registered Restaurants में जाकर डिलीवरी लेकर कस्टमर के घर पर डिलीवरी देकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा Zomato का डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास खुद की एक मोटर साइकिल जरुरी है।
जोमैटो डिलीवरी बॉय की योग्यता
Zomato Delivery Boy बनने के लिए आपको सबसे पहले आपका 12th पास होना जरुरी है तब ही आप इससे जुड़ सकते है।
Zomato डिलेवरी बॉय जॉब ज्वाइन कैसे करे?
Delivery Boy को Zomato ज्वाइन करने के लिए भी आपको निम्न बातो का ध्यान रखना आवश्यक है।
- सबसे पहले आपको Zomato के जो भी है आपको अपने नजदीकी ऑफिस में जाना होगा है।
- फिर आपको वहा से दिए गए फॉर्म को भरना होगा।
- Zomato में आपको Delivery Boy बनने के लिए ट्रेंनिंग दी जाएगी और आपको हर एक जानकारी दी जाएगी।
Delivery Boy की Zomato से कमाई कितनी है
Delivery Boy जो भी होते है उनकी महीने कि कमाई तक़रीबन 8 से 10 हजार तक या इससे ज्यादा हो सकती है। क्युकी अगर कोई पार्ट टाइम जॉब करता है और कही लोग full टाइम जॉब करते है।
तोह उसकी हिसाब से पैसा मिलता है। और रही बात आप जितना काम करोंगे उतना ही अधिक पैसा मिलेगा और फिर त्योहारों पर डबल पैसा भी मिलता है। क्युकी ज्यादातर लोग घर पर खाना बनाने के बजाये वह रेस्टोरेंट से खाना आर्डर करवाते है। जो एक बहुत अच्छा Commission मिलता है जिससे आप अधिक पैसा कम सकते है।
Zomato आपको कोई पैसा नहीं देती है बल्कि आप जितने आर्डर डिलीवर करते है उतने अधिक पैसा कमा सकते है।
घर बैठे Zomato का Business करे
Zomato एक रेस्टोरेंट गाइड और सर्च इंजन वेबसाइट है। यह रेस्तरां मालिकों को अपने व्यवसाय को ऑनलाइन बढ़ावा देने में मदद करता है और उपयोगकर्ताओं को रेस्तरां खोजने और खोजने की अनुमति देता है। टेबल ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, और यहां तक कि भोजन, स्थान और कीमत के आधार पर रेस्तरां भी ढूंढ सकते हैं।
क्या Zomato का बिजनेस घर बैठे कर सकते है
जी हा दोस्तों Zomato का बिजनेस घर बेठे कर सकते है अगर आपके पास पैसा हो तो आप किसी के दुकान या रेस्टोरेंट से आप उनकी पार्टनर शिप भी ले सकते है।
जो आपकी इनकम का सोर्स होगा Zomato का बिजनेस आप घर बेठे आप के जरिये आप फूड डिलीवरी के आर्डर लेकर आप उस आर्डर को रेस्टोरेंट पर आपसे Contact करेगा जिसके बाद आप आसानी से डिलीवर boy के साथ भेज सकते है।
हेल्लो सर जोमेटो से ऑनलाइन पैसे कमाना बाकि ऑनलाइन पैसे कमाना जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी लॉकडाउन के बाद काफी लोग पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन दुनिया की तरफ आकर्षित हुए हैं और काफी लोग इसमें सफल भी हुए हैं और आप ऐसे ही जानकारी देंगे तो इसमें और भी लोगो का फायदा होगा